Category Archives: राज्य

न्यायालयीन प्रकरणों में जिम्मेदारी निर्धारण हेतु राज्य-स्तरीय समिति पुनर्गठित

राज्य शासन ने न्यायालयीन प्रकरणों में जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिये गठित राज्य-स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया है। यह पुनर्गठित समिति न्यायालयीन प्रकरणों की प्रस्तुति में जाँच एवं अभियोजन स्तर पर लापरवाही अथवा जान-बूझकर विद्वेषपूर्ण विवेचना के कारण न्यायालय से प्रतिकूल निर्णय होने

श्री रूस्तम सिंह करेंगे ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे रिपोर्ट का विमोचन

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह तीन जनवरी 2018 को ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे-2 वर्ष 2016-2017 की प्रादेशिक रिपोर्ट का विमोचन करेंगे। होटल पलाश में शाम 4 बजे होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्वयंसेवी संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र को वर्ष 2018 का कैलेण्डर भेंट

जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को आज निवास पर अंग्रेजी दैनिक द हितवाद, भोपाल की ओर से प्रकाशित वर्ष-2018 का कैलेण्डर भेंट किया गया। इस अवसर पर दीपेन्द्र श्रीवास्तव एवं दीपक निगम उपस्थित थे।जनसम्पर्क मंत्री से भेंट कर आज अनेक जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने नव वर्ष की बधाई दी।

भारतीय वन सेवा अधिकारी ने की मस्टररोल पर शासन से हर महीने 6000 की धोखाधड़ी

भारतीय वन सेवा के एसीसीएफ स्तर के अधिकारी अतुल श्रीवास्तव के खिलाफ लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है. श्रीवास्तव एक ड्राइवर की पत्नी के नाम से कथित रूप से मस्टर रोल माध्यम से साल तक हर महीने ₹6000 शासन की मदद से निकाले.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी घोषित

भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने 5 नगर पालिका और 10 नगर परिषद अध्यक्ष पदों के प्रत्याशी घोषित किए हैं. प्रदेश में कुल 19 नगरीय निकायों में चुनाव और एक नगरी निकाय में उपचुनाव होना है. चुनाव में मतदान 17 जनवरी को होगा और 20 जनवरी को मतगणना होगी.

निगम मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष को नहीं मिलेगा विधानसभा टिकट

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा है मौजूदा निगम मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को टिकट देने को लेकर विचार किया जा रहा है. मौजूदा निगम मंडल अध्यक्ष लंबे समय से पद पर हैं.

आदिवासी छात्रा से बलात्कार, सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या

बैतूल जिले में एक आदिवासी छात्र शौच के लिए गई थी कि रास्ते में उसके साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया.

मुख्य सचिव की उपस्थिति में वंदे-मातरम् गायन संपन्न

मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की उपस्थिति में आज राज्य मंत्रालय के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में   राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की।वंदे-मातरम् के सामूहिक गायन में  अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा

दुग्ध व्यवसाय ने संवारा जैराम का जीवन

पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर योजना जैराम नगपुरे के लिए सुनहरे दिन लेकर आयी। इस योजना से उसकी आय में ईजाफा तो हुआ, साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो गई और जीवन स्तर भी सुधर गया।

दसवीं पास सोनू दे रहा है दूसरों को रोजगार

पढ़-लिखकर नौकरी की तलाश में समय गंवाने की बजाए स्वयं का रोजगार स्थापित करना ज्यादा उचित समझा सोनू अहिरवार ने। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना का लाभ उठाकर राईस मिल स्थापित कर सोनू न केवल आत्मनिर्भर हुआ है, बल्कि वह अन्य 3 व्यक्तियों को रोजगार भी दे रहा है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today