Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

चर्चा में कांग्रेस में दिग्विजय का बॉलिंग अंदाज तो भाजपा में नाथ की पिच पर पटेल की बल्लेबाजी

इन दिनों टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है और क्रिकेट का बुखार पूरे देश में बढ़-चढ़कर बोल रहा है। राजनेता भी इससे अछूते नहीं है लेकिन उनके क्रिकेट खेलने के अंदाज में भी राजनीति का पुट आ ही जाता है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तेलंगाना में विश्राम के पलों में बॉलिंग करते नजर आए तो उनके वायरल वीडियो में उनके इस अंदाज पर भी राजनीतिक कायस शुरू हो गए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल पटेल भी वहां मैदान में जब बल्लेबाजी करते दिखे तो उसे कमलनाथ की पिच पर चौके-छक्के लगाने के तौर पर वीडियो वायरल हो गए हैं।

भोपाल की नगर सरकार बनी मजाक, नाम बदलने की होड़ में बिना जानकारी जुटाए सांसद ने प्रस्ताव रखा

इतिहास की तथाकथित गलतियों को सुधारने की मंशा बताकर नाम बदलने की सरकारों में गाहे-ब-गाहे होड़ करती हैं और मध्य प्रदेश में भी यह इन दिनों खूब चल रहा है। इस होड़ में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है। इस होड़ में भोपाल की सांसद अपने आपको पीछे होता देखकर गुरुवार को अचानक नगर सरकार यानी नगर निगम परिषद की बैठक में पहुंच गईं। वहां उन्होंने दो ऐसे प्रस्ताव रखे जिनका सदन के भीतर उस समय तालियां बजाकर सभी ने स्वागत किया लेकिन सांसद के जानकारी नहीं जुटाने की वजह से अब नगर सरकार की बैठक का ही मजाक बनाया जा रहा है। सांसद ने जिन प्रस्तावों को रखा था, दरअसल उनके नाम पहले ही परिवर्तित किए जा चुके हैं। ऐसे में अब नगर निगम परिषद के पदाधिकारी भी जुबानी सफाई देते घूम रहे हैं।

वन विभाग में वन टू का फोर-फोर टू का वनः कार्य-आवंटन के नाम पर तबादले

मध्य प्रदेश के जंगल महकमे इन दिनों अफसरों की मनमानी चल रही है और वन टू का फोर, फोर टू का वन करने में कुछ अधिकारी लगे हैं। गड़बड़ी का इस आलम में सर्किल और वन मंडलों में पदस्थ आईएफएस अफसर मैनेजमेंट फार्मूले को ताक पर रख दिए हैं। कार्य आवंटन के नाम पर तबादलों का खेल चला रखा है। अभी एक अफसर पर इसके कारण तलवार लटकी है।

मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू में विडंबनाः अफसर रिलीव, पोस्टिंग का इंतजार

ईं टेंडर-कन्यादान घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली एजेंसी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) राज्य सरकार के गृह विभाग की मनमानी से विवेचना करने वाले अधिकारियों के टोटे से गुजर रहा है। गृह विभाग ने डीएसपी-इंस्पेक्टर को वापस तो ले लिया लेकिन उनके एवज में एक महीने बाद भी कोई पोस्टिंग नहीं की है। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय इनकी पदस्थापना करने संबंधी फाइलों को एक टेबल से दूसरी टेबल पर घुमा जरूर रहे हैं मगर फैसला नहीं कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश पुलिस भगवान भरोसे, अफसरों पर काम नहीं तो प्रशासन में फाइलों का अंबार

मध्य प्रदेश पुलिस इन दिनों भगवान भरोसे है। यहां अफसरों के बीच कामकाज का सही बंटवारा नहीं है। किसी अफसर के पास कोई काम नहीं है तो कोई कई पीएचक्यू के बाहरी अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार पर अतिरिक्त प्रभार डाले जा रहे हैं। 35 हजार जवानों के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के पास अपना मुखिया नहीं है। प्रशासन में फाइलों का अंबार दिखाई देता है।

