निशानेबाजी :
अभिनव बिंद्रा : 10 मीटर पुरूष एयर राइफल में चौथे स्थान पर रहे।
फाइनल में एक समय वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन उस समय चार निशानेबाज बचे थे। जिसके बाद उन्हें फाइनल में बने रहने के लिए शूटऑफ के लिए जाना पड़ा। वे शूटऑफ में हार गए और अपने पांचवें ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रहे। बिंद्रा अकेले भारतीय हैं, जिन्होंने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।