Category Archives: धर्म व संस्कृति

महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी होंगे शामिल

सावन माह के अंतिम सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी पूरे प्रोटोकाल और धूमधाम से निकलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सवारी में शामिल होंगे। इस वर्ष सावन के माह में अब तक निकली भगवान महाकालेश्वर की सवारी का आकर्षण कुछ अलग ही रहा है। हर सवारी अपने आप में अनूठी रही है।

बहनों के आशीर्वाद से प्रदेश में विकास के रचेंगे नए-नए कीर्तिमान : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहनों के आशीर्वाद से प्रदेश में विकास के नए-नए कीर्तिमान रचेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और तेजी से अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बहनों को मान-सम्मान दिलाने का काम किया हैं। पंचायत एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान जारी रहेगा, जिससे बहनों का सशक्त नेतृत्व प्रदेश को मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

महाकाल को राखी पूर्णिमा पर भस्मार्ती में लगने वाले सवा लाख लड्डू को बनाने का शुभारंभ

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी जनेऊ पाती पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डुओं का भोग भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा 14 अगस्त को प्रातः भट्टी पूजन कर भोग बनाने का शुभारंभ किया गया।

भोले-शंभू भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा भगवान श्री महाकाल का सभामंडप

उज्‍जैन में भगवान श्री महाकालेश्‍वर की श्रावण माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में चौथे सोमवार को सायं 04 बजे परम्‍परानुसार श्री महाकालेश्‍वर भगवान की सवारी धूमधाम से निकली। सवारी में भगवान श्री महाकालेश्‍वर ने चार विभिन्‍न स्‍वरूपों में भक्‍तों को दर्शन दिये।

आईएएस में सिलेक्ट किसान पुत्र कुलदीप पटेल का मोटिवेशनल व्याख्यान आज

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ,छतरपुर में संघ लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन से आईएएस चुने गए कुलदीप पटेल का एक मोटिवेशनल व्याख्यान 12 अगस्त को आयोजित किया गया। कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी की अध्यक्षता में जेसी बोस सभागार में आयोजित इस खास छात्र हितैषी व्याख्यान में कुलदीप पटेल अपनी कड़ी मेहनत और सफलता की बातों के आईएएस जैसी देश के सबसे महत्वपूर्ण यूपीएससी एग्जाम क्रेक कर बड़ा अफसर बनने के टिप्स देंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में मुम्बई के भक्त द्वारा रजत मुकुट दान में प्राप्त

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में मुम्बई के सायन से पधारे श्री अनंत प्रदीप जोशी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्री आकाश शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत मुकुट अर्पित किया गया |

मुख्यमंत्री यादव ने एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित किये 1897 करोड़ रूपये

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं। बहनों को स्थानीय निकायों के निर्वाचन में 50% आरक्षण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में भी बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया। शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1897 करोड़ रूपये की राशि के सिंगल क्लिक से अंतरित की गई है। इसमें लाड़ली बहना योजना राशि के 1250 रूपये के अतिरिक्त 250 रूपये की राशि मुख्यमंत्री भैया का रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को उपहार है। साथ ही उज्ज्वला योजना अंतर्गत बहनों को 52 करोड़ रुपए की अनुदान राशि भी अंतरित की गई है। स्व-सहायता समूह की बहनों को 10 हजार 300 करोड़ की ऋण राशि विभिन्न स्व-रोजगार गतिविधियों के लिए वितरित की गई है। यह बहनें विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्मित कर आत्म-निर्भर बन रही है और रिकॉर्ड बना रही है। आज विजयपुर में बहनों का कुंभ आयोजित हुआ है। पूरे प्रदेश में आज 25 हजार स्थान पर कार्यक्रम हो रहे हैं। यह नारी सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है।

हर बहन तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि गरीब से गरीब बहन के घर तक नारी सशक्तिकरण के माध्यम से शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना राज्य शासन की भावना भी है और प्रतिबद्धता भी। भारतीय संस्कृति में बहनों को यश देने वाली माना गया है, वे परिवारों में सम्माननीय हैं। माता-पिता के समान प्रेम और स्नेह के साथ संस्कारों को बनाए रखते हुए परिवार के दायित्व निर्वहन की क्षमता भी उनमें है। मंत्रि-परिषद ने बहनों के सम्मान और स्नेह के प्रतीक, रक्षाबंधन पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है। संपूर्ण प्रदेश में 25 हजार स्थान पर 10 अगस्त को कार्यक्रम होंगे और सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए तथा रक्षाबंधन के शगुन 250 रूपए अलग से जारी किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा कोई योजना बंद नहीं की जाएगी, अपितु संकल्प पत्र में जो कहा गया है वे सभी योजनाएं व कार्यक्रम लागू होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास में रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

अयोध्या, काशी, गया, पुरी और गंगासागर का IRCTC का टूर पैकेज, MP में 11 शहरों से बैठ सकेंगे तीर्थयात्री

भारतीय रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा अगले महीने एक तीर्थयात्री विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जिसमें नौ रातें और दस दिन का टूर पैकेज है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के 11 शहरों से होकर जाएगी जहां से तीर्थयात्री सवार होकर अयोध्या, काशी, गया, पुरी और गंगासागर के दर्शन कर सकते हैं। पढ़िये रिपोर्ट कहां से मिलेगी ट्रेन और क्या टूर पैकेज है।

बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का बना विश्व रिकॉर्ड, 1500 डमरू वादक की धुन गूंजी

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी में 1500 डमरू वादकों के डमरू वादन करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ और मध्यान्ह में विश्व रिकॉर्ड के साथ इसका समापन हुआ। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today