Category Archives: देश

टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में फोटोग्राफी विवाद में घिरी रवीना टंडन अब वन विभाग की गेस्ट, मंत्री परिवार संग तस्वीरें वायरल

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने पहले वन विहार के टाइगर पर पत्थर फेंके जाने के वीडियो पर विभाग की आलोचना की तो बाद में वे टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में नजदीकी से फोटोग्राफी करने पर विवाद में घिरी लेकिन इस तरह की तमाम कंट्रोवर्सी को वन विभाग ने बलाए ताक रखा। वन विभाग के वन मेले में पीसीसीएफ पुष्कर सिंह ने उन्हें चीफ गेस्ट बनाने का निमंत्रण भेजा और वे जब यहां पहुंची तो अफसरों और मंत्री ने जिस तरह पलक पांवड़े बिछाए, वह देखते ही बना। पढ़िये पूरा घटनाक्रम, पहले क्या हुआ और आज क्या हुआ।

अविश्वास पर CM के जवाब में बिना सेनापति रही कांग्रेस, CM की भी जुबान फिसली, अध्यक्ष को संबोधन के बजाय कह गए भाईयों-बहनों

मध्य प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा में शिवराज मंत्रिमंडल के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाई और सवा बारह घंटे तक चली चर्चा के बाद आज ढाई घंटे से ज्यादा समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। इसमें उन्होंने न केवल अविश्वास प्रस्ताव के आरोपों पर जवाब दिए बल्कि कमलनाथ सरकार के गिरने के पांच कारणों का खुलासा किया तो आदिवासियों लाए गए पेसा एक्ट के नियमों के बारे में विस्तार से बताया। हालांकि वे जवाब देते समय एक बार उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने जनसभा की भांति भाईयों और बहनों कहकर विधायकों को संबोधित भी कर दिया। अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद सीएम का जवाब सुनने के लिए सदन के भीतर कांग्रेस बिना सेनापति यानि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैठी रही।

भोपाल लिटफेस्ट का पांचवां नॉलेज कुंभ 13-15 जनवरी, विदेशी लेखक भी भाग लेंगे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल साहित्य एवं कला महोत्सव भोपाल लिटफेस्ट (बीएलएफ) का पांचवां नॉलेज कुंभ 13 से 15 जनवरी के बीच भोपाल में होने जा रहा है। इस बार इसमें विदेशी लेखक भी शामिल होंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस भोपाल लिटफेस्ट के मुख्य आकर्षण लघुकथा पुरस्कार और प्रकाशन उद्योग पर चर्चा होगी।

संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय-राज्य सम्मानः इंदौर के डॉ. दुबे को हिंदी साहित व वीरमणि को उर्दू साहित शिखर सम्मान

मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष 2021 का हिंदी साहित शिखर सम्मान डॉ. अश्विनी कुमार दुबे व उर्दू साहित शिखर सम्मान डॉ.नरेंद्र वीरमणि को दिया जा रहा है। संस्कृति विभाग प्रतिवर्ष कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत की विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मान प्रदान करता है और वर्ष 2021 के राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मानों की चयन समिति की बैठकें विगत दिनों भोपाल में आयोजित की गई थी।

आईआरसीटीसी की टूरिस्ट ट्रेन में सात ज्योतिर्लिंग,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा, जानिये कितने खर्च में कब होंगे दर्शन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा टूरिस्ट ट्रेन में इस बार सात ज्योतिर्लिंग व कुछ पर्यटक स्थलों की सैर कराने की तैयारी है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश में रीवा, भोपाल, जबलपुर और इंदौर से मिलेगी। जानिये यह टूरिस्ट ट्रेन कब, कहां से और कितने खर्च पर आपको दर्शन कराएगी।

सीएम से मिले, पत्र लिखा परंतु नहीं बन सके डीजी, इन आईपीएस ने देखा था सपना

मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी 1989 बैच के गाजीराम मीणा ने रिटायरमेंट के पहले महानिदेशक पद पर प्रमोशन की कोशिश की थी लेकिन दो साल के लिए दो अतिरिक्त महानिदेशक पद बनाने के उनकी मांग को नहीं माना गया। अब वे इस महीने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में ही रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के कई स्तर पर प्रयास किए लेकिन कहीं उनकी बात को विशेष तवज्जोह नहीं मिली।

महाकाल में मोबाइल प्रतिबंधित किए जाने के पहले दिन 14000 लॉकर में रखे गए


उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर मैं मोबाइल प्रतिबंधित किए जाने के पहले दिन ही 14000 मोबाइल लॉकर में रखे गए. श्रद्धालु जनों द्वारा मोबाइल के मंदिर परिसर में उपयोग को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है. मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार मोबाइल प्रतिबंध किए जाने के बाद लॉकर व्यवस्था के पहले दिन लगातार मॉनिटरी की गई.

शिवराज सरकार के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास, विधानसभा में बुधवार को 51 आरोपों पर चर्चा

मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एकबार फिर अविश्वास प्रस्ताव आया है जिसे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वीकार करते हुए बुधवार को विधानसभा में इस पर चर्चा का समय तय किया है। इसके पहले मध्य प्रदेश में 28 बार विभिन्न सरकारों के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला चुका है जिसमें सबसे ज्यादा अर्जुन सिंह ने पांच बार इनका सामना किया है।

टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से रूठी अभिनेत्री रवीना मानी, अब मेहमान बनकर आ रहीं

मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर भोपाल के वन विहार में पर्यटकों की टाइगर पर पत्थर फेंके जाने की एक्टिविटी से दिखाई थी। इसी बीच उनके ट्विटर हैंडल पर मध्य प्रदेश के एक टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में उनके नजदीकी से फोटोग्राफी करते हुई पोस्ट को लेकर उन्हें नोटिस दे दिया गया था। तब से ही वे मध्य प्रदेश वन विभाग से बेहद खफा चल रही थीं। मगर अब यही अभिनेत्री वन विभाग के बुलावे पर मेहमान बनकर आ रही हैं। आपको बता रहे हैं कि आखिर कौन है वह शख्स जिसने रवीना टंडन को मनाया।

मध्य प्रदेश में 28वें अविश्वास प्रस्ताव के 51 आरोप, सदन में चर्चा कराने पर फैसले का इंतजार

मध्य प्रदेश के अब तक के 28 वें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चौथी सरकार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव 28वां है लेकिन इसे चर्चा के लिए स्वीकार किए जाने पर आज भी संशय बना हुआ है। प्रतिपक्ष कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ दूसरी बार लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव में 51 आरोप लगाए हैं जिन्हें आज मध्यान्ह विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को सौंपा गया। आरोपों के घेरे में सरकार को हर तरफ घेरने की कोशिश की गई है जिसमें सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेराबंदी की गई है। देखना यह है कि पांच दिन के इस सत्र में से शेष चार दिन में अविश्वास प्रस्ताव के लिए समय दिया जाता है या इसे नियम-प्रक्रिया का हवाला देकर निरस्त कर दिया जाता है। जिन आरोपों से सरकार को घेरा गया है, उनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today