Category Archives: व्यापार

सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के 35 मामलों में 169 शहरों में छापे मारे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक से फ्रॉड करने वाले लोगों और कंपनियों पर देशभर में 14 राज्यों के 169 शहरों में कार्रवाई की। मध्यप्रदेश में भोपाल व मुरैना में मारे गए छापों में करीब 1466 करोड़ से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी का मामला खुला। मुरैना में तो छापे में 65 लाख की नकद राशि मिली जिसे आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

राज्यपाल टंडन ने जस्टिस मित्तल को दिलाई मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

राज्यपाल लालजी टंडन ने आज राजभवन में जस्टिस श्री अजय कुमार मित्तल को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने शपथ विधि कार्यवाही का संचालन किया।

अवैध रूप से धन संग्रहण में लिप्त कम्पनियों पर पुलिस चौकसी रखे- प्रमुख सचिव गृह

प्रमुख सचिव गृह एसएन मिश्रा ने कहा है कि जनता से अवैध रूप से धन संग्रहण करने तथा उनके जमा एवं परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं करने जैसी गतिविधियों में लिप्त कम्‍पनियों की गतिविधियों पर थाना प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर चौकसी रखें । इन कम्‍पनियों और समितियों द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में स्थानीय अधिकारी से पूछताछ करते रहें।

व्यापार के लिए वातावरण बनायेंगे : कमलनाथ

कान्फेडरेशन आॅफ एमपी फाॅर इंडस्ट्रीज सर्विस एंड ट्रेड (काम्पिस्ट) द्वारा मिंटो हाॅल (पुरानी विधानसभा) में प्रदेश के मध्यम उद्योगपतियों, व्यापारियांे का एक कार्यक्रम काॅम्पिस्ट के अध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, संस्था के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, मप्र शासन के मंत्री पी.सी. शर्मा सहित मध्यप्रदेश के उद्योगजगत से जुड़े व्यापारीगण उपस्थित थे।

रेस्को सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक प्रक्षेत्र में 164 औद्योगिक इकाइयों पर पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शून्य निवेश आधारित रेस्को मॉडल के सौर संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। देश में इस तरह की पहल करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की 80 प्रश समस्या और सुझाव पर अमल की कार्रवाई शुरू

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की जो भी समस्याएँ और सुझाव हैं उनमें से 80 प्रतिशत बिन्दुओं पर सरकार ने पूर्व में ही समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनें और उन्हें अपने काम में कोई परेशानी न हो, सरकार इसके लिए सजग है।

“मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश” बनाना हमारा लक्ष्य

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मेरी प्राथमिकता मध्यप्रदेश को एक ऐसी दिशा और दृष्टि देना है, जिससे प्रदेश का हर वर्ग लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधनों की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि हम उनका उपयोग कैसे ‘मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश’बनाने में करें। पिछले दस माह में हमने इस दिशा में अपनी नीयत और नीति से यह बताया है कि हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ विकास है, जिसमें किसानों को दाम और नौजवानों को काम मिले।

निवेशकों का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ाना ही लक्ष्य: कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इंदौर में आयोजित किये जा रहे मैग्नीफिसेंट एमपी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि समारोह में प्रदेश में निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में हुए विकास को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाए। नाथ ने कहा कि आयोजन के जरिए निवेशकों का प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है।

वास्तविक निवेश पर केन्द्रित होगा मैग्निफिसेंट एमपी समारोह

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने आज इंदौर में मैग्निफिसेंट एमपी समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाएँ हैं। इन्हीं संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को आकर्षित करने के लिये यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैग्निफिसेंट एमपी समारोह वास्तविक निवेश पर केन्द्रित होगा। इसमें निवेश के संबंध में गंभीर चर्चाएँ होंगी और निष्कर्षों पर अमल कराने के सुनिश्चित प्रयास भी किये जायेंगे।

रायपुर: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने मां महामाया की पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने आज शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर रतनपुर स्थित शक्ति पीठ मां महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय और तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मी सिंह भी उपस्थित थीं।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today