Category Archives: अन्य

महिलाओं का धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसे किया अपमान, कह दिया मांग के सिंदूर-मंगलसूत्र के बिना खाली प्लॉट

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महिलाओं के अपमान के मामले में घिर गए हैं। नोएडा में सात दिन के दरबार में उन्होंने मांग के सिंदूर व मंगलसूत्र के बिना महिलाओं को खाली प्लॉट बता दिया। अब इस मामले में वे ऐसे घिर गए हैं कि महिला आयोग तक मामला पहुंच गया है। पढ़िये रिपोर्ट।

सरपंच को जूते मारकर भगाने वाली टिप्पणी करने वाले जिला पंचायत CEO का तबादला, 25 IAS के तबादलों में नाम

राज्य शासन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल या इससे ज्यादा से समय से एक जिले में पदस्थ अफसरों को हटाने की श्रृंखला में आज 25 आईएएस अधिकारियों की दोपहर बाद सूची जारी की है जिसमें अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ अभय सिंह ओहरिया भी हैं। ओहरिया का आज एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे किसी सरपंच को जूते मारकर भगाने की बात कहते सुने जा रहे थे। दोपहर बाद शासन ने उन्हें अनूपपुर से हटाकर वल्लभ भवन में उप सचिव बनाने के आदेश जारी कर दिए। उनके वायरल वीडियो का समाचार खबरसबकी डॉट कॉम में भी प्रकाशित और खबरसबकी न्यूज यूट्यूब चैनल पर आज सुबह प्रसारित की गई थी। वहीं, 42 एडिशनल कलेक्टरों और 144 डिप्टी कलेक्टरों की सूची भी सुबह जारी की गई और इसके पहले पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को 673 निरीक्षकों की जंबो सूची जारी कर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया।

नौकरशाहों की बदजुबानी, सरपंच को जूते मारकर भगाने की टिप्पणी

मध्य प्रदेश में नौकरशाहों की बदजुबानी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अनूपपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया है जिसमें वे दिखाई दे रहे हैं। वे जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, वह आमतौर से किसी अफसर के मुंह से सुनाई नहीं देती है। पढ़िये रिपोर्ट।

पटवारी और अन्य भर्ती की जांच रिटायर्ड न्यायाधीश वर्मा करेंगे, सीएम का ऐलान

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी व अन्य भर्ती की जांच रिटायर्ड न्यायाधीश करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा को जांच सौंपी गई है।

चौहान की गलती नहीं, यह चीता की जमीन नहीं है: वाल्मीकि थापर

राज्य वन्य प्राणी सलाहकार बोर्ड के सदस्य रह चुके देश के वन्यजीव विशेषज्ञ वाल्मीकि थापर का कहना है कि चीता की मौत के लिए जेएस चौहान की गलती नहीं है। यहां का क्लाइमेट ही चीता के लिए सूटेबल नहीं है। यहां दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के मुकाबले भीषण गर्मी पड़ती है तो यहां ठंड भी यहां जीरो डिग्री तक पहुंच जाती है। यही कारण है कि कुनो में चीता के जीवित रहने पर संकट है। थापर का सुझाव है कि विश्व भर के एक्सपर्ट के साथ बैठकर चीता प्रोजेक्ट पर रिव्यू किए जाने की आवश्यकता है।

कूनो में 3 चीतों की हालत नाज़ुक, तीन चीते और मिले संक्रमित

कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। कूनो में रह रहे तीन चीतों ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में कीड़े पाए जाने की बात सामने आ रही है। चीतों को लगाई गई कॉलर आई से घाव होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

चीतों की मौतों पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को रिटायरमेंट के दो महीने पहले हटाया, चौहान की जगह असीम को जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश कैडर के आईएफएस अफसरों में चौहान इकलौते ऐसे आईएफएस हैं, जिन्हें वन्य प्राणी का सबसे तजुर्बेकार अफसर माना जाता है। चौहान को पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ से हटाए जाने को लेकर कई सीनियर आईएफएस अफसरों का कहना है कि यदि कूनो नेशनल पार्क में हो रही चीता की मौत के कारण चौहान को हटाया गया है तो फिर सेंट्रल स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन राजेश गोपाल, एनटीसीए के सदस्य सचिव एसपी यादव, फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा और डीएफओ प्रकाश वर्मा को भी हटाया जाना चाहिए था। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

विकास पर्व के दूसरे दिन शाजापुर के गुलाना को मिला गोलाना नाम, सीएम की घोषणा

मध्य प्रदेश सरकार के विकास पर्व के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाजापुर के गुलाना पहुंचे जहां स्कूल चले अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने गुलाना पहुंचकर स्थानीय मांग पर इसका नाम गोलाना करने का ऐलान किया। साथ ही गोलाना को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को महाकाल की दूसरी सवारी का नगर भ्रमण, हाथी पर विराजित हुए मनमहेश

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उज्जैन में महाकाल की भगवान चंद्रमोलेश्वर पालकी निकाली गई। पालकी में मनमहेश हाथी पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। नगर भ्रमण के दौरान पालकी में कई गणमान्य शामिल हुए और महाकाल के जयघोष के साथ पूरे नगर से हाथी पर विराजित मनमहेश भगवान महाकाल निकले। पढ़िये रिपोर्ट।

TI राजाराम वास्कल के प्रयासों का अंतिम वीडियोः परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता

देवास जिले के नेमावर थाना के टीआई राजाराम वास्कले की कर्तव्यनिष्ठता का अंतिम वीडियो आज वायरल हो रहा है जिसमें वे एक शव को जामनेर नदी के डेम से बाहर निकालने किस तरह तैरने कूद पड़े थे। करीब सात मिनिट के वीडियो में उनके साथियों के अपने टीआई को खोने का दुख भी झलक रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया और टीआई वास्कले को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार की ओर से शोक संतप्त परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today