Category Archives: राज्य

डॉ प्रभु और प्रसिद्ध सर्जन डॉ झुनझुनवाला इंदौर में

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘ आयोकॉन 2017’ शुरू हुई। पहले दिन 14 तकनीकी कार्यशालाएं हुईं, जिनमें डेड बॉडी के माध्यम से ऑपरेशन का वास्तविक प्रशिक्षण दिया गया. वीडियो और मॉडल्स के माध्यम से भी शिक्षण-प्रशिक्षण किया गया। हड्डी रोगों के उपचार की आधुनिकतम चिकित्सा पद्धति पर गहन मंथन शुरू हुआ. इसके लिए इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ राम प्रभु और प्रसिद्ध सर्जन डॉ एच. आर. झुनझुनवाला इंदौर आ गए हैं और सम्मेलन में शामिल हैं।

अपहरित हेडमास्टर के परिजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती

विगत दिवस नयागांव थाना क्षेत्र से बंदूक की नोक पर उठाए गए हेडमास्टर व संविदा शिक्षक के अपहरण की खबर मिलने के बाद से ही सतना पुलिस डकैतो को पकडने के लिए सक्रिय हो गई ।

जनता ही मेरी ज़िंदगी है, मैं अपनी ज़िंदगी से दूर नहीं रह सकता:मुख्यमंत्री

मुगांवली विधानसभा क्षेत्र के पिपरई में हितग्राही सम्मेलन व सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने जिले के लिए अनेक सौगातो की घोषणामें भी की । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे बेटे-बेटियों तुम मेरे प्राण हो, मैं तुम्हारी आँखों के सपनों को मरने नहीं दूँगा, तुम पढ़ो और तुम्हारी शिक्षा की राह में आने वाली हर बाधा को तुम्हारा मामा शिवराज दूर करेगा, जनता ही मेरी ज़िंदगी है, मैं अपनी ज़िंदगी से दूर नहीं रह सकता हूँ।

व्यापम जैसा पुनर्वास घोटाला – मेधा पाटकर

सरदार सरोवर पुनर्वास मामलों में सरकारी तंत्र द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बडी संख्या में नर्मदा बचाओ आंदोलनकारियों ने आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात करके बेरिकेडिंग कर दी गई थी। धरने के दौरान आंदोलन के नेताओं ने कार्यकर्ताओं एवं मेधा पाटकर ने संबोधित भी किया।

17 जनवरी को नगरीय निकायों में उप निर्वाचन

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। तदानुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 27 दिसम्बर 2017 को प्रात: 10.30 बजे से होगा।

आजीविका मिशन से ग्रामीण महिलायें हुईं आत्म-निर्भर

बड़वानी जिले की ग्राम पंचायत पीपरी में श्री गणेश महिला आजीविका सिलाई केन्द्र की शुरूआत 10 ग्रामीण महिलाओं ने की थी। आज समूह में 75 से ज्यादा महिलाओं का परिवार बन गया है। समूह के गारमेंट सहित अन्य कार्यों में 200 से अधिक महिलाएं कार्य कर रही हैं। समूह में 1600 से

अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ

 कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी.मीना ने राज्य मंत्रालय के समीप स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहने की शपथ दिलाई ।शपथ समारोह में अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह, प्रमुख

सुदूरवर्ती वन-ग्रामों में 70 साल बाद पहुंची बिजली

नरसिंहपुर जिले के सुदूरवर्ती वन क्षेत्र के 10 गांव आजादी के सत्तर साल बाद भी बिजली की रोशनी से अछूते थे। जिले के विकासखंड चीचली एवं चारंवरपाठा के अंतर्गत ये गांव भैंसा, मुकुंदा, बड़ागांव, छींदखेड़ा, कोटरी, सांवरी, भिलमाढाना राजस्व ग्राम, भिलमाढाना वन ग्राम, टुईयापानी एवं गनेशनगर हैं। घने जंगलों के बीच बसे इन टोलों ने धीरे-धीरे गांव का रूप तो ले लिया

प्रभात चौराहा-स्टेशन रोड का मध्यप्रदेश दर्शन थीम पर होगा सौन्दर्यीकरण

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने प्रभात चौराहे से रेलवे स्टेशन तक 80 फिट रोड के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। श्री सारंग ने कहा कि इस रोड का सौन्दर्यीकरण मध्यप्रदेश दर्शन की थीम पर किया जाएगा।राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि स्टेशन से शहर के आवागमन का 80 फिट रोड़ मुख्यमार्ग है।

एआईजी विवेक राज सिंह को अतिरिक्त प्रभार

राज्य शासन ने सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री विवेक राज सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौपा है। श्री सिंह को पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण शाला, सागर और उप निदेशक जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर का अस्थाई प्रभार दिया गया है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today