Category Archives: धर्म व संस्कृति

उर्दू अकादमी की “सिलसिला” साहित्य गोष्ठी सिवनी में 11 को

संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी एवं संस्कृति परिषद द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिलसिला के तहत साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन 11 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से  सिवनी में आयोजित की जा रही है। साहित्यिक गोष्ठी ज़िला समन्वयक मिन्हाज क़ुरैशी के सहयोग से की जा रही है। 

उज्जैन के महापौर महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में ऐसे लेटे….

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल ज्योतिर्लिंग पर लोग शीश नवाते हैं, हाथों से उन्हें जलाभिषेक कराते हैं लेकिन उज्जैन के नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल शुक्रवार को महाकाल के ज्योतिर्लिंग पर लेटी हुई मुद्रा में दिखाई दिए। उन्होंने शिवलिंग के जलहरी पर कोहनी टिकाकर लेटी मुद्रा ली तो पुजारीजी ने भी उन्हें रोका नहीं बल्कि कंधे पर हाथ रख दिया। महापौर की इस मुद्रा का फोटो भी उन्होंने उतरवा लिया और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। शनिवार को जब इसे पौने बारह बजे दिन में फिर से देखने का प्रयास किया गया तो उसे हटा दिया गया था। मगर शहर के प्रथम नागरिक का यह कृत्य हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला रहा।

दस दिन की आराधना के बाद सीएम ने झील में विसर्जित किए गणेशजी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दस दिन तक गणेशजी की आराधना के बाद उनका आज विसर्जन कर दिया। अनंत चतुर्दशी के मौके पर शुक्रवार की रात को झील में निर्धारित प्रतिमा विसर्जनस्थल पर सीएम ने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर गणेशजी का विसर्जन किया।

बिशप पीसी सिंह पर कार्रवाई के बाद सीएम ने अन्य जिलों में एक्शन के दिए निर्देश

जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के यहां ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य जिलों में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखते हुए सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास दूसरे जिलों से भी इस तरह की गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं और उन शिकायतों की भी जांच कराई जाएगी।

बिशप से मिली नकदी-जेवर आयकर को सौंपे गए, स्कूल के एकाउंटेंट से पूछताछ

जबलपुर की आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमेन बिशप प्रेमचंद सिंह के यहां मारे गए छापे में मिली नकद राशि एक करोड़ 65 लाख और 80 लाख से ज्यादा के जेवरात को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। मामले से जुड़े सभी स्कूलों के एकाउंटेंट से ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा पूछताछ भी की गई।

श्रीओंकारेश्वर महादेव-श्रीमहकालेश्वर ज्योतिर्लिंग चार्टर्ड बस सेवा से सीधे जुड़े

अब रोज प्रातः 7.30 बजे व 9.00 बजे ओंकारेश्वर जाने के लिए यात्रियों को मंदिर के समीप से ही बस उपलब्ध होगी व श्रद्धालूगण दर्शन कर रात्रि में ही उज्जैन वापस भी आ सकेंगे. महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन ने अपने प्रयासों को मंदिर तक सीमित न रखकर हमेशा दर्शनार्थियों के लिए एक कदम आगे बढ़कर ही प्रयास किया है.

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के लिए आवेदन 9 सितंबर तक आमंत्रित

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ-दर्शन कराने के लिए
17 सितंबर को 5 ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें भिंड से अयोध्या वाराणसी, डॉ. अंबेडकर नगर (महू)
इंदौर से रामेश्वरम, रीवा से तिरुपति, बुरहानपुर से वैष्णो देवी और बालाघाट से द्वारिका सोमनाथ
तक की ट्रेन शामिल है। इन ट्रेन में 5 हजार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ-दर्शन करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह द्वादशी पर भोपाल में झांकियों के दर्शन करने पहुंचे

गणेशोत्सव के आठवें दिन द्वादशी के मौके पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल शहर में स्थापित विभिन्न झांकियों के दर्शन करने पहुंचे। वे गणेश जी की झांकियों में स्थापित भगवान श्री गणेश की आरती में भी शामिल हुए।

दिल्ली में बिना आतिशबाजी की दीपावली मनेगी

दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है और इस बार भी दिल्ली की दीपावली में आतिशबाजी नहीं हो सकेगी। साथ ही 2023 के स्वागत के दौरान भी लोग आतिशबाजी नहीं कर सकगेंगे। सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

रणबीर कपूर को ऐसी बात नहीं करना चाहिए जिससे लोगों की भावनाएं आहत होंः मिश्रा

महाकाल के बिना दर्शन किए बिना रणबीर कपूर के लौट जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कलाकार को ऐसा शाब्दिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों। रणबीर कपूर को प्रशासन ने दर्शन कराने के इंतजाम किए थे लेकिन वे खुद ही लौट गए।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today