Category Archives: धर्म व संस्कृति

मोइत्रा-लीना को सद्बुद्धि के लिए MLA रामेश्वर पहुंचे काली मंदिर

विधायक रामेश्वर शर्मा गुरुवार सुबह भोपाल के छोटे तालाब स्थित प्राचीन माँ काली के मंदिर में पहुँचें. यहाँ उन्होंने माँ काली का अपमान करने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा एवं फ़िल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की सदबुद्धि के लिए माँ क़ाली से प्रार्थना की.

छत्तीसगढ़ में जगन्नाथ की रथयात्रा में पहुंची सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में छेरापहरा की रस्म पूरी कर सोने की झाड़ू से बुहारी लगाकर रथ यात्रा की शुरुआत की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला के अनुष्ठान में सम्मलित हुए और हवन कुण्ड की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की आरती की।

दादाजी धाम मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ

दादाजी धाम मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ का समापन हुआ। दादाजी धाम मंदिर मैं स्थापना दिवस पर अखंड रामचरितमानस पाठ आयोजित किया गया।

प्रोटेम स्‍पीकर शर्मा ने किया 70 साल पुराने कात्‍यायनी मंदिर जीर्णोद्वार का भूमिपूजन

भोपाल की अरेरा हिल्‍स पर स्थित विधायक विश्राम गृह परिसर के सामने कात्‍यायनी शक्तिपीठ  द्वारा निर्मित किये जा रहे कात्‍यायनी मंदिर के जीर्णोदार कार्यक्रम का भूमि पूजन आज विधान सभा के प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा, क्षेत्रीय विधायक पी.सी.शर्मा एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी.सिंह एवं स्‍थानीय धर्म प्रेमियों के अलावा अमरकंटक सहित पूरे प्रदेश के विभिन्‍न मठो से आये संतो के बीच गरिमामय उपस्थिति में संपन्‍न हुआ ।

श्रीश्री बाबाश्री ने देह त्यागी

निर्विकार पथ के प्रणेता श्रीश्री बाबाश्री ने गुरुवार की रात स्थानीय जबलपुर अस्पताल में देह त्याग दी। वे पिछले डेढ़ महीने से मुंबई में इलाजरत थे। उन्हें गुरुवार की शाम मुंबई से जबलपुर लाया गया था और रसल चौक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था।

अधिवक्ताओं की परिचर्चा में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की योजना बताई

भोपाल में अधिवक्ताओं की एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद तथा पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व मप्र लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक पांडे विशेष रूप से शामिल हुए।

श्री गुरुगोबिंद सिंह के चार साहेब जादों और माता गूजरीजी को समर्पित शहीदी दिवस आज मनेगा

श्री गुरुगोबिंद सिंहजी के चार साहेब जादों और माता गूजरीजी की पवित्र याद को समर्पित शहीदी दिवस गुरुद्वारा टी टी नगर भोपाल में 25 दिसंबर को गुर्मत स्टडी सर्कल मध्य प्रदेश द्वारा समूह साध संगत और सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से शहीदी पर्व मनाया जाएगा।

सिर्फ गौ-कैबिनेट से गौवंश संरक्षण व संवर्धन नहीं होगा: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल 22 नवंबर को गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा गठित गौकैबिनेट की पहली बैठक आगर मालवा जिले के सालरिया में बने देश के पहले गौ अभयारण्य में करने का पूर्व में निर्णय लेने व बाद में उसे निरस्त करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ गौकैबिनेट बनाने से ही गौवंश का संवर्धन व संरक्षण नहीं हो सकेगा। भाजपा सरकार में एक तरफ़ गौ अभयारण्य में गौमाताओं की रोज़ मौते हो रही है वही दूसरी तरफ़ शिवराज सरकार गौकेबिनेट के नाम पर जनता को गुमराह करने में लगी हुई है।

मैहर मंदिर में दान की राशि में गबन के आरोपियों को सजा

सतना के श्री शारदा प्रबंधक समिति मैहर में दान की राशि में गबन के आरोपियों को सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। आरोपी मंदिर के कर्मचारी हैं जिनके खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) माँ शारदा मंदिर मैहर में विभिन्न श्रृद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के रूप में दान की गई राशि के गबन करने की शिकायत की गई थी।

सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन पर रहेगा प्रतिबंध

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी गणेश उत्सव एवं अन्य त्यौहारों के अवसरों पर कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए आवश्यक है कि हम त्यौहार घर पर ही मनाएं। उन्होंने अपील की है कि कोरोना संबंधी सभी सावधानियां मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने आदि का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मूर्तियों की स्थापना, ताजिए निकाले जाना आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर पर स्थापित प्रतिमाओं आदि का सार्वजनिक स्थलों पर विसर्जन भी प्रतिबंधित रहेगा। विसर्जन के लिए हर वार्ड/क्षेत्र में ‘कलेक्शन पॉइन्ट्स’ बनाए जाएंगे, जहां पूरे सम्मान एवं पवित्रता के साथ गणेश प्रतिमाओं को एकत्रित किया जाएगा। इसके उपरांत स्थानीय निकाय उन्हें विसर्जन स्थलों पर ले जाकर विसर्जित करेंगे। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को जिलों को विस्तृत गाइड लाइन जारी करने के निर्देश दिए।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today