Category Archives: धर्म व संस्कृति

जन्माष्टमी पर सभी बैंक भी प्रदेशभर में बंद रहेंगे

राज्य शासन ने प्रदेश में जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया है। इसके तहत प्रदेश में मौजूद राज्य सरकार के दफ्तरों सहित सभी बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय के 1957 के एक आदेश और निगोसिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के प्रावधान के तहत यह आदेश जारी किया है।

बीना बारा में जैन मुनि ने लिया संथारा

एकतरफ पूरे देश में जैन समाज के संथारा पर माहौल गरम है, वहीं मंगलवार रात सागर जिले के बीना बारा मेंएक जैन मुनि के संथारा लेने का समाचार आया। जैन मुनि खुशालचंद्र ने मंगलवार रात करीब पौने बारह बजे समाधि ली।

राधे मां पर भोपाल में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत

तथाकथित धर्मगुरू राधे मां के खिलाफ भोपाल में भी पुलिस में एक शिकायत की गई है जिसमंे कहा गया है कि उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। इस तरह की शिकायत भोपाल के कमला नगर थाने में दर्ज कराई गई है।

राधे मां मुंबई पुलिस से भाग रही हैं और उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है। उनके खिलाफ मुंबई के बोरीवेली थाने में मामला दर्ज है जिसमें पुलिस को उनकी तलाश है। भोपाल में एक वकील आरके पांडे ने शनिवार को पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है जिसमें राधे मां के बारे में कहा है कि उन्होंने खुद को मां के रूप में प्रचारित कर लोगों की भावनाओं से खेला है। साथ ही उन्होंने हिंदू धर्म की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों पर देखकर लोगों की भावनाओं को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा है कि राधे मां अपना नाम सुखविंदर कौर से बदलकर राधे मां रखा है।

न दाग न राग

अवुल पाकर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम, जितना बड़ा नाम उससे भी कहीं ज्यादा बड़ी है इस नाम की शख्सियत। यह नाम कई दशकों के बाद सामने आया है जिसमें न कोई दाग है और न ही उसका कोई राग है। यानि धर्म, समाज, जाति जैसा तमगा, इस नाम के साथ जुड़ा है। यह नाम धर्म, समाज, जाति से बहुत ऊपर उठ चुका था जिसे सभी धर्म के लोग अपना कहते और मानते थे, अब पूजेंगे।
पहले चाचा नेहरू को बच्चा-बच्चा जैसे अपना मानता था, वैसे ही आज का बच्चा अब्दुल कलाम को अपना मार्गदर्शक और पथ प्रदर्शक मानता था। बच्चे ही नहीं खुद अब्दुल कलाम बच्चों के लिए अपना ज्यादा से ज्यादा समय देते थे। जहां भी वे जाते थे तो बच्चों से सीधा संवाद करने में उन्हें काफी अच्छा लगता था। और तो और जब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली तो वे कहीं और नहीं थे बल्कि उन बच्चों के बीच थे जो आगे जाकर विश्व बाजार को दिशा देने का काम करेंगे।
अब्दुल कलाम का शरीर भले ही इस दुनिया से चला गया है लेकिन उनकी बातें, उनके विचार लोगों के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने तो अपने स्कूलों में उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला कर काफी अच्छा कदम बढ़ाया है और जल्द ही शायद सीबीएसई भी इस दिशा में कोई कदम उठाएगा। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह प्रार्थना करते हैं कि उन्हें ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे और जल्द ही हमें उन जैसा एक और व्यक्तित्व प्रदान करे।

हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति में डेफ लिम्पिक्‍स को शामिल किया है

हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति में डेफ लिम्पिक्‍स को शामिल किया है ताकि सुनने में अक्षम डेफ लिम्पियन पदक विजेताओं को नकद पुरस्‍कार, रोजगार और अन्‍य लाभ मिल सकें।

गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस के मूल्य में पांच रूपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है।

गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस के मूल्य में पांच रूपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है। नयी दरें आज से लागू हो गयीं हैं। अब गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में छह सौ सोलह रुपये होगी,

महान संत कवि रविदास

भारत के कई संतों ने समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे संतों में का नाम अग्रगण्य है। ऐसे महान संत का जन्म सन् 1398 में काशी (उत्तरप्रदेश) हुआ था। वे बचपन से समाज के बुराइयों को दूर करने के प्रति अग्रसर रहे। उनके जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं से उनके विशिष्ठ गुणों का पता चलता है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today