Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

राहुल की न्याय यात्रा के पहले जीतू की कार्यप्रणाली पर सवाल, MLA रावत का तंज, किसी की छाया बनकर काम नहीं करें

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नेतृत्व परिवर्तन के करीब तीन महीने बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की कार्यप्रणाली पर पहली बार सवाल उठाया गया है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा के ठीक पहले विधायक रामनिवास रावत ने जीतू पटवारी से अपेक्षा की है कि वे किसी की छाया बनकर काम नहीं करें। हमारे लिए वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

DG बनाए जाने की राह में मकवाना की ACR अब आड़े नहीं आएगी, लोकायुक्त के विरोध के बाद भी CM ने दिए दस अंक

मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की गोपनीय चरित्रावली को लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता द्वारा खराब लिखे जाने के बाद अब मुख्यमंत्री ने सुधार दी है। उन्हें दस में से दस अंक देकर उनके पुलिस महानिदेशक बनाए जाने के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा को दूर कर दिया है। हमारे लिए वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

बैतूल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस में तीन दावेदार तो भाजपा में चर्चा में सांसद-विधायक के दावेदारों में नाम

मध्य प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की बैतूल लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ बन चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को यहां लोकसभा चुनाव 2019 में मिले वोट से करीब सवा दो लाख मत ज्यादा मिले हैं। भाजपा के पास यहां मौजूदा सांसद के अलावा एक विधायक का नाम भी विकल्प के रूप में है तो कांग्रेस के पास पूर्व प्रत्याशी के अलावा दो पूर्व विधायकों का मन भी लोकसभा चुनाव लड़ने को बावला जैसा हो रहा है। पढ़िये रिपोर्ट।

कमलनाथ के BJP में जाने- न जाने के घटनाक्रम से BJP ने पहचाने चेहरे, मौका आने पर ऐसे चेहरों पर सीधे होगी नजर

मध्य प्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में हार के बाद संगठन में बदलाव और कमलनाथ के भाजपा में जाने न जाने की चर्चाओं से कांग्रेस को नुकसान या फायदा हुआ हो या नहीं मगर भाजपा के लिए पूरा घटनाक्रम सकारात्मक रहा। कांग्रेस में कमलनाथ की साख को नुकसान हुआ तो भाजपा के लिए उन चेहरों की पहचान हो गई जो कांग्रेस को छोड़ने का सोच सकते हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

भारत स्काउट एवं गाइड में महिला उत्पीड़न शिकायत पर बिफरे अधिकारी, मीटिंग में नाराजगी भरे अंदाज के वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश की भारत स्काउट एवं गाइड के अधिकारियों के खिलाफ महिला उत्पीड़न की शिकायत होने पर अधिकारियों ने मीटिंग लेकर कर्मचारियों की क्लास ली और बिफरते हुए अंदाज में नाराजगी का इजहार किया। हालांकि मामले के शासन द्वारा बनाई गई कमेटी ने पीड़ित महिलाओं सहित अन्य लोगों के बयान लेकर जांच पूरी कर ली है लेकिन अब तक को एक्शन सामने नहीं आया है। पढ़िये रिपोर्ट।

लोकायुक्त ने जीएडी को लिखा, मकवाना ने विशेष पुलिस स्थापना में केवल डाकघर की भूमिका निभाई

लोकायुक्त ने जीएडी को लिखा, मकवाना ने विशेष पुलिस स्थापना केवल डाकघर की भूमिका निभाई मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन में डीजी विशेष पुलिस स्थापना कैलाश मकवाना की लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता द्वारा लिखी गई खराब सीआर पर मकवाना के रिप्रिजेंटेशन को लेकर गुप्ता ने राज्य शासन को पत्र लिखकर उसे अस्वीकार करने की अनुशंसा की है। वरिष्ठ आईपीएस और चेयरमैन पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन मकवाना के लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना किए गए कार्यों पर पत्र में लोकायुक्त ने फिर सवाल खड़े किए हैं। हमारे लिए वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो बिलों की चर्चा, एक एआईसीसी से भुगतान दूसरा प्रदेश से जुड़ा

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव भले ही हार गई लेकिन यहां नेताओं ने पार्टी के खातों से राशि लेने में कोई चूक नहीं की। इनमें से एक भुगतान के कारण प्रदेश के नेता के पार्टी में रिश्तों में दूरी की परिस्थितियां बन गईं तो दूसरे नेताजी का स्टेट्स उनके सड़क पर चलने में दिखाई देने लगा है। पढ़िये रिपोर्ट।

पांच IAS की अभियोजन स्वीकृति मामलाः लोकायुक्त में पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस के खिलाफ जांच जारी

मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन में चल रहे उज्जैन की हवाई पट्टी के मामले में लोकायुक्त ने पांच आईएएस अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगी है जबकि कुछ अधिकारियों के खिलाफ अभी जांच जारी है। इनमें पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी शामिल हैं जिनके खिलाफ जांच पूरी नहीं होने से अभियोजन मांगने वाले अधिकारियों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया है। वैसे इस मामले में करीब आधा दर्जन आईएएस और आईपीएस के नाम भी जांच में शामिल थे जिनमें से कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी अब तक जांच पूरी नहीं हुई है तो कुछ अफसरों को क्लीनचिट जैसी मिल गई है। इनमें लोकायुक्त के डीजी रहे अरुण गुर्टु व लोकायुक्त संगठन के सचिव रहे अरुण कोचर भी शामिल हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मांगी अभियोजन स्वीकृति, सीएम के गृह नगर उज्जैन से जुड़ा मामला

मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त संगठन ने अभियोजन स्वीकृति मांगी है। लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता ने अभियोजन स्वीकृति के लिए राज्य शासन को पत्र भी लिख दिया है। पढ़िये किन पांच रिटायर्ड व मौजूदा आईएएस अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त ने यह एक्शन लिया।

राहुल की पसंद मीनाक्षी होने के बाद भी क्या वाकई नाथ-दिग्विजय ने अशोक सिंह को राज्यसभा भिजवाया, चर्चा में सवाल

कांग्रेस के कमलनाथ की नाराजगी की वजह आज भी एक अबूझ पहेली बना हुआ है और कांग्रेस नेता से लेकर राजनीति में रुचि रखने वाला हर व्यक्ति इसका जवाब तलाश रहा है। विधानसभा चुनाव में हार, प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी का मामला पुराना हो चुका है तो इसकी वजह राज्यसभा चुनाव के ईर्दगिर्द घूम रही है लेकिन इसमें भी राहुल गांधी की पसंद से मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की पसंद का टकराव पूरे घटनाक्रम की वजह होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today