Category Archives: राज्य

एनएसयूआई कार्यकर्ता हमला के आरोपियों को सात साल की सजा

भोपाल। न्यायाधीश अजय सिंह ठाकुर ने चुनावी रंजिश पर छात्र पर धारदार
हथियारों से हमला कर घायल करने के आरोपी शारिक अहमद , मुकेश ठाकुर ,
रविन्द्र उर्फ रवि मीणा , तारिक अहमद , गौरव चौहान और गोपाल पाटिल को 7
वर्ष के सश्रम कारावास और 13 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

सतपुड़ा भवन में अपर संचालक ने विभाग के स्टेनोग्राफर कमरे में बन्द पीट

भोपाल के सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आदिम जाति कल्याण अपर संचालक सुरेंद्र सिंह भण्डारी ने विभाग के स्टेनोग्राफर कमलाकर सिंह से मारपीट की।

माँ कंकाली कृषि समूह का वार्षिक टर्न ओवर हुआ 4 करोड़ रुपये

उमरिया जिले के घुनघुटी एवं शहडोल जिले के विचारपुर क्षेत्र में किसानों ने शासकीय सहायता से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। किसानों द्वारा उत्पादित टमाटर और अन्य सब्जियां ट्रकों में भरकर दिल्ली, बैंगलोर और देश के अन्य बड़े बाजारों में पहुँचाई जा रही है

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रमुख सचिव की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस.के. मिश्रा की माताजी श्रीमती गायत्री देवी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान सपत्निक प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा के निवास पर पहुंचे। उन्होंने श्रीमती गायत्री देवी की पर्थिव देह का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मंत्री श्री गुप्ता द्वारा गीतांजलि कॉम्पलेक्स में सामुदायिक भवन लोकार्पित

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-28 स्थित गीतांजलि कॉम्पलेक्स में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सामुदायिक भवन की लागत 51 लाख रुपये है।श्री गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक भवन बन जाने से गीतांजलि कॉम्पलेक्स के लोगों को सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों के लिये सुविधाजनक स्थान उपलब्ध हो सकेगा।

असम के पत्रकार दल ने स्मार्ट सिटी की जानकारी ली

असम के पत्रकार दल ने आज भोपाल में बनने वाली स्मार्ट सिटी की जानकारी ली और इसके लिये अब तक किये गये कार्यों को देखा भी। उन्होंने होशंगाबाद रोड पर नगर निगम द्वारा बनाये गये सायकिल ट्रेक और सायकिल स्टेण्ड को भी देखा। पत्रकारों को स्मार्ट इलेक्ट्रिक पोल भी दिखाये गये। इन पोलो पर आधुनिक कैमरे लगाये गये हैं।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा शोक व्यक्त

वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा की माताजी श्रीमती गायत्री देवी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

आईएएस मीट में अधिकारियों ने की परिवार के साथ मस्ती

आईएएस मीट में अधिकारियों ने परिवार के साथ जमकर मस्ती की। किसने अपने साथियों के साथ सेल्फी ली तो कोई अपने परिवार को लेकर फोटो लेता रहा। कोई बड़ा या कोई छोटे का भेदभाव नहीं दिखाई दिया। जो सख्त मिज़ाज़ हैं वे भी खूब खेले।

वेदमंत्रों के साथ 33 कोटि देव शक्तियो का पूजन

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग  दर्शन में विशाल 108 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिवस में प्रातः 8 से 12 बजे तक वेदमंत्रो के साथ 33 कोटि देव शक्तियों का आवाहन कर, उनका पूजन, अर्चन एवं वंदन किया गया। यज्ञ शाला में यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान की ।
108 कुंड पर हजारों श्रद्धालुओ ने तीन पारियों में यज्ञ किया।

ऑल इंडिया तैलिक समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन

रविन्द्र भवन, भोपाल में 17 दिंसबर को ज़िला साहु समाज भोपाल द्वारा आयोजित ऑल इंडिया तैलिक समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन 2017 हुआ।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today