हेट स्पीच में सजायाफ्ता नेताजी मोहम्मद आजम खान पांच दल से एमएलए रहे, जानिये और बहुत कुछ

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मोहम्मद आजम खान के मुलायम सिंह यादव के दुनिया से जाते ही बुरे दिन आ गए हैं। उन्हें हेट स्पीच मामले में तीन साल के कारावास और जुर्माने की सजा होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता निरस्त कर दी है। आजम खान यूपी के नौ बार के विधायक, एक बार लोकसभा सदस्य और एक बार राज्यसभा सदस्य रहे नेताजी के नाम अजीबो गरीब रिकॉर्ड है कि वे पांच अलग-अलग राजनीतिक दलों से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंच चुके हैं।

कांग्रेस नेतृत्व को आंखें दिखा रहे नेता, फिर भी एक्शन नहीं ले रहा संगठन

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है क्योंकि एक साल की अवधि शेष बची है। मगर विधानसभा चुनाव 2018 में सत्ता में आने के बाद उससे बाहर हो चुकी कांग्रेस में आज भी संगठन पर नेता हावी दिखाई दे रहे हैं। नेता कभी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट डाल देते हैं तो कभी पार्टी के आंतरिक संगठनात्मक चुनाव को नजरअंदाज करने से भी बाज नहीं आते हैं। संगठन ऐसे लोगों के चिन्हित होने का दावा तो जरूर करता है लेकिन उन पर अनुशासन का डंडा नहीं चला पाता है। केवल उन लोगों को अनुशासनहीनता का डरा दिखाया जा रहा है जो जिले व ब्लॉक स्तर में सक्रिय हैं।

कौन बनेगा करोड़पति में साढ़े सात करोड़ का सवाल खेल रहे शाश्वत ने शाश्वत सत्य को जाना, पढ़िये क्या कहा

सोनी टीवी के चर्चित प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति में साढ़े सात करोड़ रुपए का सवाल खेल रहे दिल्ली के शाश्वत गोयल ने कुछ समय पहले ही अपनी मां को खोया है और मां के जाने के बाद वे जीवन के शाश्वत सत्य को जान गए हैं। जब कार्यक्रम के होस्ट मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनसे जीती गई राशि का करेंगे तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो बच्चनजी के दिल को भी छू गया। पूरा हॉल पहले सन्न रह गया और फिर शाश्वत के शब्दों को सुनने के बाद तालियों से गूंज उठा। पढ़िये शाश्वत गोयल के वे विचार।

युवा आदिवासियों के नेशनल जयस संगठन तय करेगा 2023 चुनाव की दिशा, तैयार हो रही रणनीति

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार आदिवासी समाज का वोट बंटने की संभावना है क्योंकि युवाओं के आदिवासी संगठन जयस, गौंडवाना गणतंत्र पार्टी, गौंडवाना स्टूडेंट यूनियन, भारती आदिसवासी पार्टी, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा जैसे संगठन सक्रिय हो चुके हैं। ये सभी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे। ऐसे में आदिवासी समाज की वोट के बंटने से कांग्रेस और भाजपा को बड़ा घाटा हो सकता है।

हाईवे पर गौवंश दुर्घटना के बनते कारण, पशुपालकों पर कौन करेगा कार्रवाई

गौवंश को लेकर राजनीति करने वाले लोगों को हाईवे पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि जिन गौवंश की तस्करी, हत्या और ज्यादती की बातें वे करते हैं, उन्हें किस तरह पशुपालक लावारिस छोड़ देते हैं। ये गौवंश सूखी सड़क पर बैठ जाते हैं जिनसे दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है और कई बार तो अंधेरे में ये जब तक वाहन चालकों की नजर में आते हैं तब तक गाड़ी का संतुलन बिगड़ चुका होता है। ऐसे में गौवंश मारे जाते हैं और मानव हानि अलग होती है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today