Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
आपकी आवाज, हमारी कलम | Page 2

Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

राहुल गांधी के मंच के बैनर पर BJP प्रत्याशी का फोटो, खजुराहो के बाद मंडला LS सीट पर संगठन की लापरवाही

मध्य प्रदेश कांग्रेस का संगठन लोकसभा चुनाव में लापरवाही की सीमाएं लांघता नजर आ रहा है। खजुराहो में नामांकन पर्चा निरस्त होने के घटनाक्रम के दौरान संगठन के जिम्मेदार गायब रहने के बाद मंडला में संगठन ने अपनी पार्टी के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी की सभा के मंच पर भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर लगाने की बड़ी भारी गलती कर दी। जिम्मेदारों के जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाने से पार्टी लगातार हंसी की पात्र बन रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

कांग्रेस में लोकसभा और जिला प्रभारी कागजों पर सक्रिय, खजुराहो में नामांकन पर्चा निरस्त होने पर हकीकत सामने आई

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारिणी अभी नहीं बनी है जिससे लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीटों पर प्रभारी व जिला प्रभारियों की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण है। मगर खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी के नामांकन पर्चा के निरस्त होने की घटना के दौरान कांग्रेस के ये दोनों महत्वपूर्ण पदों के जिम्मेदार नदारत रहे। कांग्रेस संगठन में काम करने को तैयार बैठे लोगों को महत्व नहीं दिया जा रहा है और ऐसे नेताओं को पदों की बंदरबाट की जा रही है जो पद की जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

MP में प्रमोशन में IPS, IFS से दो साल पीछे, DGP के दो पदों की मांग नहीं करने से बीबी शर्मा ADG से रिटायर होंगे

अखिल भारतीय सेवा में आईपीएस अफसर प्रमोशन में आईएफएस अधिकारियों से दो साल पीछे हैं। पुलिस महानिदेशक द्वारा दो पदों की मांग नहीं किए जाने से 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी बीबी शर्मा को एडीजी से ही रिटायर होना पड़ रहा है तो उनके ही बैच की महिला आईपीएस अनुराधा शंकर एक महीने के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक बन सकेंगी। वहीं, दो आईएफएस अधिकारियों को इस महीने पीसीसीएफ पर प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

कांग्रेस में मनाने के बजाय रुठने को मजबूर कर रहे नेता, छिंदवाड़ा-इंदौर के बाद बैतूल-पन्ना में नाराजगी

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है लेकिन कांग्रेस के जिम्मेदार नेता रुठों को मनाने के बजाय उनकी नाराजगी का कारण बन रहे हैं। बैतूल में जिला अध्यक्ष को मंच पर ऐसा अपमानित किया गया कि उन्होंने नेताओं के जाने के बाद अध्यक्ष पद से ही इस्तीफा दे दिया तो पन्ना में जिला अध्यक्ष पद से हटाई गई महिला नेता ने तो पार्टी ही छोड़ दी। पढ़िये रिपोर्ट।

कांग्रेस ने निष्कासित नेता को बहाल किए बिना जिला प्रभारी बनाया, पचौरी समर्थकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के पहले एक तरफ प्रदेश प्रभारी की ओर से लोकसभा चुनाव क्षेत्र प्रभारी तो प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जिलों में प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्तियां की गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिन नेताओं को प्रभारी-सह प्रभारी बनाया है, उनमें पीसीसी द्वारा निष्कासित एक एआईसीसी सदस्य भी है तो भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के समर्थकों को भी यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के यूपी-बिहार जैसी स्थिति में बढ़ने की आहट, रोज घटता कुनबा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के 2003 से सरकार में नहीं होने की वजह से धीरे-धीरे कुनबा घट रहा है जो विधानसभा चुनाव 2023 में मिली करारी हार के बाद तेजी से घटा है। सुरेश पचौरी के अपने समर्थकों के साथ जाने के बाद अब कमलनाथ खुद जाते-जाते रुक गए मगर उनके समर्थक भाजपा का दामन थाम रहे हैं और उनके गृह नगर की उनकी टीम के बड़े-बड़े नाम साथ छोड़ चुके हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह जिले में भी कमोबेश यही स्थिति है। पढ़िये रिपोर्ट।

लोकसभा चुनाव के बीच मंत्री को खुश करने वन विभाग की भगोरिया के बहाने टेंट कैंपिंग, मंत्री की पत्नी हैं प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और वन विभाग ने भगोरिया के बहाने अपने मंत्री नागर सिंह चौहान के गृह नगर आलीराजपुर में टेंट कैंपिंग आयोजन कर कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है। आयोजनस्थल वहीं हैं जहां वन मंत्री की पत्नी अनीता लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी हैं। हालांकि टेंट कैंपिंग के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से जब पूछताछ की गई है तो उन्होंने आधा घंटे बाद ही आयोजन को बंद करा दिया। देखिये रिपोर्ट।

कांग्रेस के अपने अपनों की टोली से अपने साथ छोड़ रहे, कमलनाथ के एक और करीबी भाजपा में गए

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में करारी हार और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशी जीतू पटवारी को युवा नेतृत्व के रूप में कमान सौंपे जाने के बाद पार्टी में भगदड़ से मच गई है। गुटों में बंटी पार्टी के अपनों के अपने भाजपा में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है और सोमवार को कमलनाथ के भरोसेमंद नेता सैयद जाफर के साथ कई लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में पहुंच गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

भाजपा के नेताओं के ना-नुकुर, विरोधः मध्य प्रदेश में भी विरोध के स्वर

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एकबार फिर सबसे पहले प्रत्याशियों का ऐलान करके अपनी तैयारियां बता दी हैं लेकिन इस बार अभी से घोषित प्रत्याशियों के ना-नुकुर व विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं। मध्य प्रदेश में भी यह स्वर दिखाई दे रहे हैं जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ससुराल जबलपुर में तय किए गए प्रत्याशी पर ही दिखने लगी है। पढ़िये रिपोर्ट।

राहुल की न्याय यात्रा के पहले जीतू की कार्यप्रणाली पर सवाल, MLA रावत का तंज, किसी की छाया बनकर काम नहीं करें

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नेतृत्व परिवर्तन के करीब तीन महीने बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की कार्यप्रणाली पर पहली बार सवाल उठाया गया है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा के ठीक पहले विधायक रामनिवास रावत ने जीतू पटवारी से अपेक्षा की है कि वे किसी की छाया बनकर काम नहीं करें। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today