Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री भोपाल आए, बुधवार-गुरुवार को ‘हनुमंत कथा’

बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को भोपाल पहुंचे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी अगवानी की। इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्णजी की करीब 20 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकली जिसमें रथ पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विराजित रहे। अन्ना नगर से शोभायात्रा शुरू होकर अशोका गार्डन तक निकली जिसका कई जगह स्वागत किया गया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 28 सितंबर तक पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ मैदान में होगी। अंतिम दिन बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर का दिव्य दरबार भी लगेगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी चाहिए होंगे सहयोगी, बता रहे हैं राजनीतिक जानकार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने भले ही अपना चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया हो लेकिन भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने अपना-अपना शंखनाद कर दिया है। इस बार का चुनाव बिलकुल भी एकतरफा होने की संभावना नहीं है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों को ही किसी न किसी सहयोगी का सहारा लेना होगा। आपको इस मुद्दे पर बता रहे हैं, हमारे साथ जुड़े राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम। पढ़िये उनकी रिपोर्ट।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस न खुद बदलना चाहती, न देश को बदलने देना चाहती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कहा कि कांग्रेस न तो खुद बदलना चाहती है न देश को बदलने देना चाहती है। कांग्रेस देश को बीसवीं शताब्दी में ले जाना चाहती है। मोदी ने यह बात कार्यकर्ता महाकुंभ में कांग्रेस की पिछली सरकारों को लेकर युवाओं को अपने पूर्वजों से पूछने का कहा और कहा कि उन्हें अभाव में रखने के लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। पढ़िये रिपोर्ट।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को बताया जंग लगा लोहा, जिसमें न देखने का सामर्थ्य बचा है न देश हित समझने का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया। कांग्रेस में अच्छा देखने का सामर्थ्य बचा है और न ही देश हित को समझने का। मोदी ने करीब 45 मिनिट के अपने भाषण में करीब 20 मिनिट तक कांग्रेस का आलोचनात्म अंदाज में घेरा। पढ़िये रिपोर्ट।

‘क्या गरीब व्यक्ति शादियों में जाना ही छोड़ दे?’

भारतीय समाज में शादी एक बड़ा महत्वपूर्ण स्थान रखती है जिसमें वर-वधु के माध्यम से दो परिवार एक नए रिश्ते में बंधते हैं लेकिन इन शादियों में आजकल दिखावा ज्यादा होने लगा है। गरीबों की शादियां फिर भी आज सादगी से भरी दिखती हैं लेकिन अमीरों में रेडकार्पेट पर स्वागत सत्कार व तामझाम दिखावा ही दिखावा होता है। शादी पर हमारे लिए लेखक अतुल मलिकराम ने अपने अनुभवों को शब्दों में गढ़कर पेश किया है। पढ़िये अतुल मलिकराम की रिपोर्ट।

भोपाल दक्षिण पश्चिमः INC-BJP दोनों के लिए भारी, PC के सामने संजीव तो बीजेपी में आधा दर्जन आमने-सामने

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा और साढ़े तीन साल पहले सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस दोनों के लिए राजधानी की एक सीट भोपाल दक्षिण पश्चिम ने परेशानियों का पहाड़ खड़ा कर रखा है। जहां कांग्रेस के लिए मौजूदा विधायक पीसी शर्मा के सामने संजीव सक्सेना, अमित शर्मा दमदारी से खड़े हैं तो भाजपा में शैलेंद्र शर्मा, सीमा सिंह, अनिल अग्रवाल, सीमा सिंह के बाद अब पूर्व विधायकगण उमाशंकर गुप्ता-सुरेंद्र नाथ सिंह के जोरशोर के साथ दावेदारी ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

इंदौर की भारी-भरकम टीम, फिर भी कमलनाथ का इंदौर नेगेटिव कनेक्शन… पढ़िये रिपोर्ट

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले की टीम में इंदौर के भारी-भरकम लोग हैं लेकिन वहीं उनकी दो बार नेगेटिव पब्लिसिटी हुई। इतने वजनदार लोगों की टीम भी इंदौर में अपने नेता कमलनाथ के लिए पॉजिटिव माहौल बना नहीं पाई है। पढ़िये रिपोर्ट की कौन कौन हैं पीसीसी व उनके बंगले की टीम में इंदौर और उस शहर से सीधे जुड़े लोग।

‘अजय सिंह’ ने संभाली अर्जुन सिंह की राजनीतिक विरासत, छह बार विधायक रहे

अर्जुन सिंह जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री और राज्यपाल रहे, आज उनकी राजनीतिक विरासत उनके पुत्र अजय सिंह संभाल रहे हैं। वे 23 सितंबर को 69 साल के हो रहे हैं और अब तक वे छह बार विधायक व दो बार नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। राजनीतिक विरासत संभालते हुए अपने पिता की तरह वे भी विंध्य में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके हैं जिन्हें 2018 में हार का सामना करना पड़ा था और कई क्षेत्रीय लोगों ने बाद में कमलनाथ सरकार बनने पर दबी जुबान में अपनी गलती स्वीकार की थी। पढ़िये रिपोर्ट।

उमंग बेदागः चक्रव्यूह से निकले, अब पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी, आदिवासी युवा नेतृत्व का कांग्रेस में विकल्प

मध्य प्रदेश कांग्रेस में युवा आदिवासी चेहरा और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार अपने ऊपर लगे महिला उत्पीड़न के मामले से बेदाग निकल आए हैं। हाईकमान के नजदीक होने की वजह से अब उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है क्योंकि आदिवासी युवा नेतृत्व में उमंग कांग्रेस में मजबूत विकल्प हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

अब सोनी सब पर कश्मीर में फिल्माई गई छोटे पर्दे की कहानी, पश्मीना- धागे मोहब्बत के

कश्मीर में एक समय फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग होती थीं लेकिन काफी समय से यह सिलसिला थम सा गया था। अब सोनी सब पर कश्मीर में फिल्माई गई छोटे पर्दे की एक प्रेम कहानी जल्द आने वाली है। पश्मीना- धागे मोहब्बत के, में कश्मीर की सुंदर झील और वहां की खूबसूरती को देखने को मिलेगा। पढ़िये रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today