आदिवासियों के हलमा उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने झाबुआ पहुंचे तो वहां पहुंचे लोग उन्हें हेलीकॉप्टर से कंधे पर गैती लेकर उतरते देखकर अचंभित हो गए। चौहान ने कहा कि परमार्थ के लिए आदिवासियों की हलमा अद्भूत परंपरा है और वे भी भोपाल से गैती इसलिए लाए हैं कि यहां खुद श्रमदान कर पौधा लगाएं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने गैती लेकर सीएम की तस्वीर व वीडियो पर तंज कसा कि वे विकास की खोज में निकले हैं।
हलमा में CM