Category Archives: राज्य

डीजी सम्मेलन में प्रधानमंत्री टेकनपुर पहुंचें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बीएसएफ अकेडमी टेकनपुर पहुंचें। डीजी और आईजी की सम्मेलन में भाग लिया।  डीजी-आईजी के सम्मेलन में प्रधानमंत्री की बातचीत कुल नौ घंटे तक चली।

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बस-बाइक टक्कर, पति-पत्नी की मौत

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर बैठे पति-पत्नी की मौत हो गई। दुर्घटना सनवाद से करीब १८ किमी दूर दौड़वां ग्राम के निकट हुई। हादसे से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बस में आग लगा दी। इससे करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही थम गई।

उद्योग मंत्री कांउसिल फॉर ट्रेड डेवलपमेंट की बैठक में होंगे शामिल

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 8 जनवरी को नई दिल्ली में कांउसिल फॉर ट्रेड डेवलपमेंट एण्ड प्रमोशन की बैठक में शामिल होंगे। विज्ञान भवन में बैठक को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु संबोधित करेंगे। बैठक में श्री शुक्ल प्रदेश में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की गतिविधियों की जानकारी देंगे।

 

 

तेजस्विनी की चमक से लुगासी की ग्रामीण महिलाओं की चमकी किस्मत

छतरपुर जिले में तेजस्विनी कार्यक्रम में ग्राम लुगासी की 90 महिलाओं ने रानी लक्ष्मी बाई तेजस्विनी महिला महासंघ महाराजपुर से जुड़कर दुग्ध व्यवसाय से आत्म-निर्भरता की ओर एक और कदम बढ़ाया है। अब यह महिलाएँ स्वयं की तकदीर और तस्वीर बदल रही हैं।पशुधन समृद्धता के मामले में यह ग्राम पहले से ही मशहूर था।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश देश में दूसरे नंबर पर

गर्भवती तथा नवजात बच्चों के पालन-पोषण में लगी महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार लाने और उन्हें पर्याप्त आराम उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में मध्यप्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है। अब तक प्रदेश की 77 हजार 130 महिलाओं को योजना से जोड़ा जा चुका है

शहीद कैप्टन श्रेयांश गाँधी को श्रद्धांजलि

भोपाल के वीर सपूत शहीद कैप्टन श्रेयांश गाँधी की पुण्य-तिथि पर आज शौर्य स्मारक के सभाकक्ष में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनिट का मौन रखा गया। 7 जनवरी, 2003 को कैप्टन गाँधी बीकानेर, राजस्थान के रंजीतपुरा में अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन के दौरान शहीद हुए थे।

प्रदेश के स्कूलों में होंगी “मतदाता जागरूकता” पर प्रतियोगिताएँ

राज्य के स्कूलों में मतदाता जागरूकता विषय को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। इनमें निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिताएँ प्रमुख हैं। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। स्कूलों में यह प्रतियोगिताएँ 12 जनवरी को होंगी।

मध्यप्रदेश विज्ञान प्रतिभा सम्मान समारोह 8 जनवरी को

मध्यप्रदेश विज्ञान प्रतिभा सम्मान समारोह 8 जनवरी को नेहरू नगर स्थित विज्ञान भवन में सुबह 11.30 बजे होगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता तीन नवाचारी विज्ञान शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे।यह पुरस्कार विज्ञान शिक्षकों को शिक्षण सामग्री में नवाचारी पद्धति अपनाने

प्रधानमंत्री श्री मोदी का विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से ग्वालियर विमानतल पर प्रात: 8.55 बजे पहुँचे। विमानतल पर कुछ समय रूकने के पश्चात प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा बीएसएफ टेकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना हो गये।

राहुल गांधी ने कहा सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष नहीं बदलेंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान जारी कर यह स्पष्ट किया है कि देश भर में कहीं भी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नहीं बदले जाएंगे.

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today