Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

फर्जी एनकाउंटर की साजिश में न मरकर भी “मरा” अफीम तस्कर बंशी गुर्जर जेल के भीतर से भी चला चुका अपनी गैंग

मध्य प्रदेश के अफीम उत्पादक जिले नीमच में फर्जी एनकाउंटर की साजिश में शामिल रहा अफीम तस्कर नहीं मरकर भी मरा बंशी गुर्जर एकबार जेल के भीतर से भी अपनी गैंग का संचालन कर चुका है। यह मामला किस जेल का था और किस तरह उसने गैंग को जेल के भीतर से चलाया, जानिये हम आपको बता रहे हैं।

पुलिस से सांठगांठ कर मरने की साजिश रचने वाले अफीम तस्कर बंशी गुर्जर फिर लापता, फर्जी एनकाउंटर टीम के पुलिस अफसर भी गायब

मध्य प्रदेश में 16 साल पहले हुए पुलिस की कथित सांठगांठ से फर्जी एनकाउंटर में मरने की साजिश रचने वाले अफीम तस्कर बंशी गुर्जर एकबार फिर चर्चा में है मगर उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। बंशी के अलावा इस कथित साजिश में शामिल पुलिस अफसरों की टीम के कुछ सदस्य भी गायब हो गए हैं जिनमें से कुछ ने अपने मोबाइल तक बंद कर रखे हैं। जानिये फर्जी एनकाउंटर की साजिश में शामिल बंशी और पुलिस टीम में से कौन-कौन लापता है।

बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटरः आज भी सवाल का जवाब नहीं पुलिस ने किसे एनकाउंटर दिखाकर मारा, हत्या का मामला नहीं बनता

193 महीने पहले यानी 16 साल से भी ज्यादा समय पहले नीमच में कुख्यात अफीम तस्कर बंशी गुर्जर का फर्जी एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम ने किस व्यक्ति को बंशी गुर्जर बताकर मार डाला, यह सवाल आज भी अनुत्तरित है। पुलिस की तथाकथित सांठगांठ, मोटी रकम लेकर एनकाउंटर दिखाने के अपराधिक कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों पर आज तक हत्या का मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ और आज भी उनके हाथों में कानून की रक्षा की बागडोर कैसे है, इस प्रश्न का जवाब देने के लिए न सरकार में बैठे नेता आगे आ रहे हैं और न ही नौकरशाही की कमान संभालने वाले आईएएस या आईपीएस अधिकारी चुप्पी तोड़ रहे हैं। यही सवाल आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उठा रहे हैं।

पुलिस ने क्यों 15 साल बाद छोड़ी पुलिस फायर सर्विस, सजा जैसी थी पोस्टिंग

मध्य प्रदेश पुलिस से फायर सर्विस को करीब डेढ़ दशक पहले लेकर नगरीय प्रशासन विभाग को सौंप दिया गया था लेकिन अपने अनचाहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग करने के लिए इस पर कुंडली मारकर पुलिस बैठी थी। जानिये पुलिस के फायर सर्विस पर काबिज रहने से क्या हुआ और किन-किन अधिकारियों को इस अनचाही पोस्ट पर बैठाकर रखा गया।

सौरभ शर्मा के बहाने कांग्रेस का भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार पर हमला, नौटंकी की, एजेंसियों में शिकायतें

मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा कोई नया नहीं है मगर इस बार कांग्रेस विधायक दल ने लगता है इसे अब तक पकड़कर रखा है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने सदन के बाहर अब तक विशेष कार्ययोजना पर काम नहीं किया है लेकिन सदन के सदस्यों ने जरूर इसे तमाम दबावों के बावजूद मुद्दा बनाकर रखा है। देखना यह है कि विधानसभा सत्र के बाद कांग्रेस संगठन इस मुद्दे को कहां तक ले जाता है।

कांग्रेस में कुछ नेता भाजपा के साथ अपने नेताओं के निशाने पर भी, जाने कौन हैं ये

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद भी नेताओं के बीच समन्वय तो दूर की बात है उनमें आपसी खींचतान ऐसी मची है कि कुछ नेता भाजपा के साथ-साथ अपने ही नेताओं के निशाने पर हैं। इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जहां जगह नहीं मिल पा रही है तो वहीं उनके विवादास्पद मामलों को पीछे से हवा देकर भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से मदद की जा रही है। आईए आपको बताते हैं कि ये कौन से नेता हैं जो भाजपा के साथ अपनों के टारगेट पर भी हैं।

क्या ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान फुटपाथ पर चलेंगे…, क्यों खर्च हो रहा है करोड़ों का बजट…

ग्लोबल इवेस्टर्स समिट 24-25 फरवरी को होने जा रही है जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी निवेशक आ रहे हैं। मगर जिस ढंग से बाहरी सजावट से उन्हें आकर्षित करने के लिए करोड़ों की राशि पानी की तरह बहाई जा रही है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें भोपाल की सड़कें, दीवारें और फुटपाथ से सरकार लुभा लेगी। आखिर इन पर इतना खर्च क्यों हो रहा है, यह किसी को पता नहीं, मगर यह जरूर है कि इससे कई लोग बन जाएंगे। जानिये कहां कहां हो रही है फिजूल खर्ची।

मुख्यमंत्री का जापान दौराः उद्योगपतियों को देंगे भोपाल जीआईएस का आमंत्रण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मध्यप्रदेश को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प आकार लेने लगा है। देश के महानगरों में उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्शन, प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और जर्मनी-यूके में निवेश की अपार सफलता के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कारवां जापान की 4 दिवसीय यात्रा के लिये 27 जनवरी को रवाना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जापान के टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों में स्थानीय उद्योगपतियों से म.प्र. में निवेश के संबंध में संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जापान दौरा मध्यप्रदेश से जापान के उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों को निवेश अवसरों से अवगत कराएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव का प्रवास भारत-जापान संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

अतिक्रमणकारियों को कौन देता है संरक्षण….बीजेपी के इंदौर से विधायक हार्डिया के वायरल वीडियो से जानें

मध्य प्रदेश हो या देश का कोई राज्य, अतिक्रमणकारियों की चपेट से बचा नहीं है। इन्हें कौन संरक्षण देता है, यह सभी जानते हैं क्योंकि जब अतिक्रमण हो रहा होता है तो निर्वाचित स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सत्ता से जुड़े राजनीतिक दल के हर छोटे-बड़े नेता की जानकारी में होता है। जब उसे हटाने की कोशिश होती है तो वही नेता खुलेआम मुहिम को रोकने पहुंच जाते हैं। यह सत्यता राजनीतिक दल स्वीकार नहीं करते मगर वे दबी जुबान से उनकी मजबूरी भी मानते हैं और उनकी इस रणनीति का साक्ष्य वोट बैंक है। सुनिये एक वायरल वीडियो जिसके संवाद से सब कुछ साफ हो जाएगा कि अतिक्रमणकारियों का संरक्षक कौन है।

भाजपा ने 12 ओर जिला अध्यक्षों की घोषणा की, अब तक 32 जिलों के अध्यक्ष फाइनल हुए

भाजपा के संगठन चुनाव में जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान आज भी हुआ जिसमें 12 और जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई। अब तक पार्टी ने 32 जिला अध्यक्षों के नामों को फाइनल कर उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today