Category Archives: अन्य

दिग्विजय ने कहा ED-IT एमपी-सीजी, राजस्थान में छापे की तैयारी, गीदड़ भभकी बताया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईडी-आईटी एमपी में विपक्ष, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सरकार के मंत्री-अफसरों पर छापे की तैयारी में। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में ईडी-आईटी के दफ्तर खोले जा रहे हैं। यहां सरकार के मंत्रियों और अफसरों के घर पर छापे की तैयारी नहीं है बल्कि विपक्ष के नेताओं के यहां छापे के लिए तैयारियां चल रही हैं। जिन्होंने सैकड़ों हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जितल कर ली है, उन पर छापे नहीं मारे जाएंगे। जो सत्ता से बाहर हैं, उन पर छापे के लिए ईडी-आईटी के दफ्तर खलोे जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस इनकी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं है डरे वह जिन्होंने अवैध संपत्ति हासिल की है। यह भाजपा की बौखलाहट है।

जी 20 के थीम सांग को अमिताभ ने दी आवाज, पीएम मोदी गीत की पृष्ठभूमि में दिखाए गए हैं

भारत जी20 की मेजबानी कर रहा है और उसका थीम गीत को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है।

उमा भारती ने कहा, CM-मंत्री व अफसर कराएं सरकारी अस्पतालों में इलाज, सरकारी स्कूलों में बच्चों दिलाए एडमिशन

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कुछ दिनों से एकबार फिर मुखर हो गई हैं। टिकिट वितरण से लेकर जन आशीर्वाद यात्राओं में आमंत्रण के बाद अब मुख्यमंत्री, मंत्रियों व नौकरशाहों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने तथा अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाकर पढ़ाने की बात कही है। पढ़िये भारती ने इस बार क्या कहा।

कांग्रेस में सिंधिया समर्थक पीड़ित ‘शेखावत-रघुवंशी’ व UP के दो चुनाव हारे ‘गुड्डू राजा’ की एंट्री

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने से दलबदलुओं की भागमभाग में कांग्रेस की तरफ नेताओं का रुख तेज हो गया है। शनिवार को एक बार फिर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों से पीड़ित दो भाजपा नेता भंवरसिंह शेखावत व वीरेंद्र सिंह रघुवंशी और उत्तर प्रदेश में 11 साल में दो विधानसभा चुनाव हार चुके चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा की एंट्री होने जा रही है। पढ़िए रिपोर्ट।

CAT में एमपी कैडर के रिटायर्ड IFS प्रशांत कुमार सदस्य बने, श्रीनगर बैंच मिली

सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) में मध्य प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी प्रशांत कुमार को सदस्य बनाया गया है। भारत सरकार ने उन्हें कैट की श्रीनगर बैंच में सदस्य बनाया है। पढ़िये रिपोर्ट।

सीधी-रीवा सड़क पर मोहनिया टनल के ऊपर से जा रही बाणसागर नहर फूटी, देखिये कैसे दृश्य बना

मध्य प्रदेश के सीधी-रीवा मार्ग पर बनी मोहनिया टनल के ऊपर से जा रही उत्तर प्रदेश की बाणसागर नहर फूट गई जिससे आसपास कई किलोमीटर तक पानी लबालब भर गया। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस घटना की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की है। देखिये कैसा नजारा बना।

वन-राजस्व सीमा विवाद में DFO को अभयदान और SDO हुए निलंबित

वन विभाग ने सीधी वन मंडल के अंतर्गत वन-राजस्व सीमा विवाद में चुरहट न्यायालय में कमजोर पैरवी करने के मामले में एसडीओ विद्याभूषण मिश्रा को निलंबित कर दिया जबकि इस विवाद में राज्य शासन ने सीधी डीएफओ क्षितिज कुमार को ओआईसी बनाया था। चूंकि प्रकरण के शुरुआत में डीएफओ की कमजोर पैरवी के चलते चुरहट की निचली अदालत के फैसले को जिला न्यायाधीश ने खारिज कर दिया और निचली अदालत को पुन: सुनवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद जब जिला न्यायाधीश के निर्देश पर अपील हाईकोर्ट जबलपुर में करने की बारी आई तब डीएफओ कुमार ने स्वयं को कार्रवाई से बचाने के लिए एसडीओ विद्याभूषण मिश्रा को ओआईसी बना दिया। एसडीओ विद्या भूषण ने एक पंचनामा डीएफओ को प्रस्तुत किया जिससे यह साबित हो रहा था कि डीएफओ की कार्रवाई दुर्भावनावश की गई है और बस यही पंचनामा उनके निलंबन का कारण बना।

‘शाह’ के परिवारवाद की परिभाषा से बचे नेता पुत्र, अब रेस में ये नेता पुत्र-पुत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के परिवारवाद की परिभाषा को परिभाषित करने के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में यहां के नेता पुत्र और पुत्री टिकिटार्थियों की रेस में शामिल होने लगे हैं। ऐसे नेता पुत्र-पुत्री में मंत्रियों या पूर्व मंत्रियों के घर-परिवार के ज्यादा सदस्य हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

पार्टी छोड़ने के पहले MLA वीरेंद्र रघुवंशी बोले सिंधिया समर्थक मंत्री सिसौदिया भ्रष्टाचार को मानते हैं ‘नेग’

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दल-बदल का सिलसिला तेज होता जा रहा है। आज भाजपा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दो पेज का इस्तीफा भेजकर पार्टी छोड़ दी। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि वे इसे नेग मानते हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

दलित की हत्या व युवती को निर्वस्त्र करने की घटना पर राजनीति, घटना के बाद CCTV कैमरों से घर की निगरानी

सागर में संत रविदास के स्मारक के भूमिपूजन के दो सप्ताह बाद ही एक दलित की दबंगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या और उसकी मां-बहन की पिटाई व निर्वस्त्र किए जाने की घटना पर अब राजनीति तेज हो गई है। दो सप्ताह के बाद स्थानीय मंत्री भूपेंद्र सिंह मंगलवार को पीड़ित परिवार की सुध लेने पहुंचे तो आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रक्षाबंधन पर्व के मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। अब सामने आ रहा है कि घटना के पीड़ित परिवार के घर के आसपास सीसीटीवी कैमरों में वहां पहुंचने वालों की निगरानी की जा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today