मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के नाम पर स्टाफ की आंखों में धूल झोंकते हुए यात्रियों की टिकट चेकिंग करने वाले टीटीई ग्वालियर में पकड़ाया। कुछ महीने से वह ग्वालियर से लेकर दिल्ली के बीच टिकट चैकिंग के नाम पर लोगों से वसूली करता था। रेलवे स्टाफ या आरपीएफ या जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं थी और एक यात्री की शंका पर उसे पकड़ा जा सका।
बताया जाता है कि श्योपुर का नरेश बंजारा नाम का युवक यात्री ट्रेनों में बिना टिकट या अनाधिकृत टिकट की चैकिंग करता था। वह कल जब पकड़ाया तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस में दतिया से ग्वालियर के बीच में टिकिट चैकिंग कर रहा था। एक यात्री को शंका हुई तो उसने रेलवे को इसकी सूचना दी और ग्वालियर में ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों ने पकड़ लिया। उससे जब पहचान पत्र मांगा गया तब उसकी असलियत सामने आई।
पहले आगरा-दिल्ली के बीच टिकिट चैकिंग करता रहा
फर्जी टीटीई के रूप में पकड़े गए युवक की पहचान श्योपुर के नरेश बंजारा बताई गई है जिसके पास रेलवे के टिकिट चैकिंग स्टाफ के रूप में दो अलग-अलग परिचय पत्र मिले हैं। एक परिचय पत्र मध्य रेलवे का है तो दूसरा उत्तर रेलवे का है। बताया जा रहा है कि यह एक महीने पहले तक आगरा-दिल्ली के बीच टिकट चैकिंग स्टाफ के रूप में काम करके रेल यात्रियों से वसूली करता था। मगर तब उसकी फर्जी टीटीई के रूप में पहचान नहीं हो सकी थी।
Leave a Reply