Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

AICC प्रतिनिधिः दर्जनभर जिलों से कोई नेता नहीं तो सिंधिया के गढ़ से आठ और विंध्य-बुदेलखंड उपेक्षित

मध्य प्रदेश से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के लिए एआईसीसी प्रतिनिधियों की सूची दो दिन पहले जारी हुई है जिसमें न तो विधानसभा चुनाव-नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के आधार पर संतुलन दिखाई दे रहा है और न ही क्षेत्रीयता का पुट नजर आ रहा है। रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के लिए 71 एआईसीसी प्रतिनिधि और 28 मनोनीत प्रतिनिधियों सूची में करीब एक दर्जन जिलों के किसी भी नेता का नाम नहीं है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल संभाग में पूरा ध्यान ग्वालियर जिले पर फोकस किया गया है। वहीं विंध्य में सबसे कम सीटें आने के बाद भी एआईसीसी डेलीगेट्स बनाने में नेताओं को तव्वजोह नहीं मिल पाई है तो बुंदेलखंड में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बढ़त देखने के बाद भी वहां से भी कम प्रतिनिधित्व दिया गया है। इससे एआईसीसी डेलीगेट्स की सूची में कई खामियां दिखाई दे रही हैं जो विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

बुरहानपुर में जंगल पर कब्जे की खबरों के बाद याद आई वरिष्ठ IFS को अपनी रिपोर्ट, दो साल पहले सौंपी थी विभाग को

जंगल को जंगल महकले के अधिकारी-कर्मचारी पैसा लेकर खत्म करने पर उतारू हैं। बुरहानपुर में जिस तरह जंगल अतिक्रमण माफिया काम कर रहा है उसके पीछे वामपंथी विचारधारा वाले तथाकथित सोशल वर्कर का हाथ है। वन अमले की मिलीभगत का खुलासा एक वरिष्ठ आईएफएफ अधिकारी ने किया था और दो साल पहले राज्य शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजी थी। यह रिपोर्ट मंत्रालय के फाइलों के ढेर में दबी पड़ी है और बुरहानपुर में वन क्षेत्र में अतिक्रमण की खबरों से इस अधिकारी को अपनी रिपोर्ट याद आई जो उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर हमसे शेयर की।

PAK में जाकर जावेदर अख्तर ने मुंबई हमले की सच्चाई बयां की, बताया क्या अंतर है ‘उनमें’ और ‘हममें’

मशहूर शायर और लेखक जावेद अख्तर ने मुंबई हमले की सच्चाई को पाकिस्तान में जाकर वहां के मीडिया के सामने जिस तरह बयां किया, वह एक भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज जावेद अख्तर की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है क्योंकि ऐसी सच्चाई पाकिस्तान को अब तक उसके घर में किसी भारतीय ने नहीं बताई। बातों ही बातों में उन्होंने यह भी बता दिया कि पाकिस्तान और भारत के लोगों में क्या अंतर है। उनका पाकिस्तान मीडिया को दिया गया इंटरव्यू वायरल भी हो रहा है।

वायरल

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबियत बिगड़ी, रीवा से भोपाल लाया गया

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का अचानक मंगलवार को तबियत बिगड़ गई तो उन्हें हेलीकॉप्टर से तत्काल रीवा से भोपाल लाया गया। यहां उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है।

फेसबुक-ट्विटर पर सावधान रहें, MP के एक IPS के नाम पर चलाए जा रहे 900 फर्जी एकाउंट

सोशल मीडिया पर दोस्ती या संवाद करना बेहद सरल हो गया है लेकिन इसका दुरुपयोग भी काफी हो रहा है। मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नाम पर इन दिनों 900 से ज्यादा फर्जी फेसबुक-ट्विटर एकाउंट सक्रिय हैं। फेसबुक पर तो इनका अपना कोई एकाउंट भी नहीं है लेकिन उनके नाम पर 900 एकाउंट इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चल रहे हैं। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

