Category Archives: राज्य

40 हज़ार बसों में लगेंगे जीपीएस सीसीटीवी

प्रदेश की 40 हज़ार बसों में जीपीएस सीसीटीवी लगेंगे। नियम में संशोधन कर चार्टर्ड Volvo सहित सभी स्कूल बसों में कैमरे लगाने होगा।

बाल संरक्षण आयोग की 300 सिफारिशें रद्दी की टोकरी में: राघवेंद्र शर्मा

बाल संरक्षण आयोग की 300 सिफारिशें रद्दी की टोकरी में पड़ी हैं। आयोग के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया।

सर्वोच्च न्यायालय की ‘मास्टर ऑफ द रोस्टर’ व्यवस्था पर पब्लिक लेक्चर

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी की मासिक व्याख्यान श्रंखला में आज सुप्रीम कोर्ट में अभी हाल में चले रहे ‘मास्टर ऑफ द रोस्टर’ विवाद पर चर्चा हुई । पूर्व जिला न्यायाधीश ओपी सुनरया ने कहा देश की 130 करोड़ जनता जिस न्यायिक सुधार पर एकमत थी उसे 5 जजेस ने गलत ठहरा दिया । और ये वो जजेस हैं जिन्हें किसी ने चुना नहीं है, जो किसी योग्यता या क्षमता परीक्षण से नहीं गुजरे हैं । पर हमारी न्यायपालिका ने उन्हे ताकत दी है कि वे देश की जनता द्वारा एकमत से किए गए निर्णय को एक मिनिट में पलट दें । 

अध्यापकों के संवर्गों का शिक्षा विभाग में संविलियन: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अध्यापकों के अलग-अलग संवर्गों का शिक्षा विभाग में संविलियन होगा। अब सिर्फ एक संवर्ग शिक्षक संवर्ग होगा। अध्यापक संवर्ग सहित संविलियित सभी संवर्गों को, शिक्षकों को जो सुविधाएँ मिलती हैं, वह मिलेंगी।

मध्य्प्रदेश कैडर के ओपी रावत बने मुख्य निर्वाचन आयुक्त

मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा केअधिकारी ओपी रावत मंगलवार को देश के भारत निर्वाचन आयोग में मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का पदभार संभालेंगे। रावत अब तक आयोग के निर्वाचन आयुक्त थे ।

अजय गुप्ता कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष नियुक्त

सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि, मानव अधिकार और आरटीआई विभाग के अध्यक्ष विवेक तन्खा सांसद ने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए विधि विभाग की नई टीम घोषित कर दी है। विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पद पर प्रदेश के ख्यात अभिभाषक अजय गुप्ता की नियुक्ति की गई है।

श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का जीवन ज्ञान और कर्म का अद्भुत संगम था

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह रीवा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के अमहिया स्थित निजी निवास पर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

राजस्व मंत्री द्वारा टीटी नगर थाना परिसर में पेबिंग ब्लाक का भूमि-पूजन

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने तात्याटोपे नगर थाना परिसर में पेबिंग ब्लाक लगाने के लिए भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने भीम नगर स्थित शिव मंदिर की छत का भी भूमि-पूजन किया। उन्होंने निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पुरातत्व संग्रहालयों के उन्नयन के लिये 877.51 लाख रूपये स्वीकृत

संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के अधीन संग्रहालय और स्थानीय संग्रहालयों में उन्नयन और विकास कार्य करवाये जाकर नया स्वरूप दिया गया है। वर्ष 2017-18 में अब तक विदिशा, राजगढ़, मंदसौर, भोपाल, सतना, जबलपुर, शहडोल एवं इंदौर के संग्रहालय में उन्नयन एवं विकास कार्य कराये जा चुके हैं।

राज्यमंत्री सारंग द्वारा 25 लाख की दो सड़कों का भूमिपूजन

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज 25 लाख रूपये लागत की दो सड़कों का भूमि-पूजन किया। इनमें महामाई का बाग बस्ती में 80 फिट रोड़ से स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क और वार्ड 44 के पद्मनाभ नगर बस्ती को रायसेन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क शामिल है।  

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today