Category Archives: धर्म व संस्कृति

संत सियाराम बाबा का प्रभु मिलन, मोक्षदा एकादशी-गीता जयंती के महायोग में संयोग

सियाराम बाबा का प्रभु मिलन मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के महायोग में हुआ,यह संयोग बताता है. मध्य प्रदेश के खरगोन में संत सियाराम बाबा (95 वर्ष) ने बुधवार सवा छह सुबह अपनी देह त्याग दी. वे पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान भी वे लगातार रामायण का पाठ कर रहे थे.

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक अभिनेता राजा बुंदेला के खिलाफ शिकायत, टूर एंड ट्रेवल्स संचालक की सुसाइड की धमकी

फिल्म अभिनेता और खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों में से एक राजा बुंदेला के खिलाफ एक टूर एंड ट्रेवल्स संचालक ने पुराने भुगतान नहीं करने की शिकायत की है। टूर एंड ट्रेवल्स संचालक ने 11 दिसंबर को सीएम के आगमन पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। पढ़िये रिपोर्ट।

भोपाल से “महाकुम्भ पुण्य यात्रा” के लिए रवाना होगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से “महाकुम्भ पुण्य यात्रा” के लिए रवाना होगी। पढ़िये रिपोर्ट।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विराट हिंदू प्रदर्शन, रैली

भारत में किसी प्रधानमंत्री को नहीं भागना पड़ता। यहां की सेना बगावत नहीं करती। क्योंकि यहां हिंदू बहुसंख्यक है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदू डॉक्टर, अध्यापक, जज, पुलिस अधिकारी, थानेदारों से इस्तीफा लिया जा रहा है या फिर उन्हें मजबूर किया जा रहा है क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक है। आज बांग्लादेश में अत्याचार झेल रहे हिंदुओं के साथ भारत का 99.99 फीसदी हिंदू साथ हैं। यह बात सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कही। वे भोपाल के भारत माता चौराहे पर आयोजित सकल हिंदू समाज के विराट विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम हिंदू समाज ने बांग्लादेश में कट्‌टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जाने वाले अत्याचार के खिलाफ आयोजित किया था। 

महाकाल के दरबार में रविवार को वीवीआईपी: भस्म आरती में दिल्ली के Dy CM- बिहार के राज्यपाल तो दिन में BJP अध्यक्ष-MP के CM

उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर में महाकाल के दरबार में रविवार को भस्म आरती से लेकर दिनभर वीवीआईपी पहुंचते रहे। भस्म आरती में जहां बिहार के राज्यपाल व दिल्ली के डिप्टी सीएम पहुंचे तो दिन में बीजेपी अध्यक्ष के साथ मध्य प्रदेश के सीएम व अन्य वीवीआईपी ने महाकाल की पूजन अर्चना की। पढ़िये रिपोर्ट।

रेलवे की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजना से खंडवा, खजुराहो, असीरगढ़, रीवा की पहुंच होगी सुनिश्चित: CM

नरेन्द्र मोदी कैबिनेट द्वारा रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रुपये लागत की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने से मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (खंडवा), खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, असीरगढ़ किला और रीवा किला जैसे विभिन्न आकर्षणों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा चौथा दिन, भाजपा नेताओं के अलावा कांग्रेस नेता भी शामिल

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का रविवार को चौथा दिन रहा जिसमें अब तक भाजपा ही नहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी शामिल होकर पदयात्रा में सहभागिता की। ओरछा के रामराजा दरबार तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा 160 किलोमीटर की है जो नौ दिन में पूरी होगी। पढ़िये रिपोर्ट।

जिसके घर में गाय का कुल, वह घर गोकुल : मुख्यमंत्री यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गौ-माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। जो भी गोवंश का पालन करे वही गोपाल है, जिसके घर में गाय का कुल वह घर गोकुल है। अतः प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को घर में गोपालन के लिए पहल करना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिना धर्म, भाषा, जाति और क्षेत्र के भेदभाव के हमें गौ-पालन को प्रोत्साहित करना है। परंपरागत रूप से भी भारत में सभी धर्म और जाति के लोग गौ-पालन करते हैं और यही हमारी सामाजिक समरसता का प्रतीक है।