नई शराब नीति से MP GOVT की छवि में निखार, देशभर में मिल रही सराहना

मध्य प्रदेश सरकार के शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिए लाई गई नई नीति को नशा मुक्ति अभियान की दिशा में एक पहल माना जा रहा है। देशभर में इस नीति की सराहना की जा रही है। योग ऋषि रामदेव, डॉ. चिन्मय पंड्या से लेकर हार्टफुलनेस जैसे वैश्विक मेडिटेशन गाइड द्वारा शिवराज सरकार की तारीफ की जा रही है। पढ़िये किसने क्या कहा। हार्टफुलनेस के कमलेश पटेलदाजी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई शराब नीति की तारीफ की है।

BJP में विधानसभा टिकट के दावेदारों को BDA में नियुक्ति, काम करने का मौका या पत्ता कटेगा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब दस महीने से भी कम का समय बचा है और भाजपा चुनाव की दावेदारी करने वाले नेताओं में से छांटकर नेताओं को सरकारी पदों पर राजनैतिक नियुक्तियां कर रही है। आज भी भोपाल के तीन ऐसे नेताओं की भोपाल विकास प्राधिकरण में नियुक्ति की गई है जो विधानसभा चुनाव में कहीं न कहीं अपनी दावेदारी कर रहे थे या कर सकते थे। इसी तरह नीमच के बाबूलाल बंजारा और इंदौर के राकेश गोलू शुक्ला की विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को देखते हुए मध्य प्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जाति विकास प्राधिकरण व इंदौर विकास प्राधिकरण में नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की चर्चाएं हैं। इनके पहले भी कुछ नेताओं की इसी तरह नियुक्तियां की गई हैं। यह कुछ राजनीतिक जानकारों की नजर में नेताओं को काम करने का मौका देने के लिए सरकार की कोशिश है तो कुछ इसे नेताओं का चुनाव से पत्ता काटने की दिशा में एक कदम मान रहे हैं।

AICC के डेलिगेट्स की सूची जारी, 71 मुख्य प्रतिनिधि तो 28 मनोनीत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रायपुर अधिवेशन के लिए मध्य प्रदेश से एआईसीसी डेलिगेट्स की सूची आज जारी कर दी गई है। 99 नेताओं को प्रतिनिधियों और मनोनीत सदस्यों बनाया गया है। 28 मनोनीत सदस्यों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी का नाम भी शामिल किया गया है। सूची के वायरल होते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में असंतोष भी दिखाई दिया है।

CM के पौधरोपण महासंकल्प के दो साल पूरे, 731 दिन में 2140 पौधे लगाए

करीब सवा सात सौ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था जिसके आज दो साल पूरे हो गए हैं। इन दो साल के 731 दिन में चौहान ने 2140 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चौहान ने खुद ही नहीं बल्कि प्रदेश और उनसे मिलने वाले लगभग हरेक व्यक्ति को अपने-अपने बच्चों के जन्मदिन, माता-पिता के स्मृति और शादी की सालगिरह जैसे विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाने के लिए प्रेरित भी किया है।

CM शिवराज

50 साल में भोपाल की बैरसिया-गोविंदपुरा में एक-एक बार जीती कांग्रेस, वहां पहुंचे दिग्विजय

कांग्रेस अब उन स्थानों पर जोर दे रही है जहां वह पिछले पांच चुनाव में हारती रही है और इनमें राजधानी भोपाल की बैरसिया-गोविंदपुरा सीटें हैं। यहां उसे 50 सालों के विधानसभा चुनाव इतिहास में एक-एक बार ही जीत हासिल हुई है। ऐसी परंपरागत कमजोर सीटों पर आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह संगठन की मजबूती का मंत्र फूंककर आए हैं लेकिन यहां दावेदारों की लंबी सूची में शामिल नेताओं में से किसी का भी टिकट काटा जाता है तो असंतुष्टों से कांग्रेस को पार पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today