Category Archives: राज्य

मुख्यमंत्री ने किसानों को नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सागर जिले की बीना तहसील के ओलावृष्टि प्रभावित जोद, गिरोल और लहरवास गाँवों में पहुँचे। श्री चौहान ने खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने कृषकों से बात कर उन्हें ढाँढस बँधाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है।

दिवंगत पंचायत सचिवों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता

मध्यप्रदेश में दिवंगत नियमित पंचायत सचिवों के परिजनों को 01 अप्रैल 2008 से अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता होगी। पूर्व में यह अवधि 01 अप्रैल 2017 निश्चित की गई थी। संशोधित आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आज जारी कर दिये गये हैं।

तीर्थ यात्रा ट्रेन के जिला क्रम में परिवर्तन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत जैन तीर्थ श्रवणबेलगोला को जाने वाली विशेष ट्रेन के जिलों के क्रम और अनुरक्षकों की संख्या में परिवर्तन किया गया है। इसमें अब आगर-मालवा जिले को भी शामिल किया गया है। यह ट्रेन शाजापुर से 27 फरवरी को प्रारंभ होकर

मुख्यमंत्री ने किसानों को नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सागर जिले की बीना तहसील के ओलावृष्टि प्रभावित जोद, गिरोल और लहरवास गाँवों में पहुँचे। श्री चौहान ने खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने कृषकों से बात कर उन्हें ढाँढस बँधाते हुए

मोदी ने विद्यार्थियों को एकाग्रता बढ़ाने के लिए सलाह दी

प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे दूसरों से नहीं बल्कि अपने से प्रतिस्‍पर्धा करें। नई दिल्‍ली में विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि वे आत्‍मविश्‍वास बनाये रखें। श्री मोदी ने विद्यार्थियों को ध्‍यान केन्द्रित करने के लिए योग करने की सलाह दी।

नई दिल्‍ली में विश्‍व सतत विकास सम्‍मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत विकास में विश्‍वास रखता है लेकिन वह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध है। नई दिल्‍ली में आज विश्‍व सतत् विकास सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री ने निष्‍पक्षता, समानता और जलवायु न्‍याय सुनिश्चित करते हुए सतत् विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

तीन तलाक पर उज्जैन में मार्च निकाला

उज्जैन में तीन तलाक़ बिल को लेकर हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने मार्च निकाला । मुस्लिम महिलाओं ने राष्ट्रपति द्वारा तीन तलाक को लेकर दिए गए वक्तव्य पर भी विरोध दर्ज कराया।

विधायक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने अब आईजी को घेरा

MLA हेमंत कटारे मामले में रेप पीड़ित छात्रा ने अब भोपाल IG पर आरोप लगाया है। उनकी मामले में संदिग्ध बताते हुए कई मुद्दों को उठाया है।

लोकायुक्त ने जिसे रिश्वत लेते पकड़ा, वह एक्सीडेंट में घायल

भोपाल के लोकायुक्त दफ्तर के सामने गोविंदपुरा एसडीएम के यहां से बाबू राजेंद्र राजपूत को चार दिन पहले लोकायुक्त की टीम रिश्वत लेते पकड़ा था। गुरुवार को दोपहर मे राजपूत का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के साड़ी वितरण की तुलना चप्पल से की

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश सरकार की साड़ी बांटने की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि चप्पल बांटने से काम नहीं चला तो अब सरकार साड़ी बांटने का प्रयास कर रही है। सूरत में जो साड़ी 60 रुपए में मिलती है वहां यहां 250 रूपए की खरीदी जा रही है। 14 सालों से तेंदूपत्ता का बोनस नहीं बांटा तो अब साड़ी बांटने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस खरीदी के नाम पर भी शिवराज सरकार एक और घोटाला करने जा रही है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today