Category Archives: खेल

चर्चा में कांग्रेस में दिग्विजय का बॉलिंग अंदाज तो भाजपा में नाथ की पिच पर पटेल की बल्लेबाजी

इन दिनों टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है और क्रिकेट का बुखार पूरे देश में बढ़-चढ़कर बोल रहा है। राजनेता भी इससे अछूते नहीं है लेकिन उनके क्रिकेट खेलने के अंदाज में भी राजनीति का पुट आ ही जाता है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तेलंगाना में विश्राम के पलों में बॉलिंग करते नजर आए तो उनके वायरल वीडियो में उनके इस अंदाज पर भी राजनीतिक कायस शुरू हो गए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल पटेल भी वहां मैदान में जब बल्लेबाजी करते दिखे तो उसे कमलनाथ की पिच पर चौके-छक्के लगाने के तौर पर वीडियो वायरल हो गए हैं।

टी 20 क्रिकेट वर्लड कपः आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया, सेमी फाइनल दौड़ में लौटी

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हरा दिया। अब उसके सेमी फाइनल खेलने की उम्मीद जागी है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के बाद ही इसका फैसला होगा। अगर इंग्लैंड हार जाता है तो आस्ट्रेलिया की किस्मत जाग सकती है और वह न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप से दूसरी टीम होगी जो सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को आसानी से हराया

आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप एक के आज के मैच में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को आसानी के साथ 35 रनों से हरा दिया। अपना वर्ल्ड कप का सफर आज समाप्त करने वाली आयरलैंड टीम के लिए यह संतोषजनक बात रही कि उसके गेंदबाज योशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड जैसी सशक्त टीम के खिलाफ हैट्रिक ली और वे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले ब्रेट ली, कर्टिंस कैंपर, हसरंगा, रबाड़ा और मयप्पन के बाद छठवें गेंदबाज बन गए।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमी फाइनल की उम्मीद जगाईं

आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आज के ग्रुप दो के दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की 33 र नों की जीत के बाद उसके सेमी फाइनल खेलने की उम्मीद जागी हैं। आज की स्थिति में भारत ग्रुप में टॉप पर है लेकिन आने वाले तीन मैचों में इस क्रम में उलटफेर की पूरी संभावना है।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को हराया, फाइनल में स्थान पक्का

आस्ट्रेलिया में हो रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश को भारत ने एक रोमांचक मैच में हरा दिया। आखिरी गेंद तक दोनों टीमों की हार-जीत का रोमांचक क्षण था लेकिन अर्शदीप ने एकबार फिर भारत की जीत का रास्ता आसान किया।

टी 20 वर्ल्ड कपः न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने हराकर आस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाईं

आस्ट्रेलिया में चल रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज खेले गए ग्रुप एक के दो मैचों ने आस्ट्रेलिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया है क्योंकि इनमें न्यूजीलैंड की इंग्लैंड से मिली हार से ब्रिटिश टीम दूसरे और श्रीलंका को अफगानिस्तान पर मिली जीत से उसके खाते में चार अंक हो गए हैं। इन परिस्थितियों में श्रीलंका को इंग्लैंड टीम पर आखिरी मैच में जीत मिली तो आस्ट्रेलिया की फाइनल खेलने की संभावनाएं बन सकती हैं।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः अब रन औसत रखेगा विशेष महत्व, ग्रुप एक में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में जंग

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में एकबार फिर टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते रन औसत से फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होने की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं। ग्रुप एक में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच यह प्रतिस्पर्धा बनती दिखाई दे रही है। आस्ट्रेलिया को अपना रन औसत अगले मैच में और अच्छा करना होगा, अन्यथा वह फाइनल से बाहर हो सकती है।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराया, ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम

आस्ट्रेलिया में हो रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप एक के आज के मैच में आस्ट्रेलिया की जीत से उसके फाइनल खेलने की संभावनाएं बरकरार हैं। आयरलैंड को आस्ट्रेलिया ने 42 रनों से हराकर अपनी उम्मीदों को कायम रखा है और कल होने वाले न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के मैच पर समीकरण बदल सकते हैं।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत ने मौके गंवाकर हारा दक्षिण अफ्रीका से मैच

आस्ट्रेलिया में हो रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज के तीसरे मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने मार्कम और मिलर की साझेदारी को तोड़ने के लिए मिले दो मौकों को गंवाकर यह मैच हारा। इस हार के बाद ग्रुप दो की अंक तालिका में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है और दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर पहुंच गया है।

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः पाकिस्तान आसान मैच में भी धीमी रफ्तार से जीता

आस्ट्रेलिया में चल रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप दो के आज के दूसरे मैच में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी लक्ष्य मिलने के बाद भी उसके बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके। 92 रन के लक्ष्य को पाने में उन्होंने 13.5 ओवर खर्च कर दिए।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today