Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

लोकायुक्त संगठन में 58 साल का रिकॉर्ड, जानिये सड़-गल चुके दस्तावेजों के हाल….

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त संगठन में 58 साल का रिकॉर्ड सड़ और गल रहा है। इसे कुछ महीने पहले तक किसी भी लोकायुक्त या विशेष पुलिस स्थापना के शीर्षस्थ अधिकारियों ने देखा तक नहीं था। इस कारण ऐसे रिकॉर्ड को नष्ट करने के लिए कभी छांटा भी नहीं गया। जब इसे किसी ने देखा नहीं तो नष्ट करने के बारे में सोचा नहीं गया और सोचा नहीं गया तो फिर उसके नियम बनाने का सवाल ही नहीं खड़ा होता। जानिये भ्रष्टाचार की इस जांच एजेंसी में रिकॉर्ड को लेकर हमारी यह खास रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश में न भाजपा दुखी न कांग्रेस, दोनों जगह बांटी गई मिठाई

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभाओं के चुनाव नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को एक-एक राज्य में मिली हार के बावजूद खुशी मनाने का मौका दिया। गुजरात की जीत ने भाजपा को हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर सरकार नहीं बन पाने का दुख दूर कर दिया है तो गुजरात में चारों खाने चित होने का दुख कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में बहुमत के आंकड़े के साथ सरकार बनाने का मौका मिलने से कोसों दूर चला गया है। गुजरात में भले ही कांग्रेस और हिमाचल प्रदेश में भाजपा के नेताओं के चेहरे मायूस होंगे लेकिन मध्य प्रदेश में इन दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं में खुशी की लहर है। वे मिठाई खिलाकर बधाइयां बांट रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के सामने आई दूरियां, जाते-जाते इनके बीच कराया भरत मिलाप

कांग्रेस देश के लगभग सभी राज्यों में गुटों में बंटी है लेकिन मध्य प्रदेश में यह गुटबाजी पहले सत्ता में होने से एक ताकतवर गुट ही हावी रहता था। मगर इस समय सत्ता से बाहर होने के कारण गुटबाजी की वजह से कार्यकर्ता पसोपेश में रहता है जिसका आभास भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को 12 दिन 380 किलोमीटर चलने के बाद हो गया। उन्हें सीधे तौर पर इस पर टिप्पणी नहीं की लेकिन जाते-जाते वे संदेश देकर जरूर चले गए हैं कि पहले बड़े नेता गले मिलें फिर वे बात करेंगे।

बड़े-छोटे नेताओं के सड़क पर उतरने से 12 दिन में एमपी में कांग्रेस फिर दिखी, सत्तापक्ष ने विवादों में घेरा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को एकसाल भी नहीं बचा है और ऐसे मौके पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 12 दिन से कांग्रेस के बड़े-छोटे नेता सड़क पर दिखाई दिए हैं। राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ने के बहाने प्रदेशभर में उप यात्राओं के माध्यम से नेता सड़क पर उतरे और भारत जोड़ो यात्रा के 380 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह मिले तो कांग्रेस की मध्य प्रदेश में मौजूदगी दिखाई दी। वहीं, दूसरी तरफ सत्ताधारी दल भाजपा ने इस यात्रा को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, कन्हैया कुमार-स्वरा भास्कर के नाम पर विवादों में घेरा गया जिसे कांग्रेस की तरफ से तूल देने से बचा गया।

चैक पोस्ट पर ड्राइवरों से गाली-गलौच, सेंधवा चैक पोस्ट का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में ठेका प्रथा में चैक पोस्ट पर सरकारी अमले द्वारा अपने स्तर पर निजी व्यक्तियों को तैनात कर दिया जाता है जो अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों को नियमों का डर दिखाकर वसूली करते हैं। सेंधवा की बालसमुंद बॉर्डर की शनिवार की शाम की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें चैक पोस्ट के भीतर खड़ा व्यक्ति ड्राइवरों से न केवल गाली-गलौच कर रहा है बल्कि धमका भी रहा है।

