Category Archives: मध्य प्रदेश

और कितने दिन अभी मेरी, ज़रूरत है तुम मुझे अनुयायियों से बात करने दो, लेखक संघ की गीत गोष्ठी में मयंक श्रीवास्तव ने सुनाया

मध्यप्रदेश लेखक संघ द्वारा प्रादेशिक गीत गोष्ठी का आयोजन रविवार को भोपाल में दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि, वरिष्ठ गीतकार मयंक श्रीवास्तव ने सुनाया, “और कितने दिन अभी मेरी, ज़रूरत है तुम मुझे अनुयायियों से बात करने दो” वहीं वरिष्ठ साहित्यकार, सारस्वत आतिथि डॉ. राम वल्लभ आचार्य ने सुनाया “देते जो आभास नीर का मरुथल ऐसे हैं, मृग मारिचिका है मन में, या छल ऐसे हैं”। वरिष्ठ गीतकार, विशिष्ट आतिथि ऋषि श्रृंगारी ने सुनाया “घटा बन कर बरसना तुम, सजनवा प्यार करना तुम, किनारे जब उतरना तुम, सजनवा प्यार करना तुम”, संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र गट्टानी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि लेखक संघ के साथ युवा रचनाकारों को जोड़ना उनकी प्राथमिकता में है और बहुत से युवा संघ से जुड़ रहे हैं।

आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध कराने में प्रभावी पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हर जीवन अमूल्य है, आपातकालीन चिकित्सकीय परिस्थितियों में व्यक्ति को उन्नत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सुविधा प्रदेश में आरंभ की गई है। इस सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार और जिला स्तर पर बेहतर विभागीय समन्वय से क्रियान्वयन आवश्यक है। ऐसे क्षेत्रों में जहां उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां पीपीपी मोड पर चिकित्सालय बनाने के प्रस्ताव तैयार किए जाएं।

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में देश एकजुट, BJP से लेकर कांग्रेस, AIMIM तक सरकार के साथ खड़े हुए

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के धर्म पूछकर गोलियां दागने वाली आतंकी हमले की घटना को लेकर पूरा देश एकजुट हो गया है। मोदी सरकार के आतंकी हमले को लेकर लिए जाने वाले हर फैसले के साथ भाजपा ही नहीं कांग्रेस, एआईएमआईएम जैसी विपक्षी पार्टियां भी साथ देने के लिए खड़ी हो गई हैं। पढ़िये आतंकी हमले के बाद देश में बने हालातों पर राजनीतिक पार्टियों व विभिन्न संगठनों की गतिविधियों पर हमारी रिपोर्ट।

युवा कुंभ आयोजित कराएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा शक्ति को मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश के युवाओं का कुंभ कराया जाए। इसे ज्ञान महाकुंभ नाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष में कम से कम एक बार महाविद्यालयों में बड़े वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया जाए और विद्यार्थियों के साथ उनका जीवंत संवाद एवं समूह चर्चा आयोजित की जाए। इससे युवाओं के विज्ञान और तकनीक संबंधी ज्ञान में वृद्धि होगी। युवाओं में सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रदेश के हर संभाग में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता कराएं। इससे हमारे युवा देश-दुनिया में हो रहे नवाचारों और नई जानकारियों से अवगत होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों की स्टेट लेवल पर ग्रेडिंग कराई जाए और तीन श्रेणियों में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में पुरस्कृत करने की परम्परा भी प्रारंभ करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल में होगा भव्य ड्रोन शो : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है किमध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को भोपाल में “विरासत से विकास” की थीम पर भव्य ड्रोन लाइट शो आयोजित किया जाए। प्रदेश में इसरो के समान शोध केंद्र बनाने की दिशा में भी विद्वानों और विशेषज्ञों से सलाह लेकर पहल की जाए। इससे अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। नीमच में मध्यप्रदेश बायो-टेक्नॉलोजी पार्क की स्थापना कर इससे जुड़ा इन्क्यूवेशन सेंटर साइंस सिटी उज्जैन में बनाया जाए।यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि विभिन्न स्रोतों और प्रक्रियाओं से प्राप्त डाटा का उपयोग शोध के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों के प्रबंधन में भी हो।

इंदौर में जातिवाद का दूसरा उदाहरण, दलित वर्ग के एक और दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका

मध्य प्रदेश में जातिवाद के ग्रसित लोगों ने दलित वर्ग के दूसरे दूल्हे को कुछ दिनों के भीतर मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। ये दोनों ही मामले प्रदेश के मालवा क्षेत्र के इंदौर शहर के हैं। जानिये ये मामले कौन से हैं।

छतरपुर में बुजुर्ग से अभद्रता-मारपीट करने वाले संविदा डॉक्टर की बर्खास्तगी, सिविल सर्जन का निलंबन

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले अस्थि रोग विशेषज्ञ स्नातकोत्तर संविदा डॉक्टर डॉ. राजेश मिश्रा को सरकारी सेवा से निकाल दिया गया है। साथ ही जिले के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीएल अहिरवार को भी निलंबित करने के आदेश जारी हो गए हैं। पढ़िये पूरा मामला।

यादव ने गांधी सागर में 2 चीतों के छोड़ा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के गांधी सागर अभयारण्य में चीतों के छोड़े जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गाँधी सागर अभयारण्य में 2 चीते छोड़े जाने का अवसर प्रसन्नता का विषय है। इस लुप्त प्रायः प्रजाति के वन्य प्राणी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से सितंबर 2022 में मध्यप्रदेश में पहली बार लाया गया था। अब इन चीतों का कुनबा बढ़ रहा है।

विंध्य क्षेत्र के सपूत सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी भोपाल में, सुदर्शन चक्र कोर पहुंचे

नध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के रहने वाले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी गुरुवार को भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने सुदर्शन चक्र कोर पहुंचकर समीक्षा की और सेना के पूर्व प्रतिष्ठित पांच दिग्गजों को वेटरन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। जानिये कौन से वे दिग्गज हैं जिन्हें सेना प्रमुख ने सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री आवास आवंटन राशि पाने के लिए देनी पड़ी 30 फीसदी दलाली, लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा

प्रधानमंत्री आवास आवंटन राशि देने के लिए पंचायतों में पात्र लोगों से 30 फीसदी दलाली ली जा रही है। यह खुलासा एकबार फिर हुआ है और इस बार धार जिले के बदनावर में पंचायत के कर्मचारी ने मां और बेटे की प्रधानमंत्री आवास आवंटन राशि को उन्हें सौंपने के पहले यह दलाली राशि की मांग की गई। मामला लोकायुक्त पुलिस तक पहुंचा तो इस मामले में आरोपी रंगेहाथों पकड़ाया है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today