Category Archives: राज्य

सीबीआई ने संविदा शिक्षक परीक्षा वर्ग- दो चालान के साथ 87 आरोपियों के दस्तावेज पेश

सीबीआई ने संविदा शिक्षक परीक्षा वर्ग- दो वर्ष 2011 घोटाले मामले के चालान में कुल 153 पन्नों का आरोप पत्र पेश किया है। चालान के साथ मामले के कुल 87 आरोपियों के खिलाफ दस्तावेज पेश किए गए हैं इस मामले में तत्कालीन राज्यपाल रामनरेश यादव के ओएसडी धनराज यादव और एक महिला आरोपी की मौत हो जाने से उन्हें आरोपियों की सूची से हटा दिया गया।

सांसद कमलनाथ का आज छिंदवाड़ा में आगमन

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ आज छिंदवाडा आ रहे है। वह 11 फरवरी तक जिले के विभिन्न विकासखंडो मे 16 जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही सिवनी एवं नागपुर मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मे भी सम्मिलित होंगे। 

सड़क हादसे में एक महिला एक बच्चे सहित 04 की मौत

उज्जैन सड़क हादसे में एक महिला एक बच्चे सहित 04 की मौत हो गईं। रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र की रात 01 बजे की घटना हैं। हादसे का शिकार महिदपुर रोड निवासी परिवार शादी से लौटने के दौरान हुआ। खड़े ट्रक में वेन घुसी।

पद्मावत नहीं हो पाएगी रिलीज

भोपाल एवं इंदौर में फिल्म पद्मावत रिलीज नहीं हो पाएगी। सिनेमा घर संचालकों ने फिल्म पद्मावत के रिलीज होने से हाथ खींचे।

सैनिक स्कूल रीवा के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

सैनिक स्कूल रीवा में शैक्षिणक सत्र 2018-19 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। परीक्षा परिणाम एवं साक्षात्कार तथा स्वास्थ्य परीक्षा की तिथि सैनिक स्कूल रीवा की बेवसाइट http://www.sainikschoolrewa.ac.in/ पर उपलब्ध है।

आनंदीबेन पटेल विज्ञान मेला का शुभारंभ करेंगी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 9 फरवरी को सुबह 11 बजे विज्ञान मेला का शुभारंभ करेंगी। इस दौरान राजस्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् तथा विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में सातवाँ भोपाल विज्ञान मेला 9 से 12 फरवरी तक भेल दशहरा मैदान में लगाया जायेगा। इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम लोगों में कॅरियर की भावी संभावनाओं से अवगत कराना, प्राचीन भारत में विज्ञान और भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियाँ, देश में अनुसंधान एवं विकास के प्रयासों तथा आम लोगों में वैज्ञानिक सोच का विस्तार करना है।

संस्कार आधारित स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग दें: चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के नागरिकों से भोपाल शहर को भारतीय संस्कारों और मूल्यों पर आधारित स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करने आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि उच्च नागरिक संस्कारों के प्रतीक शहर के रूप में भी भोपाल अपनी पहचान बनाये।

ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने की मंजूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में राज्य मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने मंत्रालयीन ई-ऑफिस कार्य प्रणाली पुस्तिका का अनुमोदन कर मध्यप्रदेश मंत्रालय में कार्यवाही त्वरित गति से करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के उददेश्य से ई-ऑफिस की कार्य प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है।

पवन एक्सप्रेस पर हुआ पथराव

जबलपुर पवन एक्सप्रेस पर पथराव हुआ। बी1 कोच पर पत्थरबाजी हुई । मझगवां स्टेशन के पास पथराव किया गया।

युवा कांग्रेस ने लगाए पकोडे के स्टॉल

युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकोड़े के बयान पर घेर लिया है। प्रदेश भर में युवा कांग्रेस द्वारा पकोडे बनाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने भोपाल में “पकौड़ा स्टॉल” लगाया।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today