उज्जैन सेंट्रल जेल की निलंबित अधीक्षक उषाराज का राजदार बताने वाले जगदीश परमार को पुलिस ने कुछ मिनिट पहले पत्रकार वार्ता में से उठा लिया। जगदीश ने कुछ समय पहले ही वीडियो में बयान रिकॉर्ड कर वायरल किए थे जिसमें अपनी जान को खतरा बताते हुए जीपीएफ घोटाले का पैसा कहां-किसके पास है, यह राज खोलने की बात कही थी। देखिये वीडियो में।
मध्य प्रदेश के बड़े जीपीएफ घोटाले की आरोपी उज्जैन जेल की निलंबित जेल अधीक्षक उषाराज का राजदार जगदीश परमार को पुलिस ने उज्जैन प्रेस क्लब से गिरफ्तार किया। उसने साढ़े ग्यारह बजे पत्रकार वार्ता बुलाई थी जिसमें वह जीपीएफ घोटाले व उषाराज से जुड़े कुछ राज खोलने वाला था। मगर उसने इसके पहले अपनी जान को खतरा और उषाराज व जीपीएफ घोटाले पैसे कहां-कहां है, यह राज खोलते हुए बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग को वायरल कर दिया था।
प्रेस क्लब पहुंचते ही दीपक हिरासत में
वीडियो वायरल करने के बाद वह प्रेस कांफ्रेंस लेने के लिए उज्जैन प्रेस क्लब पहुंचा था। वहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। जगदीश को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने मीडिया के कुछ सवालों को जवाब भी नहीं दिया और केवल हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही।
Leave a Reply