Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

मोदी कैबिनेट में शिवराज को स्थान की जगह मिल सकती है संगठन की चाबी, दावेदारों को घटक दलों की मांग से चांस कम

18वीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे लेकिन कैबिनेट में घटक दलों की मांग के कारण भाजपा के निर्वाचित सांसदों को मौका मिलने के चांस कम हो सकते हैं। वहीं, प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संगठन की चाबी मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

नर्सिंग घोटाले में जिम्मेदारों को कहीं बचाया तो नहीं जा रहा, जानें आयुर्विज्ञान विवि-नर्सेज रजिस्ट्रेशन कौंसिल में कौन जिम्मेदार

मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के बाद दूसरे बड़े एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के स्कैम में जिम्मेदारों के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई नहीं होने से यह शंका जताई जाने लगी है कि कहीं सरकार में बैठे असरदार राजनेता उनके कवच तो नहीं बन रहे हैं। आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी और नर्सेज रजिस्ट्रेशन कौंसिल के कौन से जिम्मेदार हैं जो घोटाले में प्रारंभिक सूत्र माने जा रहे हैं, पढ़िये इन सभी से जुड़ी रिपोर्ट।

व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच पर सवाल उठाने वालों की नर्सिंग घोटाले में इंस्पेक्टरों के पकड़े जाने पर भी चुप्पी

व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच के दौरान कई सालों तक सवाल उठाने वाले, नर्सिंग घोटाले की जांच में सीबीआई इंस्पेक्टरों के पकड़े जाने के बाद आज चुप्पी साधे हैं। गलत को सही करने वाली सीबीआई की जांच टीम के पकड़े जाने का सिलसिला चार दिन पहले शुरू हुआ था लेकिन दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेता- डॉ. आनंद राय-आशीष चतुर्वेदी जैसे घोटाले के व्हिसिलब्लोअर अब तक चुप्पी साधे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI की जांच टीम भी संचालकों से मिली, दिल्ली CBI के एक्शन पर खुला राज

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले में अदालत के आदेश पर जांच कर रही सीबीआई के विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर कॉलेज संचालकों से मिले। दिल्ली सीबीआई की टीम के एक्शन से खुला राज। अब तक दो इंस्पेक्टर, दलाल और कॉलेज संचालक व डीन-प्रिसिंपल आदि 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जिनसे करीब एक करोड़ से ज्यादा की राशि व सोने के 200 ग्राम के बिस्किट मिल चुके हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

नेपाल के प्रधानमंत्री व काश्की महाराजा की परपोती किरण राज लक्ष्मी थीं माधवीराजे, जाने कब बदला नाम

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवीराजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वे माधवीराजे के नाम से पहचानी जाती थीं लेकिन उनका एक नाम किरण राज लक्ष्मी भी था। उनका संबंध ग्वालियर राजघराने के अलावा नेपाल के महाराजा परिवार से भी था। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट में माधवीराजे से जुड़ी जानकारियां।

MP में लोकसभा के चौथे चरण के मतदान ने तीन चरणों का रिकॉर्ड तोड़ा, इंदौर में वोटर ने नहीं दिखाया उत्साह

मध्य प्रदेश में सोमवार को चौथे चरण के आठ लोकसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। चौथे चरण में पिछले तीन चरणों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 71.72 फीसदी मतदान हुआ है लेकिन इंदौर ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस प्रत्याशी के ऐन मौके पर चुनाव मैदान से बाहर हो जाने की वजह से मतदाताओं की रुचि कम हो गई जिसका असर मतदान पर भी दिखाई दिया है। पढ़िए रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश में सोमवार के चौथे चरण के मतदान के साथ पूरा हो जाएगी वोटिंग, इंदौर में भाजपा के सामने नोटा

मध्य प्रदेश में सोमवार को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और इसके बाद राज्य की सभी 29 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सोमवार को होने वाले मतदान में सबसे आश्चर्यजनक बात सामने आई है कि इंदौर में प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस से कोई प्रत्याशी नहीं होने के बाद भी यह सामने आ रहा है कि अब भाजपा का मुकाबला यहां प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में नोटा उभरकर आया है। पढ़िये रिपोर्ट।

तीसरे चरण में शाह, एंदल, सारंग की विधानसभा में 4 से 6 % कम वोटिंग, ST ने मतदान में नहीं दिखाई रुचि

मध्य प्रदेश में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान में आदिवासी आरक्षित एकमात्र बैतूल सीट थी और वहां भी वोटर ने मतदान के प्रति रुचि नहीं दिखाई। 2019 की तुलना में बैतूल में करीब साढ़े चार फीसदी कम वोट डाले गए तो अनुसूचित जाति बहुल ग्वालियर-चंबल अंचल में करीब तीन फीसदी तक ज्यादा मतदान हुआ है। विजय शाह, एंदल सिंह कंसाना, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, राकेश शुक्ला की विधानसभा में कम वोटिंग हुई। देखिये रिपोर्ट।

लोकसभा चुनावः दो चरण के वोटिंग ट्रेंड से तीसरे चरण में फीके मतदान के आसार, भिंड में सबसे ज्यादा चुनौती

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को है जिसमें नौ सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मगर पिछले दो चरणों में जिस तरह वोट प्रतिशत 58 फीसदी से 68 फीसदी के बीच रहा था, वह अब गर्मी बढ़ने की वजह से और प्रभावित होने की आशंका नजर आ रही है। साथ ही दो चरणों के मतदान में लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में कम वोटिंग का ट्रेंड दिखाई देने से यह स्थिति बनती दिखाई दे रही है। पढ़िये रिपोर्ट जिसमें हम आपको पहले व दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में 2019 की तुलना में 2024 में हुए मतदान का क्या ट्रेंड रहा और मंगलवार को जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां 2019 में कितना मतदान हुआ था।

कांग्रेस का विधानसभा में संकुचित होता कुनबा, तीन एमएलए भाजपा में गए मगर अब तक एक का ही विधायकी से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों में से तीन भाजपा में जा चुके हैं लेकिन कांग्रेस में कोई ऐसा नेता अभी तक ज्वाइन नहीं किया। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ज्वाइन करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का विधानसभा का छोटा सा कुनबा और छोटा होता जा रहा है। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today