Category Archives: अन्य

चुनाव के पांच महीने पहले सिंहदेव को डिप्टी सीएम कुर्सी, कांग्रेस का दांव

छह महीने बाद छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनेगी और चुनावी वर्ष में कांग्रेस ने वहां मुख्यमंत्री पद की साढ़े चार साल से आस लगाए बैठे टीएस सिंहदेव को पार्टी हाईकमान ने डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी है। पार्टी के इस फैसले से छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को खेमेबाजी से कितना छुटकारा मिलेगा, यह समय बताएगा।

धीरेंद्र शास्त्री का आव्हान, जो सनातन धर्म का व्यक्ति भगवान की निंदा करे, उसका बहिष्कार करें

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 73 समाजों के प्रतिनिधियों को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म के व्यक्तियों द्वारा भगवान की निंदा करने पर उनके खिलाफ सामाजिक बहिष्कार का आव्हान किया है। शास्त्री यहां सामाजिक सद्भाव मंच में समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक में जातीय व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा करने पहुंचे थे और इस मौके पर भगवान की निंदा करने वाले लोगों के खिलाफ समाज को एकसाथ खड़े होने का आव्हान किया।

रेलवे की गड़बड़ी, यात्रियों की परेशानी, एक बर्थ दो यात्रियों को अलॉट

रेल में सफर करना अब परेशानियों से भरा साबित होने लगा है। कभी रेलवे जिन ठेकेदारों के भरोसे यात्रियों को छोड़ रहा है, वे उनके साथ धोखा करते हैं तो कभी रेलवे खुद यात्रियों के लिए दिक्कतों का कारण बनती है। आज रेलवे ने एक बर्थ को दो लोगों को अलॉट कर दी और जब दोनों यात्री वहां पहुंचे तो काफी देर तक वे परेशान होते रहे। जानिये क्या है मामला।

PM के भ्रष्टाचारियों पर बयान के बाद शिवराज-कमलनाथ आमने-सामने, पढ़िये किसने-क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में भ्रष्टाचारियों पर दिए गए बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के राजनीतिक पार्टियों से जुड़े तमाम लोगों के भ्रष्टाचार के मामलों को रखते हुए विपक्षी एकता पर सवाल खड़े किए थे। मगर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार के चुनावी स्लोगन दे रखा है और पीएम के बयान के बाद यहां नई बहस शुरू हो गई है।

परिवारवाद पर मोदी के हमले से MP के नेताओं के माथे पर सलवटें, जानें किन-किन नेताओं की चिंता

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ विस्तारक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों के परिवारवाद पर जमकर हमले बोले। इस हमले के दौरान प्रदेश भाजपा में उन नेताओं के माथे पर सलवटें आ गईं जो राजनीति में परिवार के सहारे आगे बढ़ते रहे हैं। इस रिपोर्ट में पढ़िये भाजपा में किन-किन नेताओं को परिवार की राजनीति पृष्ठभूमि की वजह से मौके मिलते रहे हैं।

PM मोदी ने भोपाल में पांच वंदे भारत को दिखाईं हरी झंडी, बच्चों से मिले-ऑटोग्राफ दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह भोपाल प्रवास पर पहुंचे। यहां मध्य प्रदेश की दो वंदे भारत सहित देश के विभिन्न स्थानों पर चलने वाली ऐसी पांच ट्रेनों को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भोपाल की वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले स्कूल के बच्चों से पीएम मोदी मिले और उनके विचारों को जाना। कुछ बच्चों को उनकी कलाकृति पर ऑटोग्राफ भी दिए। पढ़िये पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की चित्रमय की रिपोर्ट।

लोकसभा चुनाव पूर्व के बे-हिसाब लेनदेन पर चार साल में एक्शन, दो पूर्व व एक मौजूदा IPS की DE

मध्य प्रदेश के प्रशासनिक इतिहास में पहली बार बे-हिसाब लेन-देन के मामले में अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की विभागीय जांच शुरू की गई है। लोकसभा चुनाव 2019 के पूर्व आयकर व अन्य केंद्रीय एजेंसियं की कार्रवाई के बाद एक डायरी में मिले कोड के आधार पर तत्कालीन तीन आईपीएस अधिकारियों संजय माने, वी मधुकुमार बाबू व सुशोभन बनर्जी को नोटिस जारी किए गए थे जिसमें जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर यह जांच शुरू की गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट।

पटना की विपक्षी दलों की बैठक में लालू को राहुल की शादी की चिंता….कहा बाराती बनने को तैयार बैठे

पटना में प्रमुख विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और साथ में उन्होंने उनकी शादी पर चिंता भी जताई। कहा कि वे सभी उनके बाराती बनने के लिए तैयार बैठे हैं। उनके इस अंदाज से विपक्षी दलों की बैठक की प्रेस कांफ्रेंस में हंसी के फौव्वारे छूट गए।

ओरछा की जामनी नदी के पुल में दरार, 5 माह पहले गडकरी और CM शिवराज ने किया था लोकार्पण

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला में पहली बारिश मे करोड़ों की लागत से बने जामनी पुल में दरार पड़ने से उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. पुल मौसम की पहली बारिश भी नही झेल पाया। करीब 5 माह पहले देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में इस पुल का लोकार्पण किया था। दरार की सूचना में निवाड़ी प्रशासन हरकत में आया और उस स्थान पर पत्थर और बैरिकेड लगाकर आवागमन रोक दिया गया है।

उमरिया के गांव में घुसे भालू को ट्रेंकूलाइज कर बांधवगढ़ नेशनल पार्क में छोड़ा, पिंजरे से निकलते सरपट दौड़ लगाई

ट्रेंकूलाइज के बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिंजरा खोलते ही भालू सरपट जंगल की तरफ भाग गया। ट्रेंकूलाइज करने के बाद नेशनल पार्क में भालू को पिंजरे से छोड़ा गया तो वह जंगल में ऐसे भाग जैसे कोई जानवर शिकारी को देखकर भागता है। बेहोशी के बाद पिंजरे में कैद प्यासे भालू ने आजाद होते ही नेशनल पार्क में ऐसी सरपट दौड़ लगाई कि धूल उड़ता हुआ लोगों की आंखों से ओझल हो गया।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today