Category Archives: राज्य

दिव्यांगो को पहली बार मिले लेपटॉप

विदिशा जिले में जनसुनवाई में ग्राम लश्करपुर के रामू अहिरवार और ग्राम सिरनोटा के दशरथ सिंह अहिरवार ने कलेक्टर को आवेदन देकर लेपटॉप दिलाए जाने का आग्रह किया था। कलेक्टर ने तत्परता से कार्यवाही कर मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना में दोनों हितग्राहियों को लेपटॉप दिये।

टीकमगढ़ में 26-27 दिसम्बर को भूषण स्मृति समारोह

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा भूषण स्मृति स्मृति समारोह 26-27 दिसम्बर को टीकमगढ़ में आयोजित होगा। समारोह में पहले दिन छात्र-छात्राओं की कविता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन पहले सत्र में शाम 5 बजे ‘राष्ट्रीय चेतना के कवि’ विषय पर प्रो.राधा वल्लभ शर्मा( भोपाल) एवं प्रो. अवनिजेश अवस्थी (दिल्ली) के वक्तव्य होंगे।

जनवरी से होंगे जिला स्तरीय महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिला स्व-सहायता समूहों के जिला स्तरीय शिविर लगाये जायें। बच्चों के पोषण के लिये सहरिया जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं के बैंक खाते में हर माह एक हजार रूपये की राशि जमा करवाने का कार्य 25 दिसम्बर से प्रारंभ किया जाये।

परिवारों को कुपोषण से मुक्ति के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए

सीएम शिवराज कैबिनेट की आज हुई बैठक में निर्णय लिया 2018 तक tcs कंपनी की सेवाएं जारी रहेगी। पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने फैसलों की जानकारी दी 8 लाख 72 हज़ार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का टारगेट है। Tcs कंपनी मामले मे फैसला लिया -जितना काम उतना पैसा

थूकने पर 500 रुपये का कटेगा चालान

इंदौर नगर पालिक निगम ने 25 दिसंबर से रोड पर थूकना बैन कर दिया है। नगर निगम इंदौर ने बड़ा फैसला लिया है। पान मसाला , गुटका, पान आदि थूकने पर 500 रुपये का चालान कटेगा।  थूकने वालों के नाम का रेडियो पर प्रसारण होगा।

बकरा-बकरियों का भौतिक सत्यापन करने 3 हज़ार रुपए की रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा बुरहानपुर ज़िले की खकनार तहसील मैं पदस्थ पशु चिकित्सक सतीश शाक्य को  रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

पूर्व A D M अवधेश शर्मा महाकाल मंदिर प्रशासक

महाकाल मंदिर प्रशासक प्रदीप सोनी को हटाकर नए प्रशासक के रूप में स्मार्ट सिटी के सीईओ और पूर्व A D M अवधेश शर्मा को प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी गई।

गुजरात-हिमाचल मे विकास की जीत, जातिवाद की हार: नरोत्तम

जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान गुजरात, हिमाचल मे विकास की जीत हुई, जातिवाद की हार हुई है। गुजरात मे तो मोदी और शाह 2 चेहरे थे, मध्य्प्रदेश में शिवराज सिंह समेत 3 चेहरे होंगे। एमपी में तिगनी जीत होगी। नरोत्तम मिश्रा ने अबकी बार 200 पार का दावा किया।

अय्यर के बयान के कारण गुजरात में हारी कांग्रेस

गुजरात में कांग्रेस की हार पर बाबूलाल गौर ने कहा मणिशंकर अय्यर के बयान के कारण गुजरात में कांग्रेस हारी। गुजरात की जीत को बताया बहुत बड़ी बात है छठी बार सरकार बनाना।

बालरंग में नन्हे बच्चों ने वीआईपी को परोसी चाय, बिस्किट और मिठाई

बालरंग में वीआईपी की आवभगत में नन्हे बच्चों को लगाया गया। मंत्री समेत तमाम अफसरों के लिये बच्चों से वेटर की तरह काम कराया।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today