Category Archives: फिल्मी

फिल्‍म सभी स्‍तरों पर भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई का वर्णन करती है

भारत के 47वें अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में ‘ मीट विद डायरेक्‍टर्स ऑफ इंडियन पैनोरमा’ सीरिज में निदेशकों ने उस मंच के लिए संतोष जताया जो आईएफएफआई 2016 ने युवा फिल्‍मकारों को प्रदान किया है। इसके अतिरिक्‍त, उन्‍होंने अपनी फिल्‍मों के निर्माण के दौरान हुए अनुभवों को भी साझा किया।

ऑल इंडिया कौंसिल फॉर मेयर के चेयरपर्सन चमोली का स्वागत

ऑल इंडिया कौंसिल फॉर मेयर के चेयरपर्सन विनोद चमोली आज भोपाल आए।

अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार आज भोपाल आए और यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

आईसीएफटी यूनेस्को पुरस्कार के लिए भारत की ओर से ‘अल्लामा’ नामांकित

47वें आईएफएफआई में अंतरराष्ट्रीय फिल्म, टेलीविज़न और श्रव्य-दृश्य संचार परिषद् (आईसीएफटी) यूनेस्को (UNESCO) गांधी पुरस्कार के लिए 12वीं शताब्दी के तत्वज्ञानवेता की यात्रा पर बनी फिल्म ‘अल्लामा’ भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा में उतरेगी। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक टी.एस. नगभरन ने बनाई है।

दृष्टि बाधितों के लिए ‘एक्‍सेसेबल फिल्‍म्‍स’ वर्ग में ‘गांधी’ का प्रदर्शन

47वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में बच्‍चों और दिव्‍यांगों के लिए तीन फिल्‍में – गांधी, भाग मिल्‍खा भाग और धनक दिखाई गईं। इन फिल्‍मों का प्रदर्शन सुगम्‍य भारत अभियान के तहत श्रवण-वि‍वरण (ऑडियो डिसक्रिप्‍शन) के जरिए किया गया। इन फिल्‍मों का प्रदर्शन यूनेस्‍को और सक्षम गैर सरकारी संगठन के सहयोग से किया गया। उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली आधारित गैर सरकारी संगठन सक्षम की स्‍थापना 2003 में श्री दीपेंद्र मनोचा और श्रीमती रूमी सेठ ने किया था। इन्‍होंने ऑडियो डिसक्रिप्‍शन के जरिए फिल्‍म का प्रदर्शन किया।

अलोको उडापाडी’ बौद्ध काल को दर्शाने वाली एक बहुत महत्‍वपूर्ण फिल्‍म है : चथरा वीरामन

सिंहली फिल्म ‘अलोको उडापाडी’ (जिसका अर्थ है ‘प्रकाश का उदय’) बौद्ध काल का चित्रण करने वाली एक प्रमुख फिल्‍म है। इसमें मानव जाति की आने वाली पढि़यों के लिए बौद्ध धर्म की आध्‍यात्मिक विरासत की रक्षा करने के लि‍ए मानव प्रयास की कहानी को दर्शाया गया है। यह जानकारी आज गोवा में इस फिल्‍म के निर्देशक चथरा वीरामन ने दी। इस फिल्‍म का विश्‍व सिनेमा के एक हिस्‍से के रूप में कल शाम प्रदर्शन किया गया।

भारतीय पैनोरमा स्वतंत्र फिल्मकारों की प्रतिभा दिखाने का मंचः वेंकैया नायडू

गोवा में 47वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन के एक दिन बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू ने भारतीय पैनोरमा का उद्घाटन किया। भारतीय पैनोरमा में 26 फीचर और 21 गैर-फीचर फिल्में शामिल की गई हैं। भारतीय फिल्मकारों की कहानी कहने की शैली की प्रशंसा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि हम आज यहां सिनेमा की सृजन की असीम शक्ति का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय पैनोरमा भारत के युवा फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच है। उन्होंने कहा कि भारतीय पैनोरमा-2016 ने बिना सेंसर वाली फिल्मों तथा नई फिल्मों के प्रोत्साहित करने के लिए प्रविष्टि की अवधि को बढ़ाया।

आईएफएफआई 2016 में इम नोन ताइक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्‍मानित

अंतरराष्ट्रीय रूप से विख्‍यात कोरियाई फिल्म निर्देशक और लेखक, इम नोन ताइक को आज आईएफएफआई 2016 में प्रतिष्ठित लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया।

47वें इफ्फी की नई पहल

47वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कई नई पहलों का साक्षी बनने जा रहा है। सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए एक फिल्म प्रोत्‍साहन कोष बनाने की नई पहल की है। इस पहल से स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को दुनिया भर में उनके कार्य को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में भारत को विश्व का नेता बनाने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग की जरूरत है

सूचना और प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी सभी चिंताओं/ मुद्दों को समयबद्ध तरीके से हल करेगी। अर्थव्यवस्था के लिए भारतीय एम एंड ई उद्योग के विकास की संभावनाओं को देखते हुए, उन्होंने आश्वासन दिया कि जीएसटी के ढांचे में नई कर दरों के संबंध में उद्योग की चिंताओं के बारे में वित्त मंत्री को अवगत कराया जाएगा। श्री नायडू ने आज फिक्की द्वारा आयोजित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की गोलमेज बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today