आज मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवारजनों तथा सैकड़ों अन्य लोगों के साथ खूब होली खेली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फाग गीत और भक्ति गीतों को न केवल गाया बल्कि उन्हें हारमोनियम व ढपली से संगीत भी दिया। उनका साथ पत्नी साधना सिंह ने भी दिया। होली पर मुख्यमंत्री निवास में खूब गुलाल उड़ा और वहां पहुंचे लोगों पर गुलाल ऐसा चढ़ा कि उनके चेहरे पहचान में आना बंद हो गए। हमारे साथ देखिये सीएम हाउस की होली वीडियो में।
सीएम