Category Archives: अन्य

पंडित प्रदीप मिश्रा से गुरु पूर्णिमा पर पांच लाख ने ली गुरु दीक्षा, देर रात तक चला दीक्षा कार्यक्रम

पंडित प्रदीप मिश्रा से गुरु पूर्णिमा पर पांच लाख ने गुरु दीक्षा ली। सोमवार देर रात तक दीक्षा कार्यक्रम चला। सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन सोमवार की रात हो गया। पंडित मिश्रा के प्रवचनों के बाद गुरू दीक्षा कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चला। अनुयायियों ने पंडित मिश्रा के चरणों की पूजा की और गुरू मंत्र ग्रहण किया। पढ़िये कुबरेश्वर धाम के गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर रिपोर्ट।

सिंधी भाषा के प्रकांड विद्वान डॉ मुरलीधर जेटली का निधन, सिंधी साहित्य समाज में शोक

सिंधी भाषा के प्रकांड विद्वान डॉ. मुरलीधर जेटली का आज नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे और उनका सिंधी साहित्य को योगदान रहा तो कई शब्दकोष व ग्रंथ भी उन्होंने तैयार किए थे।

जया किशोरी का आज से ग्वालियर में नानी बाई रो मायरा कृष्ण कथा शुरू, ऐसे अंदाज में पहुंची जया किशोरी

कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज गुरू पूर्णिमा से ग्वालियर में उनकी कथा शुरू हुई है। पहले दिन आज जब जया किशोरी कथास्थल पर पहुंची तो उन्होंने अपनी मुस्कुराहट से लोगों का अभिवादन किया। सादे सलवार सूट में उन्होंने व्यास पीठ से कथा शुरू की।

जया किशोरी ने शादी को लेकर ग्वालियर में खोला राज, सनातन धर्म बढ़ाए जाने पर रखे ये विचार

कथा वाचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी ने ग्वालियर में अपनी शादी को लेकर एक राज खोला है। उन्होंने सनातन धर्म बढ़ाए जाने पर भी विचार रखे और अपने नाम के साथ किसी उपाधि को जोड़े जाने पर भी बातों ही बातों में खुद को साधारण लड़की बताया। और भी कई सवालों में जया किशोरी ने अपनी राय रखी, पढ़िये इस रिपोर्ट में।

PM मोदी ने आदिवासी बच्ची को खिलाते हुए कहा चलो दिल्ली, परिवारवादी पार्टी झूठी गारंटी दे रहे

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार आए। आदिवासी आबादी बहुल शहडोल में एक जनजाति महिला की गोद में बैठी बच्ची से खेलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ मिलाया, गालों को सहलाया और फिर उससे बोले चलो दिल्ली। पीएम आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे और वहां कुछ लोगों से सीधी बातचीत भी की। मोदी ने मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले शहडोल से विपक्ष को चुनौती दी और कहा कि उनकी झूठी गारंटी से सावधान रहें नहीं तो आपके बच्चों को नतीजा भुगतना होगा। आईए बताते हैं पीएम मोदी की शहडोल यात्रा से जुड़े समाचार।

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में आज से गुरु पूर्णिमा महोत्सव, हजारों अनुयायी पहुंचे

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के कुबरेश्वर धाम में इस साल तीन दिन तक गुरु पुर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो आज से शुरू हो गया है। यहां हजारों की संख्या में उनके अनुयायी पहुंच रहे हैं जिनके लिए कुबरेश्वर धाम सीहोर में व्यवस्थाएं की गई हैं।

टाइगर का सिर काटे जाने के बाद अब रेड अलर्ट, न शिकारी का पता न सिर मिला

मध्य प्रदेश में करीब एक सप्ताह पहले शिकारियों ने एक टाइगर का शिकार कर सिर काट लिया और वन विभाग घटना को तीन दिन तक छिपाने के बाद आज भी न शिकारी का पता लगा पाया है और न ही टाइगर का सिर ही कहीं तलाशी में मिल सका है। वहीं, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी कर शिकारियों की पतारसी के लिए संयुक्त टीम के प्रयास अंधेरे में तीर की तरह चलाए जा रहे हैं।

रंगीन मिजाज दो युवा IFS मी-टू में फंसे, एक युवती की राजनीतिक पहुंच से परेशानी में तो दूसरे की चर्चा जोरों पर

अखिल भारतीय वन सेवा के दो युवा अधिकारी मी-टू में फंस गए हैं जिनकी चर्चा वन विभाग के सभी कार्यालयों में हैं। एक अधिकारी को बुंदेलखंड में एक महिला से आंख लड़ना अब परेशानी का कारण बनता जा रहा है। महिला की राजनीतिक पहुंच के कारण आईएफएस अधिकारी को मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने साथी को इस परेशानी से निकालने के लिए दूसरे अधिकारियों ने प्रयत्न शुरू कर दिए हैं। वहीं, दूसरे आईएफएस अधिकारी अपनी सहकर्मी के साथ प्रगाढ़ संबंधों से चर्चा में हैं पढ़िये इस आशिक मिजाज अफसर और राजनीतिक पकड़ वाली महिला के रिश्ते से जुड़ी वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।।

सिंधिया के बाद पार्टी के प्रति आस्था बदलने में सुरेश पचौरी समर्थक ज्यादा, साधौ की बहन BJP में शामिल

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की वजह से पार्टियों से आस्था परिवर्तन का दौर आया हुआ है। भाजपा से एक के बाद एक दीपक जोशी, यादवेंद्र सिंह यादव, राकेश गुप्ता के कांग्रेस में आने के बाद बाद आज प्रमिला साधौ ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में नहीं होने के कारण जिन दिग्गजों के समर्थक ज्यादा संख्या में आस्था बदलकर भाजपा में जाते रहे हैं, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद सुरेश पचौरी का नाम लिया जा सकता है। आज उनकी समर्थक पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला ने खरगोन में भाजपा ज्वाइन कर ली है। आस्था बदलने में कांग्रेस के जिन नेताओं के समर्थक शामिल रहे हैं, उन पर आधारित है हमारी यह रिपोर्ट।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिकारी टाइगर का सिर काटकर ले गए, बाघ का क्षत-विक्षत शव मिला

मध्य प्रदेश में जंगल में अवैध कब्जा करने वालों और शिकारियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम देते रहते हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने ऐसा कुछ कर दिया कि पूरे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील वन क्षेत्र में टाइगर का सिर काटकर ले गए और फॉरेस्ट को जब उसका क्षत-विक्षत शव मिला तब घटना का पता चला। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today