Category Archives: खेल

भारत ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कल जीत के साथ शुरूआत की।

भारत ने बैंकॉक में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कल जीत के साथ शुरूआत की। मनीष कौशिक ने पहले दौर में बांग्लादेश के एम. हुसैन को तीन शून्य से पराजित किया। शनिवार को मनीष का मुकाबला चीन के चिन लांग से होगा।

भारत ने श्रीलंका को दो सौ 78 रन से हराया।

कोलंबो में भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 278 रन से हरा दिया है और इस मैच के साथ ही श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने टेस्‍ट मैच को अलिवदा कह दिया

शिखर धवन श्रीलंका के साथ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गये हैं

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण श्रीलंका के साथ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गये हैं। धवन को गॉल में पहले टेस्ट के दौरान दायें हाथ में चोट लगी थी, जिसे ठीक होने में चार से छह सप्‍ताह का समय लग सकता है।

साइना विश्‍व बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थीं।

जकार्ता में विश्‍व बैडमिंटन के फाइनल में स्‍पेन की कैरोलिना मारिन ने साइना नेहवाल को 21-16, 21-19 से हराकर स्‍वर्ण पदक जीत लिया है। साइना को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

जीत के नजदीक पहुंचकर भारतीय क्रिकेट ने की खुदकुशी

भारत और श्रीलंका के बीच खेल गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी श्रीलंकाई गेंदबाज रंगना हैराथ के आगे घुटने टेकते हुए हार गई। हैराथ ने 48 रन देकर सात विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को मामूली 176 रन के लक्ष्य तक पहुंचने से 63 रन पहले ही पवेलियन भेज दिया। भारतीय दूसरी पारी 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। 112 रन पर सिमट गई और श्रीलंका ने सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम जीत के बेहद नजदीक है क्योंकि एक विकेट खोया था और 23 रन बन चुके थे। लेकिन नाइट वाटमैन के तौर प र भेजे गए ईशांत शर्मा चौथे दिन सबसे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज हैराथ का शिकार बने। हालांकि उन्हें चौथे दिन इसके पहले नुवान प्रदीप की गेंद पर जीवनदान मिल चुका था। हैराथ ने फिर चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रोहित शर्मा को चलता किया। पहली पारी में शतक जमाने वाले विराट कोहरी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और स्पिनर थारिंडू कौशल की गेंद पर कौशल सिल्वा के हाथों शॉर्ट लेग पर लपक लिए गए। इसी तरह पहली पारी के एक और शतकवीर शिखर धवन भी तीसरे दिन की अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। वे 28 रन पर ही लौट गए। इसी तरह एक-एक कर भारतीय टीम के सितारा खिलाड़ी आउट होते चले गए और दूसरी पारी 112 रनों पर ही सिमट गई। हैराथ ने अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर सात विकेट किया।

गौरतलब है कि इसके प हले श्रीलंका की पहली पारी को 183 रनों पर समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने 375 रन बनाकर 192 रन की बढ़त ली थी। इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 367 रन बनाकर भारत को 176 रन का लक्ष्य दिया था।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस हार के लिए जिम्मेदारी ली और कहा है कि इसके लिए हम ही जिम्मेदार हैं। टीम के अलावा इसका कोई और दोषी नहीं है। हम श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी मे ंपांच विकेट जल्दी लेने के बाद पूरी टीम को जल्दी आउट नहीं कर पाए। श्रीलंका की इस जीत के लिए उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज और उनकी टीम को श्रेय दिया। उन्होंने हैराथ को विश्वस्तरीय गेंदबाज बताया।

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने स्‍पेन को 2-0 से हराया।

यूरोपीय दौरे पर गई भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने आज तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में स्पेन को 2-0 से हरा दिया। सेंट क्यूगेट डेल वालेस (Sant Cugat del Valles) में खेले गए मैच में भारत

पी वी सिंधू और श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शुरूआती मुकाबले जीत लिए हैं।

पी वी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने जकार्ता में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने-अपने शुरूआती मुकाबले जीत लिए हैं। पहले दौर में बाई मिलने के बाद सिंधू ने दूसरे दौर

भारत के रजत चौहान ने फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिये पदक पक्का किया।

भारत के रजत चौहान ने कोपनहेगन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के कंपाउंड वर्ग में आज फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिये पदक पक्का किया। भारत और चेक गणराज्य

बीसीसीआई का श्रीसंत और अंकित पर बैन जारी रहेगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड स्पॉट फिक्सिंग के मामले से कोर्ट से राहत पाने वाले तेज गेंदबाज श्रीसंत और अंकित चाव्हाण से बैन हटाने के मूड में नहीं है। बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने यह साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा आरोपों से मुक्त किए गए क्रिकेटरों पर फिलहाल प्रतिबंध हटाए जाने पर कोई विचार नहीं चल रहा है।
गौरतलब है कि श्रीसंत तोकोर्ट के फैसले के बाद काफी उम्मीद थी कि बीसीसीआई से भी उन्हें राहत मिल जाएगी। वे इस संबंध अनुराग ठाकुर से मिलने का प्रयास भी कर रहे थे। फिलहाल श्रीसंत का बोर्ड से प्रतिबंध न हटाने के खिलाफ अदालत जाने का कोई विचार नहीं है और लगता है कि वे अभी और समय का इंतजार करेंगे।

प्रो-कबड्डी: पैंथर्स फिर फेल, दबंग भी नहीं चली

प्रो कबड्डी लीग मैचों में जयपुर की पिंक पैंथर्स टीम की हार का क्रम जारी है और सोमवार को एकबार फिर उसे तेलुगु टाइटंस ने हराया। वहीं बंगलुरू की बेंगलुरू बुल्स ने एक अन्य मैच में दिल्ली की टीम दंबग दिल्ली को आसानी से हरा दिया।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी के सोमवार के पहले मैच में बेगलुरू बुल्स की टीम ने दबंग दिल्ली को 15 अंकों के अंतर से हरा दिया। बेंगलुरू बुल्स इस जीत के साथ ही पांच मैचों में चार जीत दर्ज कर 20 अंकों से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को 33-18 से हराया। दबंग दिल्ली चार मैचों में दूसरी बार हारी है और वह 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है।
सोमवार का दूसरा मैच जयपुर की टीम अभिषेक बच्चन पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और उसे चौथी हार का सामना करना पड़ा है। वह तीन अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसे तेलुगू टाइटंस ने 33-22 के साथ 11 अंकों के अंतर से हराया। तेलुगू टाइटंस के पांच मैचों में चौथी जीत के बाद 21 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में उसका दूसरा स्थान है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today