Category Archives: राज्य

मार्च के बाद15 साल पुरानी बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा

परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट कर दिया है कि 15 साल पुरानी बसों को किसी भी हालत में मार्च 2018 के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाए. इसके बाद एसी बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी.

कर्मचारी राष्ट्रीय पेंशन योजना से निकाल सकेंगे रुपए

मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को फैसला किया गया कि पेंशन योजना के तहत कर्मचारी अब अपना पैसा निकाल सकेंगे. शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक में 2005 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ दिए जाने का भी फैसला किया गया.

IPS डीसी सागर द्वारा बॉडी बिल्डिंग कॉन्पिटिशन मैं शिरकत

मध्य प्रदेश कैडर के चर्चित IPS अधिकारी डीसी सागर ने सोमवार की रात एक बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया.1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सागर ने कड़कड़ाती ठंड में बॉडी बिल्डरों की भर्ती विभिन्न मुद्राओं में अपने कसे हुए शरीर को प्रस्तुत किया. गौरतलब है कि सागर आईजी चंबल और बालाघाट चुनाव के दौरान भी काफी चर्चित रहे.

कुठियाला नए कुलपति नियुक्त होने तक प्रभारी रहेंगे

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता राष्ट्रीय विश्वविद्यालय संस्थान की महापरिषद की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित महा परिषद की बैठक में कुलपति प्रोफेसर ब्रजकिशोर कुठियाला नए कुलपति की नियुक्ति तक प्रभारी के तौर पर पदस्थ करने का फैसला किया गया है.

तहसीलदार और नायब तहसीलदार मंगलवार से हड़ताल पर

मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार मंगलवार से 11 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं.

टॉकीज में फिल्म प्रदर्शन के पहले राष्ट्रगान जरूरी नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक फैसले में साफ कर दिया है कि टॉकीज में फिल्म प्रदर्शन के पहले राष्ट्रगान किधर बजाया जाना अनिवार्य नहीं है.

कोहली के प्रशंसक की मौत

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के जल्द आउट होने पर रतलाम में उनके प्रशंसक बाबूलाल बेरवा ने आत्मदाह कर लिया था.

दाहिमा और कुर्रे को आईएएस अवार्ड

राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों ललित दाहिमा और बसंत कुर्रे को आईएएस अवार्ड कर दिया गया है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा 9 जनवरी को दाहिमा और कुर्रे आईएएस अवार्ड की अधिसूचना जारी कर दी गई.

लोहा कारोबारी 1600 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ़्तार

प्रदेश के बड़े लोहा कारोबारी तथा सोनी इस्पात लिमिटेड एंड मेटलमेन स्टील प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के मालिक राजीव लोचन सोनी को सोमवार की सुबह जबलपुर स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया। राजीव पर 16सौ करोड़ रुपए की बैंक अदायगी बकाया है और इस मामले में ऋण वसूली अधिकरण (बीआरटी) से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

पंजीयन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दस्तावेजों का ई-पंजीयन

पंजीयन विभाग द्वारा जिला कार्यालयों के माध्यम से दस्तावेजों का ई-पंजीयन किया जा रहा है। जिला कार्यालयों में इसके लिये प्रति-दिन स्लाट बुक होते हैं। प्रदेश में दस्तावजों का ई-पंजीयन का कार्य एक अगस्त 2015 से किया जा रहा है। इसके लिये कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाया गया है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today