Category Archives: राज्य

नेटवर्किंग और उत्कृष्ट रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करने मंथन करेंगे प्राध्यापक

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी) के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रकोष्ठ द्वारा नेहरू नगर स्थित विज्ञान भवन में 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से उच्च गुणवत्ता की शोध परियोजनाएँ बनाने की प्रविधि तथा एमपीसीएसटी एवं विश्वविद्यालयों/कॉलेजों के बीच नेटवर्किंग विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी है।

उच्च शिक्षण संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास हो

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता सुधार कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान की लायब्रेरी और लेब में सुधार के लिये भी विशेष अभियान की आवश्यकता है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने 6 महाविद्यालयों के संचालकों को आदेश प्रतियाँ सौंपी

उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों में एक जुलाई से शिक्षण सत्र प्रारंभ करने के लिये नई व्यवस्था की है। नई व्यवस्था के अनुसार प्रदेश में नवीन महाविद्यालय, महाविद्यालयों में नवीन विषय प्रारंभ करने और निरंतरता प्रस्ताव पर अनुमति देने के लिये ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

लोग भाजपा के शासन से तंग हो चुके हैं: नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के 14 साल की हकीकत अब उजागर होने लगी है । सिंह ने कहा कि प्रदेश का भविष्य गढ़ने वाले अध्यापकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में सिर मुंडवाने विशेषकर महिलाओं द्वारा करवाना बताता है कि लोग भाजपा के शासन से तंग हो चुके हैं|

बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, थाना प्रभारी को आवेदन

भोपाल कटारा हिल्स स्थित इंपीरियल हारमनी के रहवासियों ने परिसर में मौजूद तमाम खामियों को लेकर बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोला. थाना प्रभारी कटारा हिल्स को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई.

दृष्टिहीन युवाओं एवं आंदोलनकारी अध्यापकों के समर्थन में फूंका पुतला

कई सालों से अपने हक़ के लिए संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षक एवं अन्य अध्यापको ने कल दोपहर में अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना सर मुंडवा लिया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपना सर मुंडवाया और इसके बाद रात में पिछले 1 महीने से अपनी 13 सूत्रीय जायज माँगो के लिए संघर्ष कर रहे दृष्टिहीन युवाओं को कल रात उनके आमरण अनशन के तीसरे दिन पुलिस द्वारा बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार के इस कदम और अध्यापकों के प्रति गहरी संवेदनहीनता के खिलफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आप युवा शक्ति द्वारा बोर्ड ऑफिस चोराहे पर पुतला फूंका।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोहड़ी, मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रांति को विशिष्ट पर्व के रूप में मनाया जाता है।

निलेश ने ग्राम जामगोद में शुरू की ग्रामीण गैस एजेन्सी

देवास जिले के ग्राम जामगोद के स्नातक युवा निलेश चौहान ने अपने संयुक्त परिवार में महिलाओं को कुकिंग गैस की समस्या से जुझते देखा, तो अपने गाँव में ही एक गैस एजेन्सी शुरू करने का निश्चय किया। यह निश्चय तब पूरा हुआ जब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मदद मिली।

आजीविका मिशन से एक परिवार की 4 बेटियाँ बनीं आत्म-निर्भर

अनूपपुर जिले के संकुल राजेन्द्र ग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में बब्बू सिंह और विमला बाई सैयाम का परिवार बदहाली में जीवन-यापन कर रहा था। परिवार में चार लड़कियाँ और दो लड़के हैं। कृषि योग्य भूमि भी नहीं है। परिवार पूर्ण रूप से मजदूरी पर निर्भर था। परिवार की बिगड़ती स्थिति देख दो बेटियाँ पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने लगीं थी।

देवेन्द्र का कियॉस्क उद्यमिता के जुनून की पहचान बना

गुना शहर के देवेन्द्र सिंह मांडेर जब हाईस्कूल में पढ़ते थे, तभी से इन पर उद्यमी बनने का जुनून सवार था। इन्होंने नौकरी के लिए कई लोगों को संघर्ष करते हुए देखा था। इसलिये कौशल विकास के जरिए आत्म-निर्भर बनने की ठानी।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today