बॉस इज ऑलवेज राइट….डीजी लोकायुक्त पुलिस में तबादले पर सटीक

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना में महानिदेशक के पद पर राज्य सरकार सहमति से ही पदस्थापना करती है, यह परंपरा है और लोकायुक्त के सम्मान में इसे सरकार अपनाती रही है। मगर लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना में छह महीने पहले इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए पदस्थ किए गए 1988 बैच के कैलाश मकवाना के आज किए गए तबादले से लोकायुक्त संगठन परिसर की दो बिल्डिंग के बीच की दूरी उनके संबंधों के रूप में भी झलकी है। राज्य शासन ने लोकायुक्त पुलिस के DG और ADG सहित चार आईपीएस के तबादला आदेश जारी किए हैं जिनसे यह चर्चा जोरों पर है कि लोकायुक्त संगठन और विशेष पुलिस स्थापना के बीच पटरी नहीं बैठ रही थी. वैसे यह माना जा रहा है कि मकवाना ने रिश्वतखोरी को पकड़ने के विशेष पुलिस स्थापना के अधिकारों का अपने महानिदेशक के कार्यकाल में जमकर उपयोग हुआ और इसको लेकर आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने मकवाना की सराहना भी की है।

स्वास्थ्य विभाग में बदलाव के पीछे क्या, कहीं दलाली का वायरल वीडियो तो नहीं

मध्य प्रदेश में चार आईएएस अधिकारियों के तबादलों को गुरुवार को आयुष्मान निरामय भारत को लेकर वायरल हुए एक वीडियो से जोड़कर देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो में दस लाख के लेनदेन की बातचीत है जो आयुष्मान से जुड़े एक हॉस्पिटल के संचालक व स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के रिश्तेदार की बताई जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही मंत्रालय से यह तबादला सूची जारी हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग भी प्रभावित हुआ है।

मध्य प्रदेश में चीफ सेक्रेटरी को लेकर घना कोहरा, आज बैंस का अंतिम दिवस या दूसरी पारी होगी शुरू

मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव पद पर कल एक दिसंबर को कौन काम करेगा, यह स्थिति आज पूर्वान्ह तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। चीफ सेक्रेटरी को लेकर प्रदेश में एक दिन पहले तक इतना घना कोहरा कभी नहीं रहा है। इस पद को लेकर चर्चा में बने रहे अनुराग जैन के गुरुवार एक दिसंबर के प्रवास से कोहरा और घना हो गया है। आदेश की सुगबुगाहट तक मंत्रालय के गलियारे में नहीं होने से अधिकारी और कर्मचारियों में असमंजस का मााहौल है। दोपहर के बाद कोहरे से धुंध छंटने की उम्मीद की जा रही है।

वरिष्ठ आईएएस अनुराग जैन एक दिसंबर को मध्य प्रदेश में आ रहे, केंद्र के सचिव या सीएस….

मध्य प्रदेश में 30 नवंबर को चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस का रिटायरमेंट है लेकिन उन्हें सेवावृद्धि दिए जाने पर आज तक फैसला नहीं हो सका है। नए मुख्य सचिव के लिए सबसे चर्चित नाम 1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन एक दिसंबर को भोपाल आ रहे हैं और वल्लभ भवन में रहेंगे। इससे यह कयास तेज हो गए हैं कि वे चीफ सेक्रेटरी की हैसियत से तो वल्लभ भवन में नहीं आ रहे हैं लेकिन अभी तक उनका कार्यक्रम केंद्रीय सचिव के रूप में आया है। देखना यह है कि एक दिसंबर के पहले कहीं कोई नया समीकरण तो नहीं बनकर सामने आएगा।

मध्य प्रदेश में अभी इकबाल रहेगा बुलंद, जानिये दौड़ में शामिल तीन बैच के अफसरों के गुणा-भाग

मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव के लिए चल रहे चर्चाएं के बीच यह लगभग साफ हो गया है कि रिटायरमेंट के बाद इकबाल सिंह बैंस को एकबार एक्सटेंशन दिया जाएगा। मगर यह तय नहीं हो सका है कि विधानसभा चुनाव भी उनके कार्यकाल में होंगे या इसके पूर्व उनका रिटायरमेंट हो जाएगा। यह भी संभावना है कि अनुराग जैन विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बना दिए जाएं।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today