अखिल भारतीय सेवाओं में प्रशासनिक और पुलिस दो ऐसी सर्विस होती हैं जो सीधे जनता से कनेक्ट होती हैं जिनमें संवेदनशीलता की ज्यादा अपेक्षा की जाती है। मगर उत्तर प्रदेश के एक गरीब परिवार की मां-बेटी के जिंदा जलकर मरने की घटना में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें न आईएएस कलेक्टर नेहा जैन और न आईपीएस एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति इस मामले में खरे उतरे हैं। ऐसे में अब पूरा सोशल मीडिया आईएएस-आईपीएस की असंवेदनशीलता पर टूट पड़ा है जो #नेहा जैन से ट्रोल हो रहा है।
बताया जाता है कि कानपुर देहात में एक दीक्षित परिवार के आशियाने को बुलडोजर हटा दिया गया था लेकिन यह परिवार टूटे घर की जगह पर टपरा बनाकर रहने लगा था। सोमवार को प्रशासन के अमले ने इस टपरे को हटाने की कार्रवाई के लिए दबाव डाला तो परिवार की मां-बेटी प्रमिला-नेहा ने खुद को घर में बंद कर आत्म़दाह कर लिया था। जबकि प्रमिला-नेहा कलेक्टर नेहा जैन-एसपी मूर्ति के पास अपनी फरियाद लेकर गए थे। मगर कलेक्टर और एसपी ने भगा दिया और प्रशासन उस टपरे को भी हटाने पहुंच गया था। मां-बेटी के आत्मदाह की घटना में दोनों के शव राख हो जाने पर कलेक्टर नेहा जैन-एसपी मूर्ति के कानपुर महोत्सव के वीडियो वायरल हुए।
कैलाश खेर के गाने में रिंग में कमर मटकाती नजर आईं कलेक्टर
वायरल वीडियो में कलेक्टर नेहा जैन कलेक्टर कैलाश खेर के गाने पर रिंग से कमर को मटकाती हुई नजर आ रही हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इसी तरह एसपी मूर्ति किशोर कुमार के गाने पर सुर मिला रहे हैं। दोनों ही अफसरों को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा असंवेदनशील कहा जा रहा है। योगी सरकार के खिलाफ भी काफी आलोचनात्मक टिप्पणियां हो रही हैं।