मध्य प्रदेश में अब सरकारी महिला कर्मचारियों को अतिरिक्त सात दिन के आकस्मिक अवकाश की सुविधा शुरू की जा रही है। महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इसका ऐलान किया है। पढ़िये महिला दिवस पर सीएम ने क्या-क्या दी सौगात।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा घर में कंधे से कंधा लगाकर काम करने वाली महिलाओं को घर की जिम्मेदारी भी संभालना पड़ती है तो उन्हें सरकारी महिला कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश की अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। इसके साथ राज्य की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई कर रही छात्राओं को डिजिटल और वित्तीय लिटरेसी, अंग्रेजी कम्युनिकेशन और वर्करेडीनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण भी देने की घोषणा की है। 10वीं के बाद बालिकाओं को वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ाया जाएगा जो महिला उन्मुखी होगा। चौहान ने कहा है कि इन संस्थाओं की छात्राओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण और उनके लिए जॉब फेयर भी लगाए जाएंगे। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग के तौर पर कढ़ाई, हैंडलूम और पारंपरिक कलाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश की महिला हाथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों को एनआईडी और निफ्ट के माध्यम से आधुनिक और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Leave a Reply