Category Archives: राज्य

साढ़े सात लाख युवाओं को मिलेगा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर वर्ष साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही उन्हें स्वरोजगार के लिये वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी। इससे वे रोजगार पाने और स्वरोजगार स्थापित करने के काबिल बन सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ युवा सशक्तिकरण मिशन की समीक्षा कर रहे थे।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 29,88,147 गैस कनेक्शन वितरित

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 29 लाख 88 हजार 147 गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं और 36 लाख 95 हजार 960 परिवारों के केव्हायसी जमा करवाये जा चुके हैं। इनमें से 31 लाख 52 हजार 363 आवेदनों की स्वीकृति हो चुकी है और 30 लाख 13 हजार 692 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं। जारी किये गये कनेक्शनों को लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

बाघों की हुई मौत के मामले में 2 डिप्टी रेंजर एवं 2 बीटगार्ड निलम्बित

शहडोल में बाघों की मौत के मामले में वन विभाग कार्यवाही हुई। 2 डिप्टी रेंजर एवं 2 बीटगार्ड को निलम्बित किया।

माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही

माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तवा नदी की बांद्राभान रेत खदान नंबर 4 पर 1 जेसीबी मशीन सहित 14 डंपर जप्त हुई।

एनजीटी के नए चेयरमैन की नियुक्तिNGT

एनजीटी के नए चेयरमैन की नियुक्ति हो गई। केंद्र सरकार नेजस्टिस यूडी साल्वी को नियुक्त किया।

कांग्रेस नेता राजपूत के बिगड़े बोल, विधायक को बताया दारुवाली

कांग्रेस नेता गोविंद राजपूत के बिगड़े बोल। सुरखी महिला विधायक पारूल साहू को दारुवाली बताया। 

दो मामलों में अटेर विधायक हेमंत कटारे का नाम बढ़ाया

भिण्ड एसडीओपी अटेर इंद्रवीर सिंह भदोरिया ने दो अलग-अलग मामलों में अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का नाम बढ़ाया। भिंड स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया।

गैंगरेप मामले में 23 को आ सकता है फैसला

यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप के मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो चुकी है।

ग्राम कालाकुंड की परम्परागत मिठाई “कलाकंद बनी ब्रांड

इंदौर के पास पहाड़ियों से घिरे कालाकुंड गांव की महिलाओं ने मजबूरी में शुरु किये गये रोजगार को अपनी मेहनत से शहरों तक पहुंचाकर ब्रांड बना दिया। आज इंदौर के पास का यह गांव अपनी खूबसूरती से ज्यादा वहाँ के कलाकंद की वजह से प्रसिद्ध हो चुका है। यहां कलाकंद बनाने से लेकर बेचने तक की सारी कमान महिलाओं के हाथ में है।

भावांतर राशि मिलते ही खेती छोड़ने का इरादा बदला

पन्ना जिले के ग्राम मुराछ के किसान सूरज सिंह के पास 9 हेक्टेयर सिंचित रकबा है। इस रकबे में वे खरीफ सीजन में मूंग और उड़द की खेती करते हैं। फसलों में पीला रोग एवं विभिन्न तरह की कीट-व्याधि के कारण इन्हें कृषि उत्पादन कम ही मिलता रहा है। खेती में अक्सर घाटा होने से उनका मन खेती से खिन्न होने लगा था।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today