Category Archives: फिल्मी

भानी सिंह यानि अभिनय में ऑलराउंडर

मेरठ के दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक स्टूडेंट भानी सिंह आज मुंबई से लेकर साउथ के अभिनय जगत में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी की सीढ़ियों पर कदम रख चुकी है। भानी टीवी, मॉडलिंग, एडशूट के बाद अब बड़े पर्दे पर प्रवेश करने जा रही हैं जिसकी शुरूआत साउथ की फिल्म से हो रही है। साउथ की एक लव स्टोरी फिल्म में भानी को मेन रोल मिला है। उनके छोटे से कैरियर में वे अपने बचपन के सपने को पूरा करने को लेकर आश्वास्त हैं।

प्रसिद्ध फिल्‍म अभिनेत्री साधना का निधन।

हिन्‍दी फिल्‍मों की प्रख्‍यात अभिनेत्री साधना का आज मुम्‍बई में निधन हो गया। वे 74 वर्ष की थीं। साठ और सत्‍तर के दशक में फिल्‍मों में अपने गरिमामय अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली साधना बहुत पहले ही सार्वजनिक जीवन से दूर हो गई थीं।

जाने-माने अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया है।

जाने-माने अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया है। वे 86 वर्ष के थे। उनकी भतीजी शाहीन अग्रवाल ने फेसबुक पर यह खबर दी। सईद जाफरी ने गांधी, शतरंज के खिलाड़ी, हिना और राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया।

भारत का अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव 20 नवम्‍बर को गोवा में आयोजित किया जायेगा।

भारत का अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव 20 नवम्‍बर को गोवा में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए आज फिल्‍मों और निर्णायक मंडल की घोषणा करदी गई। सूचना और प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने नई दिल्‍ली में बताया कि इस बार स्‍पेन फिल्‍मोत्‍सव का प्रधान देश होगा।

विख्‍यात संगीतकार पद्मश्री रवींद्र जैन का मुंबई में निधन

मशहूर संगीतकार रवींद्र जैन का मुंबई में 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. बीते 24 घंटो से वो वेंटिलेटर पर थे.
रवींद्र जैन का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में लंबे समय से चल रहा था और आज शाम 4 बजे के आसपास उन्होनें अपनी आखिरी सांस ली.

रवींद्र जैन ने चोर मचाए शोर, गीत गाता चल, चितचोर और अखियों के झरोखों से जैसी सुपरहिट फ़िल्मों का संगीत दिया था.
रवींद्र जैन को इसी साल भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार दिया गया था.
साल 1985 में फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली के संगीत के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का फ़िल्मफ़ेयर भी मिला था.

श्रद्धांजलि

संस्‍कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्‍तव एवं आयुक्‍त अजातशत्रु श्रीवास्‍तव ने विख्‍यात कलाकार, संगीतकार, गीतकार एवं गायक स्‍व रवीन्‍द्र जैन के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। जैन के निधन से सिने संगीत जगत को बड़ी गहरी क्षति हुई है जिसकी भरपायी असम्‍भव है। स्‍व रवीन्‍द्र जैन ने विगत चार दशकों में हिन्‍दी सिनेमा में अपनी बहुआयामी सांगीतिक और माधुर्यपूर्ण सक्रियता के माध्‍यम से देश दुनिया में प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त की थी। वे मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा स्‍थापित प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय लता मंगेशकर सम्‍मान से वर्ष 2002-03 में विभूषित भी हुए थे। मनोज श्रीवास्‍तव एवं अजातशत्रु श्रीवास्‍तव ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्‍त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की ईश्‍वर से प्रार्थना की है।

राम रहीम की फिल्म एमएसजी टू के खिलाफ उतरे आदिवासी

आदिवासी बहुत होशंगाबाज जिले के जिला मुख्यालय में राम रहीम की फिल्म एमएमजी टू के खिलाफ आदिवासी सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने न केवल फिल्म का विरोध किया है बल्कि उसके पोस्टरों पर कालिख भी फेंकी। आदिवासियों के नए संगठन आदिवासी संगठन के अरुण प्रधान ने कहा है कि राम रहीम की फिल्म में आदिवासियों पर गलत टिप्पणी की गई है। आदिवासियों को शैतान कहा गया है। इससे आदिवासी समुदाय आहत है। संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर फिल्म के प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

अमोल पालेकर को ऑस्कर जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जाने-माने अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर को भारत की ऑस्कर जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जूरी की 88 वें अकादमी अवार्ड की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्मों की श्रेणी के लिए देश की आधिकारिक प्रविष्टि का चयन करेगी। श्री पालेकर 17 सदस्यों की जूरी की अध्‍यक्षता करेंगे।

वर्ष 2015 आई एफ एफ एम पुरस्‍कार पीकू को दिया गया।

मेलबर्न में भारतीय फिल्‍म समारोह के दूसरे दिन, सर्व श्रेष्‍ठ फिल्‍म के लिए वर्ष 2015 आई एफ एफ एम पुरस्‍कार पीकू को दिया गया। सर्वश्रेष्‍ठ निदेशक का पुरस्‍कार सुजीत सरकार को दिया गया है।

माधुरी दीक्षित इंदौर पहुंची तो एक झलक पाने बेताब हुए लोग

मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज निजी कार्यक्रम में इंदौर पहुंची। वे यहां एक ज्वेलरी शो रूम के उद्घाटन के लिए आईं। उन्होंने इंदौर में अपने प्रशंसकों को बिलकुल भी निराश नहीं किया। जब वे ज्वेलरी शो रूम पर पहुंची तो उन्होंने शो रूम की बालकनी पर खड़े होकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। उन्हें नजदीक से देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने एक युवती ने जब उन्हें फूल भेंट किया तो वे अपनी मुस्कुराहट भरी अदा से उसे धन्यवाद कहना भी नहीं भूलीं। उनकी एक झलक पाने के लिए एमजी रोड स्थित ज्वेलरी शो रूम के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं फोटोग्राफर्स भी उनकी हर अदा को कैमरे में कैद करने के लिए मशक्कत करते रहे। भीड़ में से भी लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इस लम्हे को कैद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इससे माधुरी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस व सुरक्षागार्ड्स को काफी मेहनत करना पड़ी।

सलमान के ट्वीट से पिता तक हैरत में

मुंबई बम कांड के आरोपी याकूब मेनन को लेकर फिल्म अभिनेता सलमान खान ने एक रात जो ट्वीट किए, उसको लेकर उनके पिता तक हैरत में पड़ गए। उनके ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही देशभर में उनके खिलाफ विरोध के जो स्वर मुखर हुए तो पिता सलीम खान ने फौरन सलमान से बात की। अब उनके बीच की बातचीत तो किसी को नहीं पता लेकिन जो सबके सामने लाई गई उसके मुताबिक सलीम ने कहा उनके बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि जिस विषय की जिसे जानकारी नहीं हो, उसके विचारों का कोई महत्व नहीं होता।
गौरतलब है कि सलमान ने शनिवार की रात को 14 ट्वीट किए थे जिनमें टाइगर मेनन को लेकर कहा था कि टाइगर के लिए भाई फांसी पर चढ़ रहा है और किधर है टाइगर, से इसकी शुरूआत हुई थी। रात सवा दो बजे तक उन्होंने ट्वीट किए और फिर सुबह से लोगों ने उनके खिलाफ बयान, विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। तब सलमान के पिता सलीम ने उनसे बात कर माफी मांगने को कहा और शाम को सलमान ने माफी मांगी।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today