Category Archives: व्यापार

एक डॉलर की कीमत 64 रुपये 95 पैसे।

अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज एक डॉलर की तुलना में  रुपया 46 पैसे मजबूत होकर आठ सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर 64 रुपये 95 पैसे पर पहुंच गया।

बजाज कैपीटल के चेयरमेन, एमडी सहित चार धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का अपराध दर्ज

राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह ने बजाज कैपीटल के चेयरमेन केके बजाज, एमपी राजीव बजाज, कंपनी की एमपी नगर स्थित शाखा के मैनेजर ललित नारायण मिश्रा और माइक्रो टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के प्रमोद कणी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला पंजीबद्ध कराया है।
पत्रकार सिंह ने दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया है कि उन्होंने 2012-13 में बजाज कैपीटल में 9.90 लाख रुपए की एफडीआर कराई थी। जब वे अपनी राशि वापस लेने पहुंचे तो कंपनी ने धोखे से एफडीआर के मूल दस्तावेज उनसे ले लिए। 26 मार्च 2014 को उनसे अथॉरिटी लेटर ले लिया कि कंपनी उनकी तरफ से राशि लेने के लिए अधिकृत है। इसके बाद से आज तक उन्हें मूल राशि वापस नहीं मिली है।

शेयर बाजारों में आज भारी उथल-पुथल वाला कारोबार हुआ

मजबूती के साथ खुलने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में आज भारी उथलपुथल वाला कारोबार हुआ।  हालांकि सत्र के अंत में बाजार अच्‍छी तेज़ी के साथ बंद हुआ। 

अब घरेलू गैस 571 रुपए में मिलेगी

रसोई का खर्चा अब और कम हो जाएगा क्योंकि घरेलू गैस की कीमतें 44 रुपए तक कम कर दी गई हैं। अब घरेलू गैस सिलेंडर 571 रुपए का आएगा जो अभी तक 615 रुपए में आता था। इसी तरह कमर्शियल गैस सिलेंडर भी 44 रुपए 50 पैसे सस्ता हो गया है। यह अभी 1134 रुपए 50 पैसे का आता है। अब यह सिलेंडर 1089 रुपए का आएगा। यह जानकारी भोपाल में एलपीजी फेडरेशन की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने दी है। याद रहे कि हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत घटती या बढ़ती है।

एक डॉलर 66 रूपये 37 पैसे का बोला गया।

रिज़र्व बैंक की घोषणा के बाद बम्‍बई शेयर बाजार के दोपहर के कारोबार में सेन्‍सेक्‍स में चार सौ अंक से अधिक का उछाल आया है। शुरूआती कारोबार में आज यह  309 अंक की गिरावट के साथ 25 हजार 308 पर खुला।  निफ्टी भी 124  अंक बढ़कर हजार 920 पर आ गया।

बम्‍बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है।

बम्‍बई शेयर बाजार में आज उतारचढ़ाव जारी है। तीसरे पहर के रोबार में सेन्‍सेक्‍स —-76—–अंक की गिरावट के साथ —-25—-हजार–787-पर आ गया। 

बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व मैनेजर सहित आठ को जेल

प्रदेश के मालवा क्षेत्र स्थित रतलाम जिले के विशेष न्यायाधीश ने बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व मैनेजर सहित आठ लोगों को जेल भेजने के आदेश किए हैं। बैंक में एक करोड़ 10 लाख रुपए के फर्जी ऋण मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने 23 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था जिनमें से 15 को जमानत दे दी गई है।
भृष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस चंद्रावत की अदालत में ईओडब्ल्यू ने इस मामले का चालान पेश किया है। यह मामला पांच साल पहले सामने आया। वर्ष 2010 के दौरान बैंक ऑफ इंडिया की बजाज खाना शाखा के तत्कालीन प्रबंधक बद्रीलाल पाटीदार और सहायक प्रबंधक दिलीपकुमार मेहता ने एजेंट राधेश्याम पाटीदार के साथ मिलकर करीब 1 करोड; 10 लाख के फर्जी ऋण स्वीकृत कर आपस में बांट लेने का घोटाला किया था। अन्वेषण ब्यूरो को वर्ष 2012 में इसकी शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के दौरान इसमें कुल 40 लोगों को घोटाले में शामिल होना पाया गया। ए। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने 38 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया था, जिसमें से न्यायालय में 23 आरोपी ही उपस्थित हुए थे। अदालत ने बैंक के सहायक मैनेजर दिलीप कुमार मेहता और दो वकीलों सहित 15 लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया। जिन आठ लोगों को जेल भेजा गया है उनमें तत्कालीन बैंक प्रबंधक बद्रीलाल पाटीदार, मुकेश पाटीदार, हरीश पाटीदार, मनोज सोलंकी, अनोखीलाल पाटीदार, दशरथ पाटीदार, महेश पाटीदार और मदनलाल पाटीदार शामिल है। ज्ञातव्य है कि इसमें शामिल मैनेजर को बैंक ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है, जबकि सहायक मैनेजर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ईओडब्ल्यू की जांच के दौरान जिन 38 आरोपियों के खिलाफ जांच की गई उनमें से करीब 5 की मृत्यु हो चुकी है।

सेंसेक्‍स में तीसरे पहर के कारोबार में लगभग सौ अंकों की वृद्धि।

बम्‍बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्‍सेक्‍स सोलह अंक गिरकर पच्‍चीस हजार आठ सौ सात पर पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में यह एक सौ एक अंक की गिरावट के साथ खुला था। निफ्टी भी कल के सात हजार आठ सौ छियालीस के स्‍तर पर है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया बारह पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर छियासठ रूपये दस पैसे का हो गया है। शुरूआती कारोबार में इसमें चौबीस पैसे की गिरावट आई थी।

सेंसेक्‍स 541 अंक गिरकर 25 हजार छह सौ बावन पर बंद।

घरेलू शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट आई। बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स पांच सौ 41 अंक लुढ़क कर 25हजार छह सौ 52 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी एक सौ 65 अंक गिरकर सात हजार आठ सौ12 हो गया।

डॉलर के मुकाबले रूपया 13 पैसे कमजोर हुआ।

बम्‍बई शेयर बाजार में आज बहुत अधिक शुरूआती गिरावट के बाद सेन्‍सेक्‍स काफी संभल गया। अब से थोड़ी देर पहले यह -54—-अंक की गिरावट के साथ —26—-हजार–169—–पर आ गया। शुरूआती कारोबार में यह दो सौ बीस अंक की गिरावट के साथ26 हजार के स्‍तर से नीचे पहुंच गया था।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today