नगरीय प्रशासन और विकास विभाग आज हितग्राहियों को 300 करोड़ रुपए का राशि सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाली और 70 हजार प्रधानमंत्री आवासों के गृह प्रवेश कराया। सीएम ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में 413 नगरों के जो हितग्राही जुड़े थे, उनसे संवाद भी किया। सीएम ने हितग्राहियों से सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा और योजनाओं का फीडबैक लिया। पढ़िये रिपोर्ट।
कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को मंच पर बताया कि चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि मिलने में देरी होने से नगरीय निकाय को परेशानी हो रही है तो उसी समय सीएम ने अधिकारियों को बात की और भाषण देते समय उन्होंने अवगत कराया कि 196 करोड़ रुपए सभी को जारी कर दी गई है। दीनदयाल रसोई सभी शहरों में शुरू होगी सीएम चौहान ने ऐलान किया कि अब हर शहर में दीनदयाल रसोई सभी शहरों में शुरू की जाएगी। इसमें पांच रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। चौहान ने कहा कि अभी काम की तलाश में आने वाले लोगों को खाने के लिए भटकना पड़ता है। उन्हें शहरों में आने के बाद रहने के लिए घर की व्यवस्था नहीं होती तो अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर बहुमंजिली इमारतों में उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा। पीएम आवास हितग्राहियों से सीएम ने लिया फीडबैक सीएम ने नलखेड़ा, धार, नरसिंहपुर के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही परिवारों से चर्चा की। नलखेड़ा की अंजली यादव और उनके परिवार से बात की। अजली ने सीएम की लाड़ली बहना योजना की तारीफ की तो उनकी पुत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ के बारे में बताया। सीएम ने हितग्राहियों से पीएम आवास योजना में राशि जारी करने के लिए अतिरिक्त पैसे मांगे जाने के बारे में भी सवाल किए। धार से विष्णु बारिया के परिवार और नरसिंहपुर के परिवार में मुखिया विधवा लता बाई और उनके दोनों बेटों से बात करते हुए मां का ध्यान रखने को कहा। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई घटना बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपचाररत प्रभावितों के शीघ्र स्वस - 30/12/2025
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के सुरक्षा विभाग और सिविल संभाग शक्तिभवन के द्वारा विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन जबलपुर के विभिन्न ब्लॉक में अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण देते हुए मॉकड्रि - 30/12/2025
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 में देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प के दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ने - 30/12/2025
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के समग्र कल्याण के लिये शिक्षा , रोजगार , अधोसंरचना - 30/12/2025
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य प्रदेश सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी स्वास्थ्य नीति का सशक्त उदाहरण है। गंभीर रूप से बीमार और आपातकालीन मरीजों को समय पर उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा रहा - 30/12/2025
Leave a Reply