गीता को आचरण और व्यवहार में धारण कर सन्मार्ग पर चलकर पा सकते हैं सफलता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश की धरती उज्जैन पधार कर आचार्य सांदीपनि जी से शिक्षा प्राप्त करना सनातन संस्कृति की अद्वितीय घटना है। महाभारत जैसे भीषण युद्ध के बीच शास्त्र सम्मत मार्ग दिखाते हुए कर्मवाद की शिक्षा देने का उनका प्रयास और विश्व को श्रीमद् भगवद गीता की देन अद्वितीय है। शास्त्र के रूप में स्थापित भगवद गीता विद्वतजन, ऋषि मुनि से लेकर जन-सामान्य तक के मन में जिज्ञासा भी उत्पन्न करती है और समाधान भी प्रदान करती है। गीता को आचरण और व्यवहार में धारण कर मानव, अपने जीवन को कर्मवाद से जोड़कर सद्मार्ग का अनुसरण करते हुए सफलताएं प्राप्त कर सकता है।

इस वर्ष गीता जयंती पर इस्कॉन के साथ मिलकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भगवद गीता पर केंद्रित प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है। गीता के श्लोकों का वाचन, अध्ययन-मनन और भगवद गीता में लोगों की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यह अकादमिक अभियान चलाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।

स्कूल शिक्षा विभाग और विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा इस्कॉन के सहयोग से होगी प्रतियोगिता

उल्लेखनीय है कि भगवद गीता आधारित मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता, स्कूल शिक्षा विभाग और संस्कृति विभाग के विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा इस्कॉन के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य छात्रों में स्थायी नैतिक मूल्यों का संचार करना, चरित्र निर्माण को प्रेरित करना और आज के युवाओं में व्याप्त विभिन्न व्यसनों के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है।

जिला स्तर पर 26 से 29 नवंबर तक होंगी प्रतियोगिताएं

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा-9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्विज-प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक कक्षा की प्रतियोगिता के लिये पृथक-पृथक दिवस निर्धारित किये गये हैं, जिसमें 26 नवंबर को कक्षा -9वीं, 27 नवंबर को कक्षा-10वीं, 28 नवंबर को कक्षा-11वीं और 29 नवंबर को कक्षा-12वीं के छात्रों के लिये क्विज प्रतियोगिता होगी। सभी परीक्षाएं स्कूल में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। भागीदारी के लिये लिंक 19 नवंबर तक उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रत्येक जिले में कक्षा के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 दिसंबर 2024 को उज्जैन में गीता महोत्सव के दौरान शामिल होंगे।

राज्य स्तरीय विजेताओं को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता छात्रों के शैक्षिक पाठ्यक्रम को आवश्यक नैतिक मूल्यों जैसे सत्यनिष्ठा, सहानुभूति, सम्मान और उत्तरदायित्व से समृद्ध बनाने के लिए डिजाइन की गई है। साथ ही उन्हें व्यसनों के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करना और जिम्मेदार एवं नैतिक रूप से भविष्य के जागरूक नागरिकों के रूप में उनके व्यक्तित्व के विकास का प्रयास भी इस पहल का लक्ष्य है।

मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय

उत्तरी अमेरिकी देश मैक्सिको से आए बौद्ध विद्वानों ने साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का दौरा किया। दल के अगुवा और मैक्सिको में पहला बौद्ध विहार शुरु करने वाले नंदीसेना समेत पूरे दल का स्वागत कुलगुरु प्रो. वैद्यनाथ लाभ ने किया। मैक्सिको, वेनेज़ुएला और उरुग्वे के इस दल ने बताया कि 25 वर्ष पहले नंदीसेना जी ने मैक्सिको में पहला बौद्ध विहार स्थापित किया था। दूसरी बौद्ध पद्धति के अनुयायी चाहे तो वे मैक्सिको में जमीन उपलब्ध करा सकते हैं। 

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today