Category Archives: राज्य

किसान कल्याण का सशक्त माध्यम बनी भावांतर भुगतान योजना

जबसे मध्यप्रदेश में भावांतर भुगतान योजना प्रारंभ की गई है, तब से किसानों को खेती में होने वाले घाटे की चिंता से मुक्ति मिल गई है। खेतों में फसल की बंपर पैदावर आ जाए और फसल बीमा की जरूरत न भी पड़े, तो भी मंडी में कम दाम की चिंता किसानों को लगी रहती थी। अब ऐसा नहीं होगा।

विकास प्राधिकरणों की कार्य-प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा विकास प्राधिकरणों की कार्य-प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में प्राधिकरणों के सम्पति प्रबंधन एवं व्ययन नियमों को अधिक स्पष्ट और पारदर्शी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में विभाग ने जारी किये आदेश

प्रदेश में वन अधिकार पट्टेधारकों को खाद बीज और भावांतर भुगतान का लाभ मिलेगा। इस सम्बन्ध में किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग में आदेश जारी किये हैं। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनो घोषणा की थी।

“खेलो इण्डिया प्रतियोगिता से होगा खिलाड़ियों का चयन

केन्द्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘खेलो इण्डिया” स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 31 जनवरी से 8 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में 16 खेलों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिताओं में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाएँ भाग ले सकेंगे।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र मिले जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारी

जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र से आज निवास पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश, इंदौर शाखा के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। भेंट करने वालों में श्री ओमप्रकाश फरकिया, श्री चम्पालाल गुर्जर, श्री राजेन्द्र पुरोहित, श्री ओमप्रकाश जैन, श्री ओम बाबा, श्री संतोष वाजपेयी, श्री घनश्याम सोनी और श्री अशोक बड़गुजर आदि शामिल थे।

अगले तीन दिनों में सभी महिला जेलों में बच्चों का टीकाकरण होगा

देश में पहली बार विदिशा की महिला जेल में कैदियों के साथ रह रहे 4 बच्चों को चिन्हित कर सघन मिशन इन्द्रधनुष में उन्हें टीका लगाया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने ट्वीट कर इस कार्य की प्रशंसा की। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया

सरकारी स्कूलों के 6 लाख विद्यार्थियों का होगा अभिरुचि परीक्षण

मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों और अपने कॅरियर के विकल्पों की जानकारी देने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष 6 लाख विद्यार्थियों का अभिरुचि परीक्षण (इन्टरेस्ट टेस्ट) कराने का निर्णय लिया है।

WCR के CCM MP मेहता को हटाया

पश्चिम मध्य रेलवे-WCR के CCM MP मेहता को रेलवे बोर्ड ने हटाया। सुरजीत कुमार दास उनकी जगह  CCM होंगे। दास वर्तमान में मेट्रो रेलवे, कोलकाता में PCOM पद पर पदस्थ हैं।

अंतिम कोटा मिला आज कुरआ कार्यक्रम

मध्यप्रदेश को हज- 2018 के लिए कोटा दिया गया है। इसके तहत हज आवेदकों को हज सीटों के वितरण के लिए कुरआ कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री राज्य श्रीमती ललिता यादव के मुख्य आतिथ्य में 16 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे हज हाउस, सिंगारचोली में आयोजित किया जायेगा।

शूटिंग खेल अकादमी में होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित

शिवराज कैबिनेट की बिशन खेड़ी स्थित शूटिंग खेल अकादमी में होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित हो गई है. अब यह बैठक बुधवार को सुबह 10:00 बजे राज्य मंत्रालय में होगी.

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today