कांग्रेस के लोकसभा सदस्य और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की आज लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई। कानूनविद और वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कश्यप का कहना है कि राहुल गांधी कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे सकते है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने पर कहा कि जो जैसा करता है उसको वैसा परिणाम भोगना पड़ता है। राहुल गांधी ने जैसा किया वैसा परिणाम हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है।
