Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

E-टेंडर घोटाले में अदालत से क्लीनचिट मगर विवेचना से जुड़े अफसरों पर तलवार, पढ़िये पर्दे के पीछे कौन

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाले में भले ही आरोपियों को अदालत से क्लीनचिट मिल गई है लेकिन इस मामले से जुड़े कुछ अफसरों पर तलवार अभी भी लटकी है। मगर इस मामले से जुड़े अधिकारियों पर चुनाव आयोग का डंडा चला था और इसके पर्दे के पीछे कौन था, यह कहानी आपको आज हम बताने जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव पूर्व प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर पीएम के भाई ने बयान देकर हलचल बढ़ाई, पढ़िये क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी एक दिन के प्रवास पर मध्य प्रदेश आए और भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर एक ऐसा बयान दे गए जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। प्रहलाद मोदी बैतूल में एक सम्मान समारोह में शामिल हुए थे और भाजपा के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में उनकी मीडिया से चर्चा हो गई। वहां मोदी के भाई ने जो बयान दिया, वह मध्य प्रदेश भाजपा में खलबली पैदा करने के लिए काफी रहा, जानिये उन्होंने ऐसा क्या कहा।

रिपोर्ट कार्ड तैयार, अब प्रधानमंत्री मोदी के सामने प्रवासी-इनवेस्टर्स समिट के बहाने सीएम का प्रिजेंटेशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेे मुलाकात है जिसके पर्दे के सामने प्रवासी सम्मेलन-इवेस्टर्स समिट, यूथ गेम्स खेलो इंडिया बताया जा रहा है। मगर वास्तव में इसके लिए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए होने वाली राजनीतिक कवायद बताई जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों सीएम ने अपनी सरकार व संगठन की मैराथन बैठकों में तैयारी भी की और इससे तैयार रिपोर्ट कार्ड का पीएम के सामने प्रिजेंटेशन होगा। अब तक क्या हुुआ और आगे क्या राजनीतिक उथल-पुथल होने की संभावना है, इस पर पढ़िये एक रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश के दो आईपीएस पर ईडी की तलवार, पति के कारण पत्नी पर संकट

इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक्शन से पूरे देश में खलबली मची हुई है। मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं बचा है और यहां के भारतीय पुलिस सेवा के दो अफसरों पर ईडी की तलवार लटकी है। इनमें से एक आईपीएस के कारण उनकी पत्नी पर प्रवर्तन निदेशालय एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है।

वन विभाग में एक दशक पुराने इतिहास की पुनरावृत्ति के संकेत, पुष्कर का खो-खो का खेल

मध्यप्रदेश के वन विभाग में करीब 12 साल पुराने इतिहास की पुनरावृत्ति के संकेत दिखाई दे रहे हैं. विभाग प्रमुख के लिए यस सर की भांति काम करने वाले एक अफसर की तलाश पूरी होती दिखाई दे रही है. अंतरराष्ट्रीय मेले की सफलता, वन विभाग के खिलाफ लगातार टिप्पणी करने वाले फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को मना लेने क्षमता का प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ के चीफ पुष्कर सिंह को वन विभाग प्रमुख बनाया जा सकता है. पुष्कर सिंह की छवि रिजल्ट ओरिएंटेड अफसर के रूप में निखर कर आए हैं और इससे वन विभाग प्रमुख तक उनके पहुंचने की सीढ़ी भी दिखाई देने लगी.

अविश्वास प्रस्ताव ने कहीं शिवराज को गुजरात मॉडल से तो नहीं बचा लिया, तलाशे जा रहे फायदे-नुकसान

कांग्रेस द्वारा शिवराज सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के गिरने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्षी दल कांग्रेस के फायदे-नुकसान को तलाशा जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव से भले ही कांग्रेस को कुछ मिला हो या नहीं लेकिन शिवराज सरकार को अभयदान जरूर मिलने की चर्चा है और यह अभयदान चुनाव पूर्व गुजरात की तरह विधानसभा चुनाव पूर्व बड़े राजनीतिक परिवर्तन की हो सकती थी। अब यह परिवर्तन मंत्रिमंडल फेरबदल के छोटे रूप में सामने आ सकता है। मगर यह अभयदान मध्य प्रदेश की 2023 के राजनीतिक परिदृश्य को कितना अनुकूल कर पाएगी, यह समय ही बताएगा।

अविश्वास पर CM के जवाब में बिना सेनापति रही कांग्रेस, CM की भी जुबान फिसली, अध्यक्ष को संबोधन के बजाय कह गए भाईयों-बहनों

मध्य प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा में शिवराज मंत्रिमंडल के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाई और सवा बारह घंटे तक चली चर्चा के बाद आज ढाई घंटे से ज्यादा समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। इसमें उन्होंने न केवल अविश्वास प्रस्ताव के आरोपों पर जवाब दिए बल्कि कमलनाथ सरकार के गिरने के पांच कारणों का खुलासा किया तो आदिवासियों लाए गए पेसा एक्ट के नियमों के बारे में विस्तार से बताया। हालांकि वे जवाब देते समय एक बार उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने जनसभा की भांति भाईयों और बहनों कहकर विधायकों को संबोधित भी कर दिया। अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद सीएम का जवाब सुनने के लिए सदन के भीतर कांग्रेस बिना सेनापति यानि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैठी रही।

सीएम से मिले, पत्र लिखा परंतु नहीं बन सके डीजी, इन आईपीएस ने देखा था सपना

मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी 1989 बैच के गाजीराम मीणा ने रिटायरमेंट के पहले महानिदेशक पद पर प्रमोशन की कोशिश की थी लेकिन दो साल के लिए दो अतिरिक्त महानिदेशक पद बनाने के उनकी मांग को नहीं माना गया। अब वे इस महीने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में ही रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के कई स्तर पर प्रयास किए लेकिन कहीं उनकी बात को विशेष तवज्जोह नहीं मिली।

टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से रूठी अभिनेत्री रवीना मानी, अब मेहमान बनकर आ रहीं

मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर भोपाल के वन विहार में पर्यटकों की टाइगर पर पत्थर फेंके जाने की एक्टिविटी से दिखाई थी। इसी बीच उनके ट्विटर हैंडल पर मध्य प्रदेश के एक टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में उनके नजदीकी से फोटोग्राफी करते हुई पोस्ट को लेकर उन्हें नोटिस दे दिया गया था। तब से ही वे मध्य प्रदेश वन विभाग से बेहद खफा चल रही थीं। मगर अब यही अभिनेत्री वन विभाग के बुलावे पर मेहमान बनकर आ रही हैं। आपको बता रहे हैं कि आखिर कौन है वह शख्स जिसने रवीना टंडन को मनाया।

MP पुलिस सालभर में ही भूली अपना स्थापना दिवस, CM ने कहा था जनता के बीच मनेगा मगर PHQ तक में नहीं मना

मध्य प्रदेश पुलिस का आज के दिन स्थापना दिवस है जिसकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल आयोजित बड़े कार्यक्रम में पुलिस को बधाई दी थी और ऐलान किया था कि अगले साल से पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम जनता के बीच मनाया जाएगा। एक साल बीत गया और मध्य प्रदेश पुलिस अपना ही स्थापना दिवस भूल गई। सीएम की घोषणा पर अमल तो दूर न पुलिस मुख्यालय में आयोजन हुआ और ही जिलों में कहीं कोई कार्यक्रम हुए। अब वरिष्ठ अधिकारी इस पर पर्दा डालने के लिए कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस की स्थापना के दिन का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today