Category Archives: खेल

दक्षिण अफ्रीका के नाम भारत को सर्वाधिक रन का टारगेट देने का रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दक्षिण अफ्रीका ने वन डे मैचों में 439 रनों का टारगेट देकर भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया है। इतना बड़ा टारगेट भारत को अब तक किसी भी क्रिकेट टीम ने नहीं दिया है। इसके पहले श्रीलंका ने भारत को 412 रनों का टारगेट दिया था। दक्षिण अफ्रीका के डी कॉक, डू प्लेसिस और डिवीलियर्स के तीन शतकों के सहारे टीम ने यह विशाल स्कोर खड़ा किया।

साइना नेहवाल और पी कश्‍यप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं।

साइना नेहवाल और पी कश्‍यप फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। पेरिस में आज पहले राउंड में विश्‍व की पहले नंबर की खिलाड़ी साइना ने कनाडा की मिशेल ली को 21-18, 21-13 से हरा दिया। वरीयता क्रम में आठवें नंबर वाले कश्‍यप ने फ्रांस के थॉमस रूक्‍सेल 21-11, 22-20 से पराजित किया।

सहवाग ने क्रिकेट से संन्‍यास लेने की खबरों का खंडन किया।

वीरेन्‍द्र सहवाग ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से तत्‍काल संन्‍यास लेने की ख़बरों का खंडन किया है। कल दुबई में एक समारोह में सहवाग ने अचानक कह दिया था कि वे अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे। इसके बाद सहवाग के कई सहयोगी उनके शानदार खेल के बारे में बात करने लगे। बाद में सहवाग ने स्‍पष्‍ट किया कि संन्‍यास लेने का फैसला अंतिम नहीं है और वे घर वापस आने पर इस बारे में विचार करेंगे।

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को एक शून्‍य से हराया।

मलेशिया के जौहर बारू में सुल्‍तान जौहर कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का मुकाबला ब्रिटेन से होगा। आज हुये मैच में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 1-0 से हराया। भारत की तरफ से एकमात्र गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्‍टी स्‍ट्रोक से 43वें मिनट में किया।

 

जहीर खान ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लिया।

भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पिछले लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे जहीर खान ने स्वीकार किया कि अब उनका शरीर खेलने का बोझ और नहीं सह सकता।

इंदौर में सड़कों पर छाया क्रिकेट का जुनून

इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच के कारण सड़कों पर लोगों में जुनून दिखाई दिया। एक युवक तो अपने आधे शरीर पर तिरंगे के तीनों रंगों को पुतवाकर हाथ में भारतीय ध्वज लेकर धूमता रहा। उसकी तस्वीरें कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामेन भी यहां वहां भागते रहे। इसी तरह भारतीय तिरंगे के तीन रंगों वाली पगड़ी पहनकर एक ग्रुप के सात-आठ युवक भी स्टेडियम के बाहर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। खेल देखने पहुंचे लोगों को प्रवेश के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी और पास व टिकट होने पर भी लंबी कतार में इंतजार करना पड़ा। स्टेडियम के बाहर काफी लोग अंतिम समय तक टिकट के लिए यहां वहां दौड़ते रहे। मोबाइल फोनों पर लोग अपने अपने संपर्कों से बातचीत कर कोई व्यवस्था के लिए बातें करते रहे। भीतर स्टेडियम में भी टॉस होने के पहले तक टीम के अलावा अन्य पुराने क्रिकेट चेहरों को मैदान पर देखकर लोगों का शोर कभी तेज तो कभी सुर में सुनाई देता रहा।

वन डे मैच के लिए इंदौर पहुंची क्रिकेट टीमें

इंदौर में होने जा रहे दूसरे वन डे मैच के लिए भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम आज इंदौर शहर में पहुंच गई। क्रिकेट की दीवानगी शहर के लोगों में चरम पर दिखाई दे रही है और एयरपोर्ट से लेकर टीमों के सदस्यों की होटलों तक के आसपास भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। एयरपोर्ट से होटल तक लाने के लिए क्रिकेट टीमों के लिए दो विशेष बसों का इंतजाम किया गया था। हंस ट्रेवल्स की इन बसों को एयरपोर्ट के भीतर ही खड़ा किया गया था। सुरक्षा इंतजाम इतने जबरदस्त थे कि लोगों का उन तक पहुंचना बहुत मुश्किल था। जो लोग क्रिकेट टीम के आसपास ड्यूटी पर थे, वे भी अपनी दीवानगी को रोक नहीं सके। ये लोग कभी सेल्फी तो कभी खिलाड़ियों की तस्वीरें उतारने से नहीं चूक रहे थे। भारतीय टीम जहां आसमानी रंग की टी शर्ट में थी तो वहीं अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी सामान्य वेशभूषा में थे जिससे उन्हें पहचानने में लोगों को दिक्कत भी हुई।  

भारत और न्‍यूजीलैंड का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया है।

क्राइस्‍टचर्च में हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम मैच में भारत और न्‍यूजीलैंड का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया है। भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है।

भारत पहला वन डे मैच जीतते जीतते हारा

कानपुर में आज दक्षिण अफ्रीका से एकबार फिर भारतीय क्रिकेट टीम अंतिम क्षणों में हार गई। जीता हुआ मैच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जल्दबाजी से हार गए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 चाहिए थे लेकिन धोनी और स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने विकेट गंवाकर जीत को हार में बदल दिया।
भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 303 रन का लक्ष्य दिया था। एबी डिवीलियर्डस की शानदार शतकीय पारी के बाद भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 133 गेंदों में 150 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन उनके ही साथियों ने उसे हार में तब्दील कर दिया। अंतिम ओवर में केवल दस रन की जरूरत थी लेकिन चौथी गेंद पर धोनी ने गेंदबाज रबाड़ा को सीधे हाथ में कैच थमा दिया। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी भी अगली गेंद पर जेपी डुमनी को कैच थमा बैठे। जबकि 46 ओवर समाप्त होने तक रोहित शर्मा की वजह से भारतीय जीत आसान लग रही थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 20 क्रिकेट मैच आज कटक में खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज कटक में खेला जाएगा। धर्मशाला में पहले टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच में हार के बाद भारत को श्रृंखला में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ही होगा।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today