Category Archives: धर्म व संस्कृति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिलाद-उन-नबी पर दी नागरिकों को बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म-दिवस मिलाद-उन-नबी के मौके पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।श्री चौहान ने शुभकामना संदेश में कहा है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेश भाई-चारे, सहनशीलता और सहिष्णुता की प्रेरणा देते हैं। उनके मानव-कल्याण के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।

 

एनसीआरबी ने भी मप्र को दुष्कर्म में सबसे आगे बताया

राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो ने गुरुवार को देशभर के राज्यों के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए। इसमें मप्र में एकबार फिर देश के अन्य राज्यों से ज्यादा अपराध पाए गए हैं। दुष्कर्म के मामलों में मध्यप्रदेश देश में नंबर पोजिशन पर बताया गया।

हाईकोर्ट ने दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वक्त दिया

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए और वक्त दिया. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भोपाल गैंगरेप केस में FIR दर्ज ना करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तीन और हफ्ते का वक्त दिया है।

देश-विदेश के बौद्ध अनुयायियों ने किया अस्थि-कलश पूजन

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र एवं बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ स्थल साँची में 65वां महाबोधि महोत्सव आज सुबह भगवान बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र और महामोदग्लायन के अस्थि-कलश पूजन के साथ शुरू हुआ। अस्थि-कलश पूजन के लिए श्रीलंका, जापान, भूटान, ताईवान, चीन तथा थाईलैण्ड सहित कई देशों से बड़ी संख्या मे आए

शनिवार से इज्तिमा का आगाज, नमाज-ए-जुमा अदा

70 वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शनिवार सुबह फजिर की नमाज के बाद होगा। इससे पहले शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा अदा की। इज्तिमागाह स्थित मस्जिद हफीज और करीब 65 एकड़ में लगाए गए पांडाल में दो अलग-अलग वक्त में नमाज अदा की जाएगी। इज्तिमा के लिए तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। साथ ही जमातों का यहां पहुंचना भी शुरू हो गया है। विदेशों से आने वाली जमातें भी शुक्रवार शाम तक यहां पहुंच जाएंगी।

पाठ्यक्रम में शामिल होगा रानी पद्मावती का जीवन

फिल्म पद्मावती पर राजपूत समुदाय के विरोध के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मुखर होकर उनके पक्ष में आ गए हैं. उन्होंने न सिर्फ अपने सूबे में फिल्म की रिलीज को बैन करने की घोषणा की है, बल्कि रानी पद्मावती को राष्ट्रमाता का दर्जा भी दे दिया है. अब इससे आगे बढ़कर वो शिक्षा प्रणाली में भी पद्मावती को प्रमुखता से शामिल करने जा रहे हैं.

गोकुल महोत्सव से बकरी मृत्यु दर में आई कमी

प्रदेश में गत वर्ष से आरंभ गोकुल महोत्सव के कारण बकरी की मृत्यु दर में काफी कमी आई है। बकरियों में बीमारियाँ न होने के कारण उत्पादकता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह जानकारी आज पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई गोकुल महोत्सव-2017 के प्रथम चरण की समीक्षा के दौरान दी गई।

राज्य मंत्री ललिता यादव ने इज्तिमागाह की तैयारियों का जायजा लिया

अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री ललिता यादव ने आज इज्तिमागाह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भोपाल में 25 नवंबर से शुरु होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा की व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जाए। दुनिया भर से आने वाले जमाती हमारे सूबे और देश के मेहमान हैं, उनको हर जरुरी सुविधाएं यहाँ मिलें। वे जब वे यहां से विदा हों तो मेहमान नवाजी के बेहतर अनुभव लेकर और दिल से प्रदेश की तरक्की की दुआएँ देते हुए जाएं। 

सीएम योगी ने फिल्म को कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताया

1 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती का विरोध सबसे ज्यादा राजस्थान में हो रहा है। चूंकि पद्मावती की कहानी राजस्थान के चित्तौड़ घराने से जुड़ी हुई है। इसलिए राजस्थान के राजपूत समाज में इस फिल्म को लेकर भारी गुस्सा है। पूर्व राजघरानों से लेकर प्रमुख राजपूत नेताओं तक में इस फिल्म का विरोध किया है। चूंकि इस समय सीएम की कुर्सी पर भी राजपूत समाज की श्रीमती वसुंधरा राजे विराजमान है, इसलिए यह उम्मीद की जा रही थी कि राजस्थान में सबसे पहले इस फिल्म पर बैन लगाना चाहिए, लेकिन बैन लगाने की प्रक्रिया को सबसे पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुरू कर दिया है। योगी सरकार ने इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है। इस मंत्रालय के अधीन ही फिल्म सेंसर बोर्ड आता है। माना जा रहा है कि यूपी सरकार में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का मन बना लिया है। एक ओर यूपी में बैन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तो वहीं राजस्थान में अभी तक भी मुख्यमंत्री राजे की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यानि राजस्थान में जो गुस्सा है उसका असर यूपी में हो गया है, लेकिन राजस्थान में नहीं जबकि राजस्थान में तो राजपूत समाज की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कोटा के एक सिनेमा घर में फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने पर ही तोड़ फोड़ हो गई। राजपूत करणी सेना के माध्यम से प्रदेश भर में आंदोलन चलाया जा रहा है। करणी सेना ने साफ कहा है कि जिस सिनेमा घर में फिल्म चलेगी उसे आग के हवाले कर दिया जाएगा। सेना के एक धड़े ने 30 नवम्बर को राजस्थान बंद तो दूसरे धड़े ने 1 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है। 16 नवम्बर को भी प्रदेशभर में आंदोलन का दौर जारी रहा।
दीवान का विरोधः
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने 16 नवम्बर को एक बयान जारी कर पद्मावती फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली अभिव्यक्ति की आड़ में लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखने से प्रतीत होता है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने मुसमानों से अपील की वे भी फिल्म का विरोध करें। आबेदीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया वे इस पूरे विवाद में दखल दें और फिल्म को रिलीज होने से रोके। सरकार को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ती हो

कार्नेलियो एवं फादर मैथ्यू के खिलाफ एक ओर प्रकरण न्यायालय में पंजीबद्ध

फादर चिन्नपन्न ने एक परिवाद जिला न्यायालय में दाखिल किया। न्यायालय द्वारा फादर चिन्नपन्न के परिवाद पर संज्ञान लेकर आर्चबिशप लियो एवं फादर मैथ्यू वीसी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today