Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

अमित शाह की घोषणा पर साल भर बाद भी राज्य सरकार नहीं कर सकी वन ग्राम से राजस्व गांव

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 22 अप्रैल 22 को वन ग्रामों को राजस्व गांव बनाने की घोषणा की थी. एक साल से अधिक समय बीत गया आज तक प्रदेश के 825 वन ग्राम को राजस्व ग्राम नहीं बन पाए. यानि वन ग्राम को राजस्व गांव घोषित करने राज्य सरकार का नोटिफिकेशन नहीं हो पाया. पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय की रिपोर्ट।

चौहान की गलती नहीं, यह चीता की जमीन नहीं है: वाल्मीकि थापर

राज्य वन्य प्राणी सलाहकार बोर्ड के सदस्य रह चुके देश के वन्यजीव विशेषज्ञ वाल्मीकि थापर का कहना है कि चीता की मौत के लिए जेएस चौहान की गलती नहीं है। यहां का क्लाइमेट ही चीता के लिए सूटेबल नहीं है। यहां दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के मुकाबले भीषण गर्मी पड़ती है तो यहां ठंड भी यहां जीरो डिग्री तक पहुंच जाती है। यही कारण है कि कुनो में चीता के जीवित रहने पर संकट है। थापर का सुझाव है कि विश्व भर के एक्सपर्ट के साथ बैठकर चीता प्रोजेक्ट पर रिव्यू किए जाने की आवश्यकता है।

कूनो में 3 चीतों की हालत नाज़ुक, तीन चीते और मिले संक्रमित

कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। कूनो में रह रहे तीन चीतों ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में कीड़े पाए जाने की बात सामने आ रही है। चीतों को लगाई गई कॉलर आई से घाव होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

MP में भाजपा-कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के चुनाव पूर्व दौरे, सत्ता में बने रहने या सत्ता में आने की दौड़

मध्य प्रदेश देश का ह्रदय राज्य है और यहां सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा पूरी ताकते झोंक रही है तो कांग्रेस यूपी-बिहार की तरह मध्य प्रदेश के अपने हाथ से छिटकने से बचाने के लिए जी-जान लगा रही है। दोनों दलों का केंद्रीय नेतृत्व अकेले राज्य के नेताओं के भरोसे नहीं है और इसके साफ संकेत भाजपा की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी-अमित शाह तो कांग्रेस की ओर से राहुल-प्रियंका-खरगे के दौरे बनाए जा रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

चीतों की मौतों पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को रिटायरमेंट के दो महीने पहले हटाया, चौहान की जगह असीम को जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश कैडर के आईएफएस अफसरों में चौहान इकलौते ऐसे आईएफएस हैं, जिन्हें वन्य प्राणी का सबसे तजुर्बेकार अफसर माना जाता है। चौहान को पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ से हटाए जाने को लेकर कई सीनियर आईएफएस अफसरों का कहना है कि यदि कूनो नेशनल पार्क में हो रही चीता की मौत के कारण चौहान को हटाया गया है तो फिर सेंट्रल स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन राजेश गोपाल, एनटीसीए के सदस्य सचिव एसपी यादव, फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा और डीएफओ प्रकाश वर्मा को भी हटाया जाना चाहिए था। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

भोपाल के पास महादेव पानी में भीड़ उमड़ी, तेज बहाव में कई लोग फंसे, एक लापता

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और आज अवकाश की वजह से पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ लगी रही। भोपाल से लगे महादेव पानी पिकनिक स्पॉट पर पानी के तेज बहाव में तीन लोग बह गए जिनमें से दो सुरक्षित मिल गए। देखिये घटना की रिपोर्ट।

चीता के लिए कूनो की आबोहवा नहीं कर रही है सूट…!

अंतरराष्ट्रीय चीता प्रोजेक्ट के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर लाए गए चीता की हो रही लगातार मौतों के बाद प्रबंधन और वातावरण को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या कूनो का वातावरण सूट नहीं कर रहा है? या फिर प्रबंधन में ही कहीं चूक हो रही है? भारत के एकमात्र चीता एक्सपर्ट डॉ वायपी झाला को इस प्रोजेक्ट से क्यों दूर किया गया?

कैंपा फंड नहीं खर्च कर पाने पर आधा दर्जन डीएफओ को लगी फटकार

जंगल महकमे के कैंपा शाखा से वन मंडलों को इतनी बड़ी धनराशि आवंटित किए जा रहें है कि वे उसे डीएफओ खर्च ही नहीं कर पा रहे हैं। इसी मसले को लेकर शुक्रवार को वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने आधा दर्जन डीएफओ जमकर फटकार लगाई। पढ़िये रिपोर्ट।

वन बल प्रमुख आर के गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना, प्लांटेशन सहित संचालित योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की । इस कॉन्फ्रेंस में लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह, पीसीसीएफ कैंपा सुनील अग्रवाल, वन विकास निगम के एमडी एके पाटिल, पीसीसीएफ अजीत श्रीवास्तव इको पर्यटन बोर्ड के सीईओ समिता राजौरा, मुख्यालय के सभी एपीसीसीएफ उपस्थित थे। मुख्यालय से वनीकरण क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी वन मंडलों को करोड़ों रुपए का बजट दिया जा रहा है जबकि वन मंडलों में पदस्थ डीएफओ 0% से लेकर 10% राशि भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने 0% राशि खर्च नहीं करने वाले दक्षिण वन मंडल बालाघाट, उत्तर वन मंडल बालाघाट, कटनी और रायसेन वन मंडल सहित आधा दर्जन से अधिक डीएफओ की फटकार लगाई. गुप्ता की फटकार से डीएफओ की दक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद चर्चा रही कि जब तक राजनेताओं की सिफारिश पर ट्रांसफर पोस्टिंग होते रहेंगे तब तक सीनियर अफसरों की फटकार का कोई असर फील्ड के अफसरों पर नहीं पड़ रहा है।
पीटीआर के उपसंचालक लगी क्लास
मुख्य वन बल प्रमुख गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पन्ना नेशनल पार्क के उपसंचालक रिपुदमन सिंह भदौरिया और नौरादेही सेंचुरी में पदस्थ डीएफओ अंसारी की भी जमकर क्लास ली। गुप्ता ने पन्ना नेशनल पार्क के उपसंचालक भदौरिया को पेमेंट नहीं करने को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि गपशप के बजाय भुगतान और काम के प्रति गंभीर रहों. भदौरिया की शहडोल पोस्टिंग में भी यही समस्या रही है। शहडोल में भी भदौरिया ने काम कराने के बाद पेमेंट करने में हीला-हवाली करते रहे। तब भी भदौरिया की पेमेंट नहीं करने के संबंध में दर्जनों शिकायतें हुई थी। नौरादेही सेंचुरी के डीएफओ यह अंसारी को इसलिए फटकार पड़ी कि वह वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में नहीं आए। यही नहीं, अंसारी ने बिना सीसीएफ सागर, एपीसीसीएफ वाइल्डलाइफ शुभ रंजन सेन और मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक जेएस चौहान को भी नहीं आने का कारण बताया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जब गुप्ता ने पूछा तब वे प्रशिक्षण पर जाने का तर्क देते रहे. जब फटकार लगी तब उन्होंने माफी मांगी।
डीएफओ की बेरुखी से दुखी दिखी समिता
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ईको पर्यटन बोर्ड की सीईओ समिता राजौर डीएफओ के प्रति अपनी शिकायत व्यक्त की। श्रीमती राजौरा ने कहा कि इको पर्यटन स्थलों के प्रति डीएफओ दिलचस्पी नहीं लेते हैं. यही कारण है कि उनके मन मुताबिक अधिसूचित मनोरंजन क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है। विभाग के मुखिया को अवगत कराया कि प्रदेश में 148 मनोरंजन क्षेत्रों को अधिसूचित किया जा चुका है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में तत्कालीन सीईओ लव वन पर्सन के एमडी पुष्कर सिंह ने अपने कार्यकाल में 138 मनोरंजन क्षेत्रों को अधिसूचित किया था।
राय और दुबे के बीच समन्वय नहीं
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संजय नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एवं अनुसंधान एवं विस्तार रीवा के प्रभारी सीसीएफ अमित दुबे और रीवा सर्किल के प्रमुख राजेश राय के बीच समन्वय का अभाव देखा गया। अमित दुबे ने शिकायतें लहजे में वन बल प्रमुख आरके गुप्ता को बताया कि 2024 के लिए नर्सरी में पौधा तैयार करने के लिए कोई लक्ष्य सीएफ रीवा अभी तक कोई लक्ष्य नहीं दिया है. नहीं बजट प्राप्त हुआ है. उनके शिकायत को सुनने के बाद गुप्ता ने कहा कि दोनों एक साथ बैठकर समन्वय बैठाए. यही नहीं गुप्ता ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि एक दूसरे को पीले चावल देकर बैठक के लिए आमंत्रित करें।

केंद्रीय टीम के भूपेंद्र-अश्विनी को मंत्री नरेंद्र तोमर का साथ मिला, BJP की चुनावी रणनीति

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा सत्ता में होने के बाद भी चुनाव प्रबंधन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दो बाहरी केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैनेजमेंट सौंपने के बाद एक स्थानीय तटस्थ नेता उनके साथ जोड़ने का फैसला ले लिया है। इस टीम में तटस्थ नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल किए गए हैं। तोमर के चुनाव मैनेजमेंट टीम का हिस्सा बनने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताकत बढ़ने के संकेत हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

शिवराज सरकार का विकास पर्वः मंदसौर गोलीकांड के पिपलिया मंडी व नेता प्रतिपक्ष के लहार में भी मनेगा

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाने 25 जिलों में जा रही है। यह विकास पर्व छह साल पहले हुए मंदसौर गोलीकांड के घटनास्थल पिपलिया मंडी और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के लहार भी पहुंचेगी। विंध्य में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त अंतरण का कार्यक्रम भी इस विकास पर्व के रीवा महिला सम्मेलन में ही होगी। पढ़िये विशेष